किसानों को उच्च क्वालिटी के उर्वरक और कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उर्वरक विक्रेता प्रतिष्ठानों की नियमित रूप से जांच-पड़ताल की जा रही है। कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में SDM गौतम चंद पाटिल और कृषि विभाग के उर्वरक निरीक्षक एस.के. नाग सहित विभागीय दल द्वारा जिले के दवा, बीज-उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कोंडागांव उन्नत कृषि केंद्र, हर्ष कृषि सेवा केंद्र उमरकोट रोड, प्रकाश ट्रेडर्स के यहां उर्वरकों के भंडारण और विक्रय दस्तावेजों में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया गया है। सानवी ट्रेडर्स के यहां निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी का मामला पकड़ में आने पर 21 दिन के लिए भंडारण और विक्रय प्रतिबंधित कर दिया गया है।
1400 रूपये में किसानों को बेच रहा था खाद
बता दें कि 2 अगस्त को भी कोंडागांव के बहीगांव स्थित रमेश कृषि सेवा केंद्र में DAP खाद ज्यादा कीमतों पर बेचे जाने के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर तहसीलदार आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में कृषि विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने केंद्र की आकस्मिक जांच की। जिसमें पाया गया कि संचालक द्वारा 1200 रूपये में प्राप्त होने वाली DAP खाद को 1400 रूपये में किसानों को बेचा जा रहा था।
जिले में लगातार हो रही कार्रवाई
बता दें कि टीम ने पहले कृषक के रूप में विभागीय कर्मचारी को DAP खरीदी के लिए भेजा था। जिस पर ज्यादा दाम पर खाद बेचने की पुष्टि होने पर दल ने दबिश देते हुए संचालक पर कार्रवाई की। इसके बाद दल ने दुकान पर तालाबंदी करते हुए संचालक के खिलाफ प्रकरण बनाकर कार्रवाई करने के लिए कार्यालय को प्रतिवेदन दे दिया है। इस दल में तहसीलदार सहित राजस्व निरीक्षक ईश्वर नाग, थामसिंह ठाकुर, कृषि विस्तार अधिकारी नवलराम मरकाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बता दें कि उर्वरकों के भंडारण और विक्रय दस्तावेजों में अनियमितता पाए जाने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।