Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

दर्दनाक हादसा: बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, 9 लोगों की मौके पर ही मौत, 27 से ज्यादा लोग घायल

देश में सड़क दुर्घटना (Road accident increased in india) लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना देश के अलग-अलग हिस्सों से सड़क हादसे की खबर सामने आती रहती है। ताजा मामला UP के बाराबंकी का है, जहां एक यात्री बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 27 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 5 को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। ये बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी। जानकारी के मुताबिक बस और ट्रक दोनों तेज रफ्तार में थे। तभी एक मवेशी के बीच में आ जाने से बैलेंस बिगड़ गया और दोनों की बीच टक्कर हो गई। हादसा किसान पथ रिंग रोड पर हुआ है। 


पुलिस के मुताबिक एक बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी। तभी सामने से एक ट्रक आ गया। ट्रक रेत से लदा हुआ था। वहीं बस में करीब 70 लोग यात्रा कर रहे थे। ट्रक और बस की टक्कर इतनी भयंकर थी कि मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली से बहराइच जा रही टूरिस्ट बस जैसे ही देवा कोतवाली क्षेत्र में किसान पथ पर बबुरी गांव के पास पहुंची, सामने से आ रहा एक ट्रक अचानक बेकाबू होकर उससे टकरा गया। बस और ट्रक को काटकर घायलों को निकाला जा रहा है। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्‍टरों ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया है। मरने वालों में रहमान (उम्र 42) के अलावा किसी अन्‍य यात्री की अभी तक शिनाख्‍त नहीं हो सकी है।

घायलों का नाम और पता

हादसे में यासमीन उम्र 28 (नंदीपुर थाना कैसरगंज बहराइच), शादाब उम्र 5 साल (नंदीपुर थाना कैसरगंज बहराइच), सिराज अहमद उम्र 45 (पट्टी थाना कैसरगंज बहराइच), सदील (उम्र 28) (एहतशाम पुर थाना कैसरगंज बहराइच), रहमत कंडेला (थाना कैसरगंज बहराइच), चंदू उम्र 55 (हजूर पुर बहराइच), लक्ष्मण चौहान उम्र 24 (लोनयन पुरवा नकटा थाना कटरा बाजार गोंडा) इतर उम्र 35 (पट्टी कैसरगंज बहराइच) प्रवेश उम्र 18 (लाला पुरवा थाना कैसरगंज बहराइच), अदनान उम्र 20 (बहराइच थाना हुजूरपुर बहराइच), जगत राम उम्र 21(फत्तापुर कला टिकैतनगर बाराबंकी), हामिद उम्र 21 (उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच), जरीन उम्र 5 (उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच),  शाहिदा उम्र 5 (उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच), आसिम (नागेश्वर नाथ मंदिर बाराबंकी) और विशाल पांडे उम्र 21(कटका थाना हुजूरपुर बहराइच) का नाम शामिल है। 

हादसे में ये भी हुए हैं घायल

इसी तरह अब्दुल हसन उम्र 35 (पुरैनी कैसरगंज बहराइच), तालुकदार उम्र 32 (हरवा टांडा थाना हुजूरपुर बहराइच), अलख राम उम्र 28 (बरगदी कोट थाना करनैलगंज गोंडा), अनंतराम उम्र 58 (निंदूरा थाना कटरा बाजार गोंडा), पवन कुमार उम्र 28 (कुर्मिन परवलिया थाना करनैलगंज गोंडा), शारदा उम्र 33 (खरगूपुर गोंडा) , तरुण कनौजिया (खरगूपुर गोंडा), मनीष कुमार उम्र 20 (जगतपुर कटरा बाजार गोंडा), राजेश कुमार कनौजिया उम्र 35 (खरगूपुर गोंडा) और राहुल उम्र 19 (धनराजपुर जरवल रोड बहराइच) भी हादसे में घायल हुए हैं।

जांच में जुटी पुलिस

 पुलिस ने बताया कि हादसे में 27 लोग घायल हो हुए हैं। इनमें कई लोग गंभीर रूप से भी घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और राहत-बचाव कार्य में जुट गई। मौके पर एक जेसीबी भी पहुंची। इसकी मदद से बस और ट्रक को अलग-अलग किया गया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस और ट्रक दोनों के परखच्चे उड़ गए। बस और का अगला हिस्सा पूरी तरह से कबाड़ बन चुका है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.