Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

काम की खबर: इन आसान तरीके से करें बचत, नहीं होगी पैसों की कमी

बदलते वक्त के साथ ही महंगाई भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोग बचत नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन आज हम कुछ तरीका बताने जा रहे हैं, जिसको अपनाकर आप बचत कर सकते हैं। बचत एक तरह से कमाई है। क्योंकि जो पैसे हम बचाते है वो हमारी कमाई में जुड़ जाएगा।  इसीलिए वॉरेन बफेट से लेकर माइक्रोसॉफ्ट भी इस बात पर जोर देते हैं। कई स्टडी में पता चला है कि लोग अक्सर आवेश में या जल्दीबाजी में फिजूल खर्च कर बैठते हैं। लेकिन फिजूलखर्ची करने से बचा जा सकता है। फिजूलखर्ची कुल खर्च का एक-तिहाई हिस्सा तक होती है। वहीं जो लोग झटके में पैसे उड़ाते हैं उन्हें 'कंपल्सिव बायर' की संज्ञा दी गई है।  




कंपल्सिव बायर का सीधा मतलब है जो लोग बिना सिर-पैर का फैसला लेते हैं और बिना आगा-पीछा सोचे कुछ भी खरीद लेते हैं। मान लीजिए कोई व्यक्ति किसी मेगास्टोर में खरीदारी कर रहा है। इसी बीच उसे कोई ऐसा सामान दिखता है जिस पर उसका मन ललच जाता है। उस वक्त बजट की कमी से वह रुक जाता है, उस सामान को नहीं खरीदता, लेकिन अगली बार जैसे ही स्टोर पहुंचता है, सबसे पहले उसी सामान को खरीदता है। खरीद के बाद वह व्यक्ति सोचता है कि इस पर कितने रुपये उड़ा दिए और क्या वह सामान उतनी कीमत को डिजर्व करता है? लेकिन अब क्या फायदा जब जेब से नोट निकल गया हो। या कार्ड स्वैप हो गया हो। तो आज हम ऐसे ही  बचव के कुछ तरीके बता रहे हैं, जिसको अपना कर आप सेंविग कर सकते हैं।  


सेंविग करने के लिए बाहर खाने से बचें


अगर आपको सेंविग करनी है तो बाहर के खाने से बचना होगा। क्योंकि बाहर में छोटे से दुकान से लेकर बड़े रेस्टोरेंट में खाने की कीमत काफी ज्यादा रहती है। वहीं कोरोना काल में आपको बाहर का खाना खाने से  बचना चाहिए। क्योंकि अभी सबकी हालात ठीक नहीं है। दूसरी बात यह है कि अभी कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में बाहर का खाना और जाना दोनों खतरे से खाली नहीं है। हालांकि मन करने पर कभी-कभार बाहर जा सकते हैं। ऐसा भी नहीं है कि रेस्टोरेंट का खाना घर में बने खाने से ज्यादा हेल्दी और चटकदार होता है।  अगर किसी दिन आप बाहर जा भी रहे हैं तो इतना जरूर करें कि वैसे रेस्टोरेंट देखें जहां ऑफर चल रहा हो। इससे आपके कुछ पैसे आसानी से बच जाएंगे।


सोच-समझकर किराना खरीदारी से बच सकते हैं पैसे

 

अगर सेंविग करना है तो सबसे पहले आपको किराना सामानों की लिस्ट बनानी होगी। वहीं लिस्ट बनाने के बाद जब आप किराना दुकान जाएं तो लिस्ट में लिखे हुए मात्रा के हिसाब से ही सामान खरीदें।  दूसरा आसान तरीका यह है कि आप हफ्ते या महीने के खर्च का प्लान बनाएं और उसी हिसाब से आटा, चावल, दाल, तेल और अन्य सामानों की खरीदारी करें। अगर इस बीच कुछ कम पड़ जाए तो आप दोबारा खरीद सकते हैं क्योंकि जरूरत के हिसाब से खर्च करने पर आपके पास पैसे बच जाएंगे। 


बिल और कर्ज समय से चुकाने से बचेंगे पैसे

 

वैसे तो कर्जखोरी अच्छी बात नहीं है, लेकिन ज्यादा जरूरत पड़ने पर कई बार हमें कर्ज लेना ही पड़ता है। अगर आपने भी कर्ज लिया है तो इस ज्यादा से ज्यादा चुकाने की कोशिश करें ताकि वो कर्ज जल्द से जल्द चुक जाए और ब्याज भी ना बढ़ें। कर्ज हमेशा लोगों का खर्च बढ़ाता है। इसी तरह क्रेडिट कार्ड, बिजली-पानी का बिल समय पर भरते रहें। वहीं आपकी भी एक साथ बिल भरने वाली आदत है तो इस जल्द से जल्द छोड़ दे। क्योंकि बाद में एक का डेढ़ देना पड़ेगा और एक साथ देने से खर्च भी ज्यादा लगेगा।


होम लोन लेने वाले लोग इस बात का रखें ध्यान


सभी लोगों को अपना घर प्रिय है।  ऐसे में होम लोन जरूरी चीज है, लेकिन उससे भी जरूरी है उसकी EMI समय पर चुकाना। EMI का पैसा अपने बिगड़ैल या शाही खर्चे पर न उड़ाएं। इसका खामियाजा भारी पड़ सकता है। क्योंकि EMI तो हर महीने आपको चुकाना ही पड़ेगा।  इस जुगाड़ में भी रहें कि प्रीपेमेंट कर कर्ज के जंजाल से कैसे निकल सकते हैं। प्रीपेमेंट का मतलब 20 साल के कर्ज को 10 साल में कैसे चुकाना है। अगर यह काम कर लेते हैं तो आप होम लोन का आधा पैसा आसानी से बचा लेंगे। होम लोन ब्याज के साथ जुड़ कर दुगना हो जाता है। अगर ब्याज बच जाए तो क्या बुरा होगा।


TV के पैक का घटाएं खर्च 


आज कल के भाग दौड़ भरी जिन्दगी में हम कम फ्री रहते हैं, लेकिन फ्री होने के बाद TV देखने का सोचकर हम 500 से 1000 का रिचार्ज कर देते हैं, लेकिन TV कई दिनों तक चालू ही नहीं कर पाते। वहीं घर में टीवी देखने वाली पत्नी या कोई और बचता है तो पता करें कि उनके लिए कितना चैनल जरूरी है। पात चलेगा कि 'सास-बहु' को छोड़ दें तो लगभग अधिकांश चैनल बेकार जा रहे हैं। इधर, चैनल बेकार जा रहे हैं, लेकिन उधर डिश या टाटा स्काई का झोली भर रहा है। इससे बचने के लिए जो देखने लायक हो, उसे ही पैक में शामिल करें और अपने TV रिचार्ज के खर्च को कम करें।


जल्द ही अपनाएं यह तरीके


इन उपायों को अपनाकर आप अपनी सैलरी का 20% तो बचा ही सकते हैं। जो आगे चलकर आपका ही काम आएगा और आपके पास छोड़ बहुत पैसा हमेशा रहेगा। इन सब को अपनाकर हम अपनी फिजूलखर्ची को कमकर सेंविग कर सकते हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.