Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अंतिम संस्कार में शामिल हुए एक ही गांव के 128 लोग, सभी संक्रमित


कोरोना की दूसरी लहर ने भारत में जमकर कहर बरपाया है। दूसरी लहर की चपेट में आने से कई लोगों को अपने अपनों को खोना पड़ा। इसी बीच देश में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है। लेकिन लोगों के लापरवाही की वजह से ये आंकड़े बढ़ सकते हैं। कुछ ऐसा ही कर्नाटक के चिक्कामगलुरु जिले में हुआ है, जहां एक ही गांव के 128 लोग संक्रमित पाए गए हैं। दरअसल, यह लोग इंद्रानगर गांव के हैं, जो की हाल ही में एक अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।





छत्तीसगढ़ में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, 2,829 नए मरीजों की पुष्टि, 56 की मौत





जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले इंद्रानगर गांव के अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। डॉक्टर ने दिल के दौरे को मृत्यु की वजह बता कर शव परिजन को सौंप दिया था। अंतिम संस्कार कर घर लौटे लोगों को पता चला की व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमित होने के कारण हुई है। यह सुनकर गांव के लोगों में हड़कंप मच गया। सभी ने कोरोना की जांच करवाई, जिसके बाद गांव के 128 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। बाद में तहसीलदार, पीडीओ समेत अधिकारियों ने गांव का दौरा किया और ग्रामीणों को नहीं घबराने की नसीहत दी।









राज्य में कोरोना के 26,811 नए केस





बता दें कि कर्नाटक में बुधवार को कोरोना के 26,811 नए मामले सामने आए, जबकि 530 और मरीजों की मौत हो गई। जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 24,99,784 और मृतक संख्या बढ़कर 26,929 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है। विभाग ने बताया कि दिन में 40,741 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। विभाग के मुताबिक बुधवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कोविड-19 के नए मामलों से ज्यादा थी।









एक्टिव मरीजों की संख्या 4 लाख 9 हजार के पार





बुधवार को सामने आए कोविड-19 के नये मामलों में से 6,433 बेंगलुरु शहर के थे। वहीं शहर में 18,342 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जबकि 285 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि 26 मई की शाम तक राज्य में सामने आए कोविड-19 के कुल 24,99,784 मामलों में 26,929 मौत के मामले और ठीक हो चुके 20,62,910 मरीज शामिल हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना एक्टिव संक्रमितों की संख्या 4,09,924 है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.