CM भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) के विधानसभा क्षेत्र में हुए खुड़मुड़ा हत्याकांड (khudramuda murder case) को 52 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब भी आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया है। आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इस मामले को लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि बहुत जल्द पुलिस को सफलता मिलेगी। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग के हनोदा गांव में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। जिस जगह में यह जघन्य कांड हुआ है, वह गांव है। इसलिए परेशानी आ रही है।
यह भी पढ़ें:- खुड़मुड़ा हत्याकांड के आरोपियों की जानकारी देने पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित, पुलिस महानिरीक्षक ने की घोषणा
खुड़मुड़ा हत्याकांड को लेकर गृह मंत्री का बयान
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (khudramuda murder case) ने कहा कि परिवार वाले गांव से दूर खेत मे रहते थे। वहां न तो किसी प्रकार का कोई सीसीटीवी कैमरा है और न ही कोई प्रत्यक्षदर्शी। हालांकि इस मामले से जुड़े तीन संदेहियों का नार्को टेस्ट किया जा रहा है। जल्द ही इस मामले में पुलिस को कामयाबी मिलेगी।
50 पुलिसकर्मियों की टीम कर रही मामले की जांच
छत्तीसगढ़ के दुर्ग-रायपुर से सटे खुड़मुड़ा गांव में 21-22 दिसंबर की दरमियानी रात एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। मामले में दुर्ग पुलिस अब तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। उन्होंने कहा कि जांच में 50 पुलिसवालों की टीम लगाई गई है। लिहाजा पुलिस की टीमें एक नहीं बल्कि अलग-अलग बिंदुओं पर भी काम कर रही है। मामले पर पुलिस को अलग-अलग जानकारियां मिल रही हैं।
यह भी पढ़ें:- खुड़मुड़ा हत्याकांड : मृतकों के परिजनों से मिले सीएम बघेल, कहा – हादसे में बचे 4 बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी राज्य सरकार
3 लोगों ने नार्को टेस्ट के लिए दी सहमति
ताम्रध्वज साहू ने कहा कि 11 में से 3 संदेहियों ने नार्को टेस्ट के लिए हामी भारी है। खुड़मुड़ा हत्याकांड मामले नारको टेस्ट के लिए तीन संदेहियों ने सहमति दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 11 संदेहियों की सूची तैयार की थी, लेकिन इनमें से 3 लोगों ने हामी भरी है। ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मृतक के परिजन, महिला और जमीन दलाल ने नार्को टेस्ट के लिए सहमति दी है।
यह है पूरी घटना (This is the whole incident)
बता दें कि 21 दिसंबर यानी सोमवार को खुड़मुड़ा गांव (Khudmuda Village) में स्थित एक बाड़ी में एक साथ चार लोगों की लाश मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पहले तो घटना में दो ही शव मिले थे, लेकिन बाद में पानी की टंकी से दो और शव निकाला गया। मृतकों में बालाराम सोनकर, पत्नी दुलारी सोनकर, पुत्र रोहित सोनकर और बहू कीर्तिन सोनकर शामिल हैं। वहीं आरोपियों ने दुलारी और कीर्तिन के सिर पर सिलबट्टे से वार कर उनकी बेरहमी से हत्या की थी।