Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CBSE 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी, 99.37 प्रतिशत रहा परिणाम, ऐसे चेक करें रिजल्ट

CBSE 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए है, जिसमें इस बार कुल 12 लाख 96 हजार 318 छात्रों ने 99.37% पासिंग प्रतिशत के साथ कक्षा 12 की परीक्षा पास की है। सिर्फ केंद्रीय विद्यालय के ही 100 प्रतिशत छात्र पास हो पाए हैं। कुल छात्र जिन्होंने परीक्षा दी उनकी संख्या 1 करोड़ 30 लाख 4561 थी, जिनमें से 1 करोड़ 29 लाख 6318 छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। यह 99.37 प्रतिशत छात्रों का कुल प्रतिशत बनता है। CBSE 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले करीब 14 लाख छात्र हैं, जिनमे से 1304561 छात्रों ने परीक्षा दी और 1296318 पास हुए हैं। हालांकि इस साल  टॉपर्स की मेरिट लिस्ट का ऐलान नहीं किया गया है।





बता दें कि निजी उम्मीदवारों की संख्या करीब 60 हजार से ज्यादा है, जिनके नतीजे 5 अगस्त तक घोषित किए जा सकते हैं। फेल हुए छात्रों की संख्या 8243 रही। जवाहर नवोदय विद्यालय के नतीजे - 99.94 प्रतिशत ( पिछले साल - 99.70) रहा , जो कि पिछले साल से बेहतर है. CTSA यानी सेंट्रल तिब्बतन स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन के नतीजे भी 100 में से 100 आए हैं। इस बार 12वीं में ऐसे 1 लाख 50 हजार 152 स्टूडेंट्स हैं, जिनके मार्क्स 90 से 95 प्रतिशत के बीच रहे. जबकि 70 हजार 4 छात्र 95 फीसदी से ज्यादा मार्क्स से पास हुए हैं। ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स 100 फीसदी पास हुए हैं। इस साल पिछले साल की तुलना में पास प्रतिशत में काफी सुधार हुआ है। 2020 में 88.78 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा पास की थी।



इस साल 12वीं की परीक्षा में ऐसे 6 हजार 149 छात्र हैं जिन्हें कंपार्टमेंट लगा है। CBSE की तरफ से यह कहा गया है कि करीब 65 हजार छात्रों के 12वीं कक्षा के परिणाम अब भी तैयार किए जा रहे हैं, इनकी घोषणा 5 अगस्त तक की जाएगी। मार्कशीट डिजीलॉकर पर भी हासिल किए जा सकेंगे। मार्कशीट के अलावा माइग्रेशन, स्किल सार्टिफिकेट भी डिजीलॉकर से मिल जाएंगे। 


ऐसे चेक करें रिजल्ट



स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.incbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इनके अलावा स्टूडेंट्स अपना सीबीएसई 12वीं का परिणाम कई दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे digilocker.gov.in , UMANG App और SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं। CBSE कक्षा 12 के परिणाम से असंतुष्ठ छात्र ऑप्शनल परीक्षा दे सकते हैं। शिक्षा बोर्ड ने 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच ऑप्शनल एग्जाम की तारीखें भी निर्धारित की हैं। CBSE कक्षा 12 के परिणाम आज घोषित हो चुके हैं जल्द ही ऑप्शनल परीक्षाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन विंडो खोल दी जाएगी।
Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.