Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महासमुंद में कोरोना ब्रेक!, एक हफ्ते से लगातार कोरोना जांच में एक भी पॉजिटिव नहीं

महासमुंद जिले में कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह से दम तोड़ती नजर आ रही है। मई महीने के दूसरे पखवाड़े से कोरोना संक्रमण में गिरावट देखी गई। जिले में रविवार को भी 616  लोगों की रेंडमली कोरोना जांच की गई, जिसमें एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला। बीते एक हफ्ते में  6797 लोगों की कोविड के तीनों श्रेणियों RT-PCR, ट्रूनेट और एंटीजन से कोविड टेस्टिंग की गई, जिसमें सभी की जांच रिपोर्ट शून्य आई यानि एक भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई।


वहीं 20 अगस्त से 22 अगस्त तीन दिनों की बात करें इस दौरान भी 2307 लोगों की जांच की गई 22 तारीख को सिर्फ 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। यानि 10 दिन में 9104 लोगों की जांच हुई,  जिसमें सिर्फ 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यह सब जिला प्रशासन की बेहतर रणनीति,स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी  कार्यकर्ताओं, मितानिनों की कड़ी मेहनत, जनप्रतिनिधियों,  पंच, सरपंच और जनता के बेहतर तालमेल के कारण संभव हुआ। आज की तारीख में जिले में एक भी कोविड एक्टिव केस नहीं है। रविवार को 3 कोविड मरीज स्वस्थ्य होकर सुरक्षित अपने घर गए।

धमतरी में अब तक 26 हजार 475 मरीज स्वस्थ

अब तक धमतरी जिले में कोविड 19 वायरस से प्रभावित हुए 26 हजार 475 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के.तुर्रे के मुताबिक जिले में कुल तीन लाख 29 हजार 707 लोगों का सैंपल जांच किया गया, जिनमें से कुल 27 हजार 54 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई। इनमें से जहां 26 हजार 475 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या जिले में 12 है। 

एक भी नया मामला नहीं आया सामने  

बताया गया है कि कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए जिले में RT-PCR से 56 हजार 627, ट्रूनेट से 41 हजार 357 और रैपिड एंटीजन कीट से दो लाख 31 हजार 728 लोगों का सैंपल जांच किया गया। इस तरह कुल तीन लाख 29 हजार 707 लोगों का सैंपल जांच किया गया है। यह भी बताया गया है कि 29 अगस्त की स्थिति में कोविड 19 का एक नया मामला सामने नहीं आया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.