Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

युवाओं के लिए 24 और 26 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 232 पदों पर होगी भर्ती

रायपुर जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक 24 जुलाई शनिवार को रोजगार कार्यालय  पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर. जी.ई. रोड, रायपुर में प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जा रहा है। 



प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक बाव्या हेल्थ सर्विस प्रा.लि. और उमादेवी बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था, रायपुर द्वारा लैब टेक्निशियन (DMLT उत्तीर्ण)  कम्प्यूटर ऑपरेटर (PGDCA के साथ हिन्दी टायपिंग उत्तीर्ण) और फील्ड सुपरवाइजर (स्नातक-स्नातकोत्तर उपाधि कृषि संकाय में उत्तीर्ण) के कुल 20 पदों पर अधिकतम 12,000 रूपये प्रतिमाह वेतनमान पर योग्य अन्यर्थियों की भर्ती की जानी है। 


 11.00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक रहना होगा उपस्थित


इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि 24 जुलाई को अपनी शैक्षणिक और तकनीकी शिक्षा सहित अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रतियों के साथ सुबह 11.00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक अपनी उपस्थिति देंवे। आवेदक सोशल डिस्टेटिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैंप में सम्मिलित होंगे।


 212 पदों के लिए भर्ती 


वहीं  छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 26 जुलाई यानी सोमवार को रायपुर जिला रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। उप संचालक रोजगार ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक अलर्ट SGS प्रा. लिमिटेड रायपुर द्वारा मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, असिस्टेंट सुपरवाइजर, सिक्यूरिटी गार्ड, एजेंट, कारपेंटर (फर्नीचर कार्य) और कारपेंटर हेल्पर  के 212 पदों पर भर्ती निकाली है।


6,500 से 12,000 रूपए वेतनमान 


इसके लिए न्यूनतम 8वीं, स्नातक और स्नातकोत्तर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती वेतनमान 6,500 से 12,000 रूपए प्रतिमाह की दर पर दी जाएगी। इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक आवेदक 26 जुलाई को अपनी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रतियों के साथ प्लेसमेंट कैंप आ जाए। आवेदक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैंप में शामिल होंगे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.