Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बलरामपुर SP ने ड्यूटी से नदारद रहने वाले 15 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, भविष्य में और भी कठोर कार्रवाई के दिए संकेत


बलरामपुर. कोरोना जैसी महामारी के दौर में जहां पुलिस विभाग ने जहां एक ओर मानवता की मिसालें पेश की है तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी हैं जो बिना वजह ड्यूटी पर नहीं आते। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ने आज ऐसे 15 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने भविष्य में इस तरह की गंभीर लापरवाही किए जाने पर कठोर कार्रवाई करने के भी संकेत दिये है।





ब्रेकिंग - 13 मई से छत्तीसगढ़ में 24*7 होंगे रेपिड एंटिजन टेस्ट, देखें 49 जांच केंद्रों की लिस्ट





मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों इन अधिकारी-कर्मचारियों को फोन से सूचना व 7 मई को आरएम दिया गया था। जिसके बाद भी ये ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुए, जिसके कारण पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने निलंबन की कार्रवाई की है। निलंबित 15 अधिकारी कर्मचारियों में 01 उप निरीक्षक, 13 आरक्षक तथा 01 सहायक आरक्षक शामिल हैं।





ब्लैक फंगस से निपटने छत्तीसगढ़ ने कसी कमर, CM ने दिए ये सख्त निर्देश, जानिए क्या हैं ये इन्फेक्शन और इसके लक्षण





ये हैं शामिल





उप निरीक्षक विवेक कुमार लकड़ा रक्षित केंद्र बलरामपुर, आरक्षक अनूप मंडल, मनीष सोनवानी, नवीन लकड़ा सभी रक्षित केंद्र बलरामपुर, आरक्षक बलराम राम, उमेश मिंज, थाना समरीपाठ, आरक्षक बासुकीनाथ गुप्ता चौकी गणेश मोड़, आरक्षक सागर राम थाना रामानुजगंज, आरक्षक दिलीप नेताम थाना रामानुजगंज, आरक्षक अशोक कुजूर चौकी डावरा, आरक्षक अन्वेष केरकेट्टा थाना रामानुजगंज, आरक्षक सुरेंद्र मरकाम चौकी डिंडो, आरक्षक चंदूलाल रवि, संतोष अगरिया तथा सहायक आरक्षक राजू खलखो कैंप सबाग थाना सामरीपाठ शामिल हैं।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.