Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अगर आपके पास भी आ रहा WhatsApp का नोटिफिकेशन, तो पढ़ें ये खबर


व्हाट्सएप के इस्तेमाल की नई शर्तें आठ फरवरी 2021 से लागू हो रही हैं। WhatsApp ने अपने यूजर्स को नई सेवा शर्तों को लेकर नोटिफिकेशन देना शुरू कर दिया है और यदि कोई यूजर नई शर्तों को स्वीकार नहीं करता है तो आठ फरवरी के बाद कंपनी उसके अकाउंट को बंद कर देगी। WhatsApp ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि आपको एप इस्तेमाल करना है तो आपको उसकी सेवा शर्तें को पूरी तरह से स्वीकार करना होगा, वरना आप चाहें तो अपना WhatsApp अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।





सरकारी स्कूल से पास आउट इस स्टूडेंट को गूगल ने दी करोड़ों की नौकरी





आपसे कौन-कौन सी जानकारियां लेता है WhatsApp?
व्हाट्सएप की शर्तों को लेकर आसान भाषा में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी लेकिन एपल के एप स्टोर की नई प्राइवेसी के बाद WhatsApp को मजबूरन आम भाषा में बताना पड़ा है कि वह यूजर्स से कौन-कौन सी जानकारियां लेता है। एपल एप स्टोर पर WhatsApp की लिस्टिंग के मुताबिक व्हाट्सएप अपने यूजर्स से 16 तरह की जानकारियां लेता है जिनमें फोन के मॉडल की जानकारी समेत पेमेंट तक की जानकारियां शामिल हैं।





  • डिवाइस आईडी (Device ID)
  • यूजर आईडी (User ID)
  • विज्ञापन डाटा (Advertising Data)
  • खरीदारी की हिस्ट्री (Purchase History)
  • लोकेशन (Location)
  • फोन नंबर (Phone Number)
  • ई-मेल (Email Address)
  • कॉन्टेक्ट लिस्ट (Contacts)
  • प्रोडक्ट इंटिग्रेशन (Product Interaction)
  • क्रैश डाटा (Crash Data)
  • परफॉर्मेंस डाटा (Performance Data)
  • अदर्स डायग्नॉस्टिक डाटा (Other Diagnostic Data)
  • पेमेंट इंफॉर्मेशन (Payment Info)
  • कस्टमर सपोर्ट (Customer Support)
  • प्रोडक्ट इंट्रेक्शन (Product Interaction)
  • अदर्स यूजर्स कंटेंट (Other User Content)




जानकारियों का WhatsApp कैसे करेगा इस्तेमाल?






कोई भी कंपनी आपसे आपसे दो तरीके से डाटा लेती है और ये दो तरीके प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष हैं। जब भी आप किसी वेबसाइट पर जानते हैं तो आप कूकिज के लिए हां करते हैं। जब भी आप कोई एप या सॉफ्टवेयर को फोन या कंप्यूटर में इस्टॉल करते हैं तो उसकी सेवा शर्तों को बिना पढ़े स्वीकार कर लेते हैं। आमतौर पर कोई कंपनी सीधे तौर पर यह नहीं कहती है कि वह आपके डाटा का इस्तेमाल अपने बिजनेस के लिए करेगी और किसी अन्य कंपनी के साथ शेयर करेगी लेकिन WhatsApp कई नई सेवा शर्तों में यह साफतौर पर लिखा गया है कि वह आपके डाटा को फेसबुक और उसकी अन्य कंपनियों के साथ शेयर करेगा।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.