मुंबई में पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट (Sex Racket Busted) का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में टॉप की मॉडल और एक्ट्रेस को पकड़ा गया है। इनमें से एक टॉप की मॉडल है और कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं और दूसरी एक्ट्रेस है जिसने टीवी सीरियलों में काम किया है। ये मॉडल और अभिनेत्री दो घंटे के दो लाख रुपए चार्ज किया करती थीं। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने इन्हें जुहू के एक 5 स्टार होटल से पकड़ा है। इन मॉडल और अभिनेत्री को मुंबई पुलिस ने अरेस्ट नहीं किया है बल्कि इन्हें सेक्स रैकेट के चंगुल से रेस्क्यू करने की बात कही है। अभिनेत्री और मॉडल की बजाए रैकेट चलाने वाली महिला दलाल को अरेस्ट किया गया है।
गिरफ्तार होने के बाद पूछताछ में ईशा खान ने बताया कि वे इस सेक्स रैकेट को बीते कई सालों से चला रही है। वह दो घंटे का दो लाख रुपए चार्ज किया करती थी। इसमें 50 हजार रुपए वह अपना कमीशन रखा करती थी और बाकी के डेढ़ लाख रुपए संबंधित मॉडल और ऐक्ट्रेस को दे दिया करती थी। पूछताछ में मॉडल और अभिनेत्री ने बताया कि कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से शूटिंग बंद दी, काम नहीं मिल रहा था। इसलिए वे सेक्स रैकेट से जुड़ गईं।
इन तरह ग्राहकों से संपर्क करती थी ईशा
यह रैकेट कुछ इस तरह से चला करता था, जिसमें ईशा खान ग्राहकों से संपर्क किया करती थी। वह ग्राहकों से मॉडल,अभिनेत्रियों और कॉल गर्ल्स के प्रोफाइल और फोटोग्राफ्स शेयर करती थी। ग्राहक जिसे पसंद कर लेते थे उनके साथ रेट, डेट और टाइम फिक्स कर लिया जाता था। फिर जुहू जैसे पॉश इलाकों में स्थित होटलों में कमरे बुक करवा दिए जाते थे। मॉडल को उस कमरे में भेज दिया जाता था। दो घंटे के लिए दो लाख रुपए वसूल किए जाते थे।
दो घंटे के दो लाख
मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने फर्जी ग्राहक बन कर ईशा खान से संपर्क किया। ईशा खान से कहा कि उन्हें और उनके एक दोस्त को टॉप मॉडल्स चाहिए। इसके बाद ईशा खान ने कई फोटो वाट्सअप पर भेजे। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने दो लड़कियों के फोटो सेलेक्ट किए। इनमें से एक ने कई विज्ञापनों में काम किया है और दूसरी ने कई टीवी सीरियलों में काम किया है। ईशा खान ने प्रति लड़की का दो घंटे का दो लाख रुपए में सौदा फिक्स किया। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने सौदे के लिए हां कर दी।
20 अगस्त को 3 आरोपी गिरफ्तार
जुहू का होटल भी बुक करा दिया गया। गुरुवार रात जैसे ही महिला दलाल और मॉडल व अभिनेत्री होटल के बाहर पहुंचे। क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया। वैसे यह पहली बार नहीं है जब ऐक्ट्रेस से जुड़े किसी वैश्यावृति रैकेट का भंडाफोड़ हुआ हो। इससे पहले भी एक एक्ट्रेस पर आरोप लगा था और उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी। वहीं 20 अगस्त को उत्तर प्रदेश की कासगंज पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पति-पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीसरा आरोपी किन्नर था। उसके घर से जयपुर की रहने वाली नाबालिग लड़की मिली थी। पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।