Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

संसदीय सचिव विनोद ने किया समाज का नाम रोशन करने वालों का सम्मान

महासमुंद। चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रीय समाज रायपुर राज का वार्षिक अधिवेशन बागबाहरा रोड स्थित शांत्रिबाई महाविद्यालय परिसर में हुआ। इस दौरान सामाजिक प्रकरणों की सुनवाई के साथ ही आवश्यक निर्णय लिए गए। वहीं समाज के प्रतिभाशाली विभूतियों का सम्मान भी किया गया। 


 शनिवार 25 सितंबर 2021 को चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रीय समाज रायपुर राज के वार्षिक अधिवेशन की शुरूआत हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में छग कृषक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि छग चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रीय समाज के अध्यक्ष अश्वनी चंद्राकर थे। अध्यक्षता चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रीय समाज रायपुर राज के अध्यक्ष वतन चंद्राकर ने की। सर्वप्रथम भगवान रामचंद्र की पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। बाद इसके न्याय कमेटी, शिक्षण कमेटी व ट्रस्ट कमेटी के आय-व्यय पर चर्चा के साथ ही अनुमोदन किया गया। 

इन्हें किया गया सम्मानित 

वहीं स्व भागीरथी चंद्राकर सहित कोरोनो से दिवंगत सामाजिकजनों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर सहित अतिथियों ने समाज का नाम रोशन करने वाले संदीप चंद्राकर, सोमी चंद्राकर, युगल चंद्राकर, दुर्गा चंद्राकर, जितेंद्र चंद्राकर, प्रज्ञा चंद्राकर, महावीर चंद्राकर, सुरेंद्र चंद्राकर, मोनिका चंद्राकर, सुरेखा चंद्राकर, निक्की चंद्राकर, दीक्षा चंद्राकर, मोहन चंद्राकर, शोभा चंद्राकर, सुनीता चंद्राकर, नमन चंद्राकर, स्वप्निल चंद्राकर, ओमप्रकाश चंद्राकर, अंकित चंद्राकर, सीमा चंद्राकर, गरिमा चंद्राकर, अरविंद चंद्राकर, वीणू चंद्राकर, रोशनी चंद्राकर, रानू चंद्राकर को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम  में ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर, नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चंद्राकर, वीरेंद्र चंद्राकर, दाउलाल चंद्राकर, चंद्रहास चंद्राकर, अमर चंद्राकर, अलका चंद्राकर, अरूण चंद्राकर, कुणाल चंद्राकर, निधि लोकेश चंद्राकर, सावित्री चंद्राकर, नुकेश चंद्राकर, नरेश चंद्राकर, देवेन्द्र चंद्राकर, ईश्वर चंद्राकर, प्रभात चंद्राकर, शंकर चंद्राकर, तारा चंद्राकर, चमन चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, पुष्कर चंद्राकर, चुड़ामणी चंद्राकर, स्वाती चंद्राकर, अनिल चंद्राकर  उपस्थित थे।

केंद्रीय महाधिवेशन में शामिल होंगे सीएम भूपेश 

 बागबाहरा रोड महासमुन्द स्थित शांत्रिबाई महाविद्यालय परिसर छग स्कूल में आयोजित चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रीय समाज रायपुर राज के केंद्रीय महाधिवेशन में 26 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। संसदीय सचिव व विधायक विनोद चंद्राकर ने बताया कि सीएम भूपेश बघेल के आगमन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री  बघेल 26 सितंबर को मचेवा हेलीपेड पहुंचेंगे। जहां से बरोंडा चौक तक विभिन्न समाज के पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.