Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

राष्ट्रीय मल्लखम्भ प्रतियोगिता में शामिल होंगे प्रदेश के 48 बच्चे, 25 से 30 सितंबर तक उज्जैन में आयोजित होगी प्रतियोगिता

कोरोना महामारी के वजह से बहुत सारे राष्ट्रीय प्रतियोगिता बाधित हो गई थी। भारत सरकार ने मध्यप्रदेश के उज्जैन में मल्लखम्भ राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित करने का फैसला किया है।  यह प्रतियोगिता इस महीने की 25 से 30 तारीख तक आायोजित होगी। मल्लखम्भ के जूनियर, सीनियर सब जूनियर बालक और बालिकाओं का प्रतियोगिता तय हो चुकी है। 


नारायणपुर जिला के मल्लखम्भ खिलाड़ियों का चयन हो चुका है। पूरे छत्तीसगढ़ से 48 बच्चें और 5 कोच मैनेजर को मिलाकर 54 लोगों का जाना है। 48 खिलाड़ियों में से 30 बेहतरीन खिलाड़ी नारायणपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे और राष्ट्रीय मल्लखम्भ चौंपियनशिप में अपना प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। इन बच्चों में कुछ बच्चे ओरछा, पोटोकेबिन, रामकृश्ण मिषन, बालक स्कूल, गर्ल्स स्कूल, कस्तूरबा बालिका स्कूल, विष्वदीप्ति स्कूल के बच्चे शामिल है। इन बच्चों को कलेक्टर ने बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई है।

इनका हुआ चयन

राष्ट्रीय मल्लखम्भ प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चों में अंडर 12 बालक टीम में यशीम कुमार यादव, वकेश मंडावी, अंडर 12 गर्ल्स टीम में सोनम पैकरा, नंदनी पोटाई, राजबती नुरेटी और डिंपल कावडे शामिल है। इसी तरह अंडार 14 बालक वर्ग में मनु ध्रवु, मोनू नेताम, राकेश वड़दा, राजेश कोर्राम, मंगडू पोडियाम, अंडर 14 बालिका वर्ग में सरिता पोयाम, मोनिका पोटाई, दुर्गेश्वरी पोटाई, पूजा गोटा, सीमा जुर्री शामिल है। वहीं अंडर 16 बालिका वर्ग में सनताय पोटाई, जयंती कचलाम, अनिता कोर्राम, और हिमांशी नेताम है। इसी प्रकार अंडर 18 बालक वर्ग में संतोश सोरी, श्याम लाल पोटाई, अयतू कोरार्म, राजेश सलाम, फूलसिंग सलाम शामिल होंगे। वहीं 18 साल से ज्यादा उम्र के वर्ग में रवि शंकर कोवाची, प्रदीप नुरेटी, फूलसिंग सलाम, नरेंद्र गोटा आौर राजू कोर्राम शामिल होंगे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.