Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

ACB पावर प्लांट में बड़ा हादसा, गर्म कोयले और राख की चपेट में आने से 3 मजदूरों की मौत

कोरबा के दीपका स्थित रतिजा पावर प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, यहां प्लांट से निकलने वाले कोयले की राख के लोडिंग पॉइंट पर लगे हाइड्रा के पास गर्म कोयला और राख बिखर गया। इस दौरान यहां काम कर रहे 3 मजदूर इसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। 



कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन लाल राठौर ने बताया कि 4 अगस्त को रतिजा गांव में एक निजी संयंत्र ACB पावर प्लांट के करीब सड़क के गड्ढों को भरने के लिए संयंत्र के कर्मचारी और मजदूरों को वहां भेजा गया था। उन्होंने बताया कि संयंत्र के करीब ही भारी मात्रा में कोयला होने और उसमें आग लगे होने की जानकारी थी। जब गर्म कोयला और राख को लोडर मशीन के माध्यम से वाहन में भरा जा रहा था तब मशीन से भारी मात्रा में कोयला और राख कर्मचारी, मजदूर और वाहन चालक के ऊपर गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गए थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। जहां पहुंचते ही मजदूरों को पहले कोरबा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए मजदूरों को रायपुर रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर स्थानीय मजदूरों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। मजदूर पावर प्लांट के संचालकों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। मृतकों की पहचान हाइवा ड्राइवर जसीम अंसारी ( उम्र 24), निजी पावर प्लांट के कर्मचारी शिव कुमार सोनी ( उम्र 40) और मजदूर महेंद्र प्रसाद पांडे ( उम्र 43) के रूप में हुई है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.