Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Gold Silver price today- सोने-चांदी के रेट में गिरावट जारी, जानिए आज के भाव


नई दिल्ली। देश भर के सर्राफा बाजारों में आज यानी सोमवार को 24 कैरेट सोने का भाव 244 रुपए गिरकर 47022 रुपए पर खुला, वहीं चांदी में भारी गिरावट आज भी जारी रही।





23 साल की माव्‍या सूदन एयरफोर्स में बनी पॉयलट, जम्मू काश्मीर से पहली और देश से 12 वीं महिला पॉयलट





चांदी आज 1052 रुपए टूटकर 67635 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से खुली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक 21 जून 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे ।





सुबह के मुकाबले शाम को बढ़ा सोना-चांदी का रेट





सोमवार शाम को सोना-चांदी की कीमत सुबह के मुकाबले थोड़ी बढ़ गई लेकिन शुक्रवार के हिसाब से रेट फिर भी सस्ता रहा। शाम करीब 6 बजे के अपडेट के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का दाम 139 रुपये बढ़त के साथ 47161 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया तो वहीं, चांदी सुबह के मुकाबले महंगी हुई। चांदी के रेट में शाम को 287 रुपये की बढ़ोतरी हुई जिसके बाद कीमत 67922 रुपये प्रति किलो हो गई।





बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए करना होगा अगले साल तक इंतज़ार, कोरोना के कारण नहीं होगी अमरनाथ यात्रा





आज के भाव (रुपए/10 ग्राम)





Gold 999 (24 कैरेट) 47022 47266 -244
Gold 995 (23 कैरेट) 46834 47077 -243
Gold 916 (22 कैरेट) 43072 43296 -224
Gold 750 (18 कैरेट) 35267 35450 -183
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27508 27651 -143
Silver 999 67635 Rs/Kg 68687 Rs/Kg -1052 Rs/Kg


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.