धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम गोजी में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता (Kabaddi match in dhamtari) में खेल के दौरान एक खिलाडी (Player died in Kabaddi Match) की मौत होने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
जुआरी बनकर पहुंचे ASP, जुआ अड्डे पर मारा छापा
ऐसे हुई घटना
बताया जा रहा है कि कुरूद इलाके के ग्राम गोजी में कबड्डी प्रतियोगिता (Kabaddi match in dhamtari) का आयोजन हो रहा था, जंहा ग्राम कोकडी से नरेंद्र साहू भी अपनी टीम के साथ खेलने गोजी गया हुआ था. जब मैच के दौरान उस की बारी आई तो वह विपक्षी पाले में सांसे थामकर अपना दांव खेल रहा था. तभी विपक्षी खिलाड़ियों ने नरेंद्र को घेरकर गिरा दिया. वह ऐसा गिरा कि फिर उठ ही नहीं पाया। नरेंद्र यंहा कबड्डी के साथ साथ अपनी जिंदगी का भी दांव हार गया. नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस जुटीं जांच में..
ये नजारा देख मौके पर मौजूद लोगो (Player died in Kabaddi Match) के रोंगटे खडे हो गए. बाद में घटना की सुचना कुरूद पुलिस को दी गई. जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंच पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुट गई है.