देश में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि इसके खिलाफ कार्रवाई भी तेजी से हो रही है। इसी बीच कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने 5 किलो 158 ग्राम प्रतिबंधित ड्रग्स के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। STF के मुताबिक जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये है। STF ने एक खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दुबराजपुर के तस्कर को कोलकाता में गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम तापस रॉय है। फिलहाल पुलिस ड्रग्स की तस्करी कहां की जा रही थी? गिरफ्तार आरोपी का संबंध किन-किन लोगों के साथ है? जैसे बातों की जांच कर रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसे पुलिस हिरासत में लेने के लिए पुलिस कोर्ट से फरियाद करेगी। उसके बाद पुलिस उससे गहन पूछताछ करेगी।
इस तरह की तस्करी का यह पहली घटना
STF की जांच के मुताबिक तापस रॉय दुर्गापुर-आसनसोल रेंज का ड्रग तस्कर है। आरोपी युवक पर काफी समय से पुलिस नजर रखी हुई थी। रविवार की सुबह तापस रॉय बाइक से कोलकाता आया था और EM बाईपास से सटे इलाके से लौट रहा था। इसी दौरान STF ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी बाइक में एक बोरी बंधा हुआ था। जांच के दौरान वहां से 5 किलो 158 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया। इसका बाजार मूल्य 25 करोड़ रु है। जांचकर्ताओं का कहना है कि आमतौर पर कार में या गुप्त रूप से कई दवाओं की तस्करी की जाती है, लेकिन बाइक से दुर्गापुर से कोलकाता तक मादक पदार्थों की तस्करी की यह पहली घटना है।
इन बिंदुओं को लेकर पूछताछ कर रही टीम
खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस को तापस की खबर लगी थी। पुलिस का मानना है कि तस्करों ने अपने काम करने के तरीके को बदल दिया है, ताकि पुलिस को किसी तरह का शक न हो, इसलिए तस्कर बहुत ही साधारण तरीके से ऑफिस या साइड बैग में ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कोलकाता में इतने ड्रग्स की तस्करी कहां से हो रही थी? तापस किसे यह ड्रग्स देने जा रहा था ? इस साजिश और कौन लोग शामिल हैं?
तस्करों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई
बता दें कि इसके पहले मार्च महीने में कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने महानगर से 7 किलोग्राम प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त करने के साथ ही 2 कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया था। जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 35 करोड़ रु थी। दोनों तस्करों को STF ने एक खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते मध्य कोलकाता से गिरफ्तार किया था। आरोपियों की पहचान अब्दुल्ला खांडकर उर्फ मामा (45) और अकबर हुसैन (50) के रूप में हुई थी। गौरतलब है कि STF की टीम मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। साथ ही इससे जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।