Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

रिपोर्ट: कोरोना काल में बढ़े खुदकुशी के मामले, इस राज्य का नाम सबसे ऊपर

देश में आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। वहीं कोरोना काल में झारखंड में खुदकुशी के मामले में इजाफा हुआ है। इसका खुलासा झारखंड सरकार की ओर से NCRB को भेजी गई रिपोर्ट से हुआ है।  NCRB को भेजे गए आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में कोरोना काल में आम दिनों की तुलना में खुदकुशी के मामले डेढ़ गुना बढ़ गए हैं। झारखंड में कोरोना संक्रमण काल के दौरान आत्महत्या की घटनाओं में अप्रत्याशित इजाफा हुआ है। राज्य पुलिस के स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (SCRB) की ओर से केंद्र सरकार के गृह विभाग के अंतर्गत काम करने वाले नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ( NCRB) को भेजी गई रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। 


राज्य सरकार की ओर से भेजे गए आंकड़ों के मुताबिक 2019 में जब परिस्थितियां सामान्य थीं तब राज्य में खुदकुशी की 1646 घटनाएं हुई थीं, लेकिन 2020 में कोरोना काल के दौरान खुदकुशी करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई। कोरोना से उपजी परिस्थितयों में राज्यभर में कुल 2145 लोगों ने मौत को गले लगाया, जो बीते साल के मुकाबले 499 ज्यादा है।  NCRB के आंकड़ों के मुताबिक 2145 लोगों में सबसे ज्यादा 1237 लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी की तो 419 लोगों ने जहर खा लिया। जहर खाकर जान देने वालों में 326 लोग ऐसे थे, जिन्होंने कीटनाशक खाकर जान दिया तो 93 लोगों ने दूसरी तरह के जहर का खुदकुशी के लिए इस्तेमाल किया।

आंकड़ों पर एक नजर

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 106 लोगों ने नींद की गोलियां खाकर जान दी। तालाब, डैम, नदियों में डूबकर जान देने वालों की संख्या 180 है, जबकि खुद को आग लगा कर 47 लोगों ने अपनी जान ली। वहीं 16 लोगों ने खुद को गोली मार कर खुदकुशी की। खुद को चोटिल कर 11 लोगों ने जान दी। वहीं चलती हुई ट्रेन या वाहन के सामने आकर 40, जबकि बिल्डिंग से कूद कर 3 और ट्रेन या बस से छलांग लगाकर 58 लोगों ने मौत को गले लगाया। बिजली का तार छूकर 27 लोगों ने खुदकुशी की है।  

साल 2019 में इतने लोगों ने की आत्महत्या

साल 2019 के आंकड़ों के मुताबिक 1646 खुदकुशी करने वालों में 1066 पुरुष, जबकि 580 महिलाएं थीं। पुरुषों में 14 साल से कम उम्र के 20, 14 से 18 साल की उम्र के 205 और 18 से 30 की उम्र के 351 युवाओं ने खुदकुशी की थी, वहीं 30 से 45 की उम्र सीमा के 315, जबकि 45 से 60 की उम्र सीमा के 149 व 60 से अधिक उम्र के 26 पुरुषों ने खुदकुशी की थी।महिलाओं में 14 से कम उम्र के 27, 14 से 18 उम्र सीमा के 113, 18 से 30 की उम्र सीमा के 243, 30 से 45 उम्र सीमा के 147, 45 से 60 के उम्रसीमा के 44 व 60 से अधिक के उम्र के 6 महिलाओं ने खुदकुशी की थी।

आत्महत्या के मामलों में 10 फीसदी की गिरावट

बता दें कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कृषि क्षेत्र में आत्महत्याओं में चार वर्षों में लगातार गिरावट आई है। NCRB द्वारा एक्सीडेंटल डेथ्स एंड सुसाइड्स पर जारी आंकड़ों का एक तुलनात्मक अध्ययन बताता है कि कृषि क्षेत्र में आत्महत्याओं में 10 फीसदी की गिरावट आई है। वर्ष 2016 में जहां 11,379 किसानों की मौत हुई थी, वहीं, 2019 में यह घटकर 10,281 रह गई है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.