Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

यहां जैसे ही आप करेंगे कोई भी अश्लील कंटेट सर्च, तुरंत करेगी पुलिस कार्रवाही, रहें सावधान


उत्तर प्रदेश। इंटरनेट पर आप जो चाहे वो देख सकते हैं (porn search in UP) या सर्च कर सकते हैं, लेकिन यूपी में अब ऐसा नहीं होगा। जी हां, उत्तर प्रदेश में वीमेन पॉवरलाइन "1090" ने "हमारी सुरक्षा" नामक एक प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया है जहां इस अभियान के तहत यूपी के सभी इंटरनेट यूजर्स तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।





क्या हैं ये प्रोग्राम





इस प्रोग्राम के तहत जहां महिलाओं के सुरक्षा इंतजाम पहले से बेहतर हो जाएंगे, वहीं इंटनरेट पर अश्लील कंटेंट खोजने वाले भी पुलिस की निगरानी में होंगे। पुलिस ऐसे लोगों को पहले समझाएगी और दोबारा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई करेगी।





सरकार का बड़ा फैसला : आम लोगों पर लगे कोरोना लॉकडाउन के उल्लंघन के केस होंगे वापस





कंपनी रखेगी ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर





लखनऊ में एडीजी एडीजी नीरा रावत ने डिजिटल आउटरीच प्रोग्राम लागू करने के फायदे बताए। उन्होंने कहा कि आज सभी लोग इंटरनेट पर एक्टिव हैं। ऐसे में वीमेन पावरलाइन '1090' ने भी इसी माध्यम से लोगों तक पहुंचने की योजना बनाई है। प्रदेश में महिला सुरक्षा (porn search in UP) के लिए डिजिटल आउटरीच रोडमैप तैयार किया। इंटरनेट के एनालिटिक्स को स्टडी करने की जिम्मेदारी एक कंपनी को दी गई है। यह कंपनी नजर रखेगी कि इंटरनेट पर किस तरह की सामग्री सर्च की जा रही है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.