Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज - आज से नया रायपुर होगा बायो बबल जोन, जानिए क्या- क्या हो रही हैं तैयारियां


रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी के परसदा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज में एक सप्ताह पहले से ही सभी टीमें रायपुर आ जाएंगी। वहीं कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए रोड और स्टेडियम के आसपास के पार्किंग में ट्रैफिक पुलिस के 2500 अधिकारी-कर्मचारी बंदोबस्त में तैनात रहेंगे। सादे कपड़ों में 20 जवान होटल के भीतर सेवाएं देंगे।





छत्तीसगढ़ में नदी-नालों को मिल रहा नया जीवन, बापू के सपनों का गांव गढ़ने की दिशा में किया जा रहा काम





बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के लिए छह टीम के लगगभग 96 खिलाड़ी नवा रायपुर के रिसॉर्ट में 30 दिन तक रुकेंगे। रिसॉर्ट में खिलाड़ी और टीम के अन्य मेंबर्स के लिए 150 रूम बुक हैं। सोमवार से पूरा रिसॉर्ट बायो बबल हो जाएगा। यानी कोई भी खिलाड़ी बबल से बाहर नहीं जा सकेगा। होटल के स्टाफ भी अपने परिवार वालों से नहीं मिल सकेंगे। इसके अलावा खिलाड़ियों की प्रैक्टिस 27 फरवरी से शुरू हो जाएगी। स्टेडियम में रोजाना दो टीमें सुबह 8 से 12 के बीच प्रैक्टिस करेगी।





किए गए है ये खास इंतजाम





  • एनआरडीए के बस स्टॉप के पास मिलेगी टिकट
  • मिनरल वॉटर से बनेगा खाना
  • बाहर से खाना लाने पर सख्ती
  • खिलाड़ियों के लिए 2 स्पेशल बसें
  • एनआरडीए बस स्टॉप के पास मिलेगी टिकट
  • स्टेडियम के 1 से 11 गेट तक नॉर्मल टिकट से एंट्री, 12 और 13 नंबर से प्लेटिनम, गोल्ड और कॉर्पोरेट बॉक्स में जा सकेंगे
  • रिसॉर्ट आज से प्रतिबंधित क्षेत्र
  • रिसॉर्ट के अंदर सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे 20 जवान

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.