Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

आमाबेड़ा में लगा जनचौपाल, शिविर में प्राप्त हुए 111 आवेदन

कांकेर के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनूप नाग, जिले के कलेक्टर चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा और जिला स्तरीय अधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नक्सल प्रभावित क्षेत्र आमाबेड़ा में बुधवार को जनचौपाल आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों की समस्या सुनी गई। शिविर में 111 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके निराकरण के लिए कार्रवाई की गई। इस अवसर पर विधायक अनूप नाग ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए आमाबेड़ा में जन चौपाल आयोजित किया गया है, जिसमें जिले के कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और विकासखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। आप अपनी समस्या को रखें, जिनका निरकारण करने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि आमाबेड़ा से कांकेर और अंतागढ़ से आमाबेड़ा तक सड़क निर्माण कार्य को गति प्रदान किया जाएगा। 



क्षेत्र के निवासियों की बैकिंग समस्या को हल करने के लिए आमाबेड़ा में ग्रामीण बैंक खोलने का गंभीर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में  पेय जल की समस्या को हल करने के लिए उनके द्वारा 33  नलकूप खनन कराया गया है। इसके अलावा 17 नग पानी टैंकर भी सुदूर के गांवों में उपलब्ध कराए गए हैं। 16 नए आंगनबाड़ी भवन बनाए गए हैं। इसके अलावा 30 नए आंगनबाड़ी भी स्वीकृत किया गया है। 08 सीसी रोड और 04 रंगमंच, 04 सामुदायिक भवन बनाए गए हैं। साथ ही 04  वाटर कुलर भी उपलब्ध कराया गया है। स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष और आहाता निर्माण किया गया है। इस प्रकार आमाबेड़ा क्षेत्र में लगभग 02 करोड़ 40 लाख 03 हजार रूपये के निर्माण कार्य कराए गए हैं। 


किसानों को बीज का वितरण


ग्रामीणों की मांग पर उनके द्वारा आमाबेड़ा और बडेतेवड़ा में हाई मास्क लाइट लगाने, आमाबेड़ा में स्वागत द्वार लगाने, ग्राम पंचायत अर्रा में सामुदायिक भवन का निर्माण कराने और मातला  में पानी टंकी और सामुदायिक भवन का निर्माण कराने की घोषणा की गई। जन चौपाल कार्यक्रम में विधायक अनूप नाग द्वारा क्षेत्र के किसानों को कृषि उपकरण और बीज वितरित किया गया। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के गोद भराई कार्यक्रम में भी शामिल हुए। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुभद्र सलाम ने कहा कि क्षेत्रीय समस्याओं को हल करने के लिए आमाबेड़ा में जन चौपाल आयोजित किया गया है। आप बिना संकोच के अपनी समस्या रखे, जिनके नियमानुसार  निराकरण का प्रयास किया जाएगा।


आमाबेड़ा में बैंक खोलने की कोशिश


कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि आमाबेड़ा से कांकेर और अंतागढ़ से आमाबेड़ा मार्ग के निर्माण काम को पूरा कराने के लिए जिला प्रशासन गंभीर है। क्षेत्र में 100% संस्थागत प्रसव और टीकाकरण कार्य हो, ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसके लिए जिला प्रशासन स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र को भी सुदृढ़ किया जाएगा। क्षेत्र के विकास के लिए शासन-प्रशासन प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में इस अंचल में सड़क सहित निर्माण कार्यों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आमाबेड़ा में बैंक खोलने का प्रयास किया जा रहा है। 


जनचौपाल में ये रहे उपस्थित


जन चौपाल को जनपद पंचायत अंतागढ़ के अध्यक्ष बद्रीनाथ गावड़े, उपाध्यक्ष भवन जैन, जिला पंचायत सदस्य श्यामा पट्टावी के अलावा किशोर मरकाम, मुकेश ठक्कर, दुर्गेश ठाकुर, सहदेव गोटा, रमेश मण्डावी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दिलीप बघेल, सरपंच लोकेश बघेल, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वास कुमार, तहसीलदार लोमेश मिरी, नायब तहसीलदार विरेंद्र नेताम सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


 घटगांव के पहाड़ी कोरवा मोहल्ला में लगेगा जनचौपाल

 

बलरामपुर में प्रशासनिक कसावट और जनसामान्य से संबंधित मामले जैसे राजस्व, राशन कार्ड सहित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर आयोजित कर लोगों को लाभांवित किया जा रहा है। साथ ही हर सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जनदर्शन के लिए कार्यालय में उपस्थित रहकर आमजनों की समस्या को निराकरण कर रहे हैं। इसी कड़ी में विकासखंड राजपुर के ग्राम पंचायत घटगांव के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा मोहल्ला में 23 जुलाई को जनचौपाल का आयोजित कर पेंशन, राशन और राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। जनपद पंचायत राजपुर के CEO यशपाल ने जानकारी दी है कि जनचौपाल में निकटवर्ती ग्राम पंचायत आरा में राशन कार्ड को लेकर आ रही समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निराकृत किया जायेगा। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मिलकर तैयारियों का जायजा भी लिया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.