Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Sidhi Bus Accident Update- हादसे में अब तक 42 लोगों के शव बरामद, CM के साथ PM ने किया मुआवजे का ऐलान, मिलेंगे 7-7 लाख रूपए


सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी से सतना (Sidhi Bus Accident) जा रही बस नहर में जा गिरी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार 42 लोगों के शव बरामद हो चुके है। साथ ही अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि कुछ लोग नहर में बह चुके है। राहत कार्य अभी भी जारी है। 7 लोगों को बचाया गया है, बताया जा रहा है कि बस में करीब 60 लोग सवार थे, सीएम शिवराज ने आज आज होने वाले कई कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं, कैबिनेट मीटिंग, गृह प्रवेशम् कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं, इसके साथ ही घटना स्थल के ​लिए जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और मंत्री राम खिलावन पटेल रवाना हो गए हैं।






https://twitter.com/PMOIndia/status/1361595552362758145?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1361595552362758145%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fstate%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal%2Fmp-sidhi-bus-hadsa-update-pm-announces-compensation-for-sidhi-bus-accident-families-of-deceased-will-get-2-2-lakh%2Farticleshow%2F80978780.cms




यह नहर करीब 20 गहरी और 20 फिट चौड़ी है, जिसमें बस पूरी तरह से डूब गई, घटना में मृतक लोगों और बचे हुए लोगों को एंबुलेंस से सीधी रवाना किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बस हादसे पर दु:ख जताया है। सीएम ने कहा कि वे राहत और बचाव कर्मियों के संपर्क में लगातार हैं, मन पीड़ा से भरा हुआ है ऐसे में कार्यक्रम कराना संभव नहीं है।





मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने पूर्व उपसरपंच को उतारा मौत के घाट





नहर में बस (Sidhi Bus Accident) गिरने से हुई दुर्घटना में अब तक 42 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 7 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जानकारी के अनुसार बस में करीब 60 लोग सवार थे, सीएम ने राहत एवं बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं, सीएम ने बाणसागर बांध का पानी रोकने के निर्देश दिए हैं। यह बस सीधी से सतना की ओर जा रही थी, इस बड़ी नहर में काफी तेज पानी बह रहा था, जिसमें अभी कई लोगों के फंसे होने और बह जाने की भी आशंका है, मौके पर क्रेन और राहत सामाग्री पहुंचायी जा रही है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.