Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

दिवाली और छठ के मौके पर 7 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, जानें ट्रेनों का पूरा शेड्यूल

Document Thumbnail

त्योहार के मद्देनजर बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे हर साल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता है। इसी कड़ी में PM गतिशक्ति योजना के बाद अब भारतीय रेलवे ने भी अपनी एक त्योहार स्पेशल ट्रेन का नाम गतिशक्ति स्पेशल सुपरफास्ट कर दिया है। ये गतिशक्ति स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच आनंद विहार टर्मिनल से पटना के बीच कुल 5 दिन चलेगी। ये ट्रेन पूरी तरह रिजर्व्ड ट्रेन होगी। 

आनंद विहार स्टेशन से चलने वाली गतिशक्ति स्पेशल सुपर फास्ट को 01684 नंबर दिया गया है। ये ट्रेन दिवाली से पहले और दिवाली के बाद तक के ट्रैफिक को देखते हुए निर्धारित की गई है, जिसके तहत इसके सिर्फ 5 फेरे ही तय किए गए हैं। ये ट्रेन 29, 31 अक्टूबर और  02, 05 और 07 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.10 बजे चल कर अगले दिन दोपहर 03.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

पटना से चलने वाली गतिशक्ति स्पेशल ट्रेन को 01683 नंबर दिया गया है। वापसी की ये ट्रेन 30 अक्टूबर, 01, 03, 06 और 08 नवंबर को पटना जंक्शन से शाम 05.45 बजे चल कर अगले दिन सुबह 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इकॉनमी एसी डिब्‍बों वाली ये स्‍पेशल ट्रेन मार्ग में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्शन और दानापुर स्‍टेशनों पर आते और जाते समय रुकेगी।

7 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा 

भारतीय रेलवे ने  दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए 7 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। उत्तर रेलवे की ओर से 7 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है। त्योहारों के लिए इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन दिल्‍ली-सहरसा, आनंद विहार-दरभंगा-भागलपुर और जम्‍मूतवी से कटिहार के बीच किया जाएगा। उत्तर रेलवे पहले ही अलग-अलग रूट पर 36 त्योहार स्पेशल रेलगाड़ियों को चलाने का ऐलान कर चुका है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.