Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

मुख्यमंत्री बलौदाबाजार जिले को देंगे सौगात, 295 करोड़ के विकास कार्यों का होगा भूमिपूजन-लोकार्पण


बलौदाबाजार। भूपेश बघेल बलौदाबाजार-भाटापारा जिले को कल 295 करोड़ रूपये के 1172 विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर से वर्चुअल तरीके से स्थानीय मनोहर दास वैष्णव स्मृति अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिसर में दोपहर 12 बजे आयोजित कार्यक्रम में इन कामों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।





छत्तीसगढ़ मनरेगा में 100 दिनों का रोजगार देने में देश में पहले स्थान पर, दो महीनों में ही लक्ष्य का 25 % से अधिक काम पूरा





कार्यक्रम में 109 करोड़ रूपये के 671कार्यों का लोकार्पण एवं 186 करोड़ रूपये के 501 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं।





समारोह की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं स्वास्थ्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री टी.एस.सिंहदेव करेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चैबे, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, पीएचई मंत्री रूद्रकुमार गुरु, जांजगीर सांसद गुहाराम अजगले, रायपुर सांसद सुनील सोनी, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ चन्द्रदेव राय, संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल शकुन्तला साहू, विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा, विधायक बलौदाबाजार प्रमोद शर्मा, अध्यक्ष पाठ्यपुस्तक निगम शैलेश नितिन त्रिवेदी, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल और जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर शामिल होंगे।









मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लोकार्पित किये जाने वाले प्रमुख विकास कार्यों में - जल संसाधन विभाग के अंतर्गत असनीद व्यपवर्तन योजना का जीर्णोद्धार कार्य लागत 7.4 करोड़ रूपये, बूंदेंला एनीकट निर्माण 4.58 करोड़ रूपये, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा निर्मित बिटकुली खैरा चिचपोल बोरसी सड़क निर्माण लागत 8.55 करोड़ रूपये, ग्राम पुरगांव से निमलरई रोड पर वृहद पुल निर्माण लागत 2.27 करोड़ रूपये, लोक निर्माण विभाग द्वारा रिसदा से कुकुरदी मार्ग 2.40 किलोमीटर पुल पुलिया सहित लागत 2.70 करोड़, सेतु निर्माण विभाग द्वारा जलकी सिरपुर बल्दाकछार कसडोल मार्ग में भोथाही नालेे पर पुल निर्माण लागत 5.15 करोड़ रूपये शामिल हैं।





उत्तरपुस्तिका जमा करवाने के बाद 7 दोस्त निकल गए पिकनिक मनाने, लौटते हुए ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौत





भूमिपूजन किये जाने वाले प्रमुख कार्यों में जल संसाधन विभाग की जोंक व्यपवर्तन योजना की वितरक शाखा नहर का जीर्णोद्धार एवं लाईनिंग कार्य लागत 24.66 करोड़ रूपये, लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम अमोदी मड़वा पवनी मार्ग निर्माण कार्य 18.91 किलोमीटर का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य लागत 35.06 करोड़ रूपये, बरपाली गिरौद महराजी 15 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य लागत 18.5 करोड़, मनोहर दास वैष्णव उत्कृष्ट विद्यालय भवन निर्माण राशि 5 करोड़ प्रथम तल निर्माण लागत राशि 2.29 करोड़, जल जीवन मिशन से संबंधित रेट्रो फिटिंग से जुड़े 24 कार्य 8.69 करोड़, पवनी, नगरदा एवं ओड़ान में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के लिए 2.25 करेाड़, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 6 रोड निर्माण लगभग 59 किलोमीटर लम्बाई लागत 34.98 करोड़ रूपये और स्व सहायता समूह वर्कशेड 29 कार्य लागत राशि 87 लाख शामिल हैं।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.