Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में वन विभाग की ओर से किया जा रहा 1 करोड़ पौधे का रोपण, आप भी निभाएं अपनी जिम्मेदारी

वन विभाग द्वारा राज्य में चालू वर्ष 2021-22 के दौरान विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 99 लाख 45 हजार पौधों का रोपण किया जा रहा है। इसका रोपण 13 हजार 905 हेक्टेयर रकबा में होगा। इसमें विभाग द्वारा रोपण का काम तेजी से जारी है। वन मंत्री अकबर ने वर्तमान में पौधारोपण के कार्य को प्राथमिकता देते हुए गति के साथ पूरी करने के निर्देश दिए हैं। 





इस संबंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि इनमें वन विभाग द्वारा RDF योजना के अंतर्गत 4 हजार 408 हेक्टेयर रकबा में 44 लाख 74 हजार और RDBF योजना के अंतर्गत 460 हेक्टेयर रकबा में 1 लाख 84 हजार पौधों का रोपण किया जा रहा है। इसी तरह ग्राम वन समितियों के माध्यम से 100 हेक्टेयर रकबा में 4 हजार औषधीय पौधों, अतिक्रमण व्यवस्थापन के बदले पौधारोपण कार्यक्रम में 30 हेक्टेयर रकबा में 35 हजार, पथ रोपण योजना के तहत 28 हेक्टेयर रकबा में 28 हजार, नदी तट रोपण के अंतर्गत 102 हेक्टेयर रकबा में एक लाख 12 हजार और पर्यावरण वानिकी कार्यक्रम के तहत 3 हेक्टेयर रकबा में 3 हजार पौधों का रोपण जारी है। 





इनमें कैंपा के तहत 4 हजार 407 हेक्टेयर रकबा में 41 लाख 68 हजार, मनरेगा के अंतर्गत 4 हजार 316 हेक्टेयर रकबा में 6 लाख, हरियर कोष कार्यक्रम के अंतर्गत 47 हेक्टेयर रकबा में 47 हजार और अन्य योजनाओं के अंतर्गत 350 हेक्टेयर रकबा में 2 लाख 92 हजार पौधों का रोपण जारी है। इनमें वनवृत्त बिलासपुर के अंतर्गत 2 हजार 980 हेक्टेयर रकबा में 22 लाख 84 हजार पौधों का रोपण किया जा रहा है। इसी तरह दुर्ग वन वृत्त के अंतर्गत 3 हजार 37 हेक्टेयर रकबा में 3 लाख 26 हजार और जगदलपुर वन वृत्त के अंतर्गत एक हजार 11 हेक्टेयर रकबा में 9 लाख 26 हजार पौधों का रोपण जारी है। 


51 लाख 90 हजार पौधों का रोपण


इसके अलावा कांकेर वन वृत्त के अंतर्गत 535 हेक्टेयर रकबा में 4 लाख 26 हजार, रायपुर वनवृत्त के अंतर्गत 934 हेक्टेयर रकबा में 7 लाख 93 हजार और सरगुजा वनवृत्त के अंतर्गत 5 हजार 408 हेक्टेयर रकबा में 51 लाख 90 हजार पौधों का रोपण किया जा रहा है।


कलेक्टर ने लोगों से की पौधारोपण की अपील 


राजनांदगांव कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने सभी लोगों से पौधारोपण करने की अपील की है। उन्होंने सभी लोगों से आव्हान करते हुए कहा है कि पौधारोपण अभियान में शामिल होकर पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन में अपनी भागीदारी निभाएं। शुद्ध वायु जीवन के लिए अपरिहार्य है, इसकी महत्ता को समझते हुए आइए हम सब पौधरोपण का संकल्प लें। 


70 एकड़ जमीन में पौधा लगाने का लक्ष्य


हरी भरी धरती से जैवविविधता कायम है, वहीं प्रकृति के संरक्षण से पर्यावरण संतुलन बना रहेगा। गांव के साथ ही शहरों में भी सघन पौधारोपण की जरूरत है। पौधारोपण के साथ ही पौधे की सुरक्षा का ध्यान रखने की जरूरत है। गौरतलब है कि जिले में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत 70 एकड़ भूमि पर पौधे लगाए जा रहे हैं। वहीं इसके अलावा दूसरी जगहों पर भी जिले में पौधारोपण किया जाएगा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.