Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Horoscope 26 January 2021-इन राशियों पर आएगा आज पैसों का संकट, ना करें किसी से कोई लेनदेन


राशियों का भविष्य एवं कार्य योजना परामर्श (Horoscope 26 January 2021)





हर व्यक्ति की राशि अलग-अलग होती है और उसी के अनुसार उसके जीवन में परिवर्तन होते रहते है। ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं। आज 26 जनवरी (Horoscope 26 January 2021) के दिन जानिए आपकी राशि के अनुसार आपका दिन कैसा जाएगा। जीवन में आने वाली बहुत सी समस्याओं का हल आपके राशि के अनुरूप समाधान करके ठीक किया जा सकता है।





मेष राशि (Aries)





स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. आरोग्य और पराक्रम में वृद्धि होगी. प्रत्येक कार्य में सफलता के संयोग हैं. धन और नौकरी के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी. कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र से जुड़े वर्ग के लिए विशेष अनुकूल दिन है. दैनिक या रोज के नित्य कार्य सफल होंगे. भूमि या स्थाई संपत्ति के प्रकरण में सफलता प्राप्त होगी.





वृष राशि (Taurus)





अकारण विवाद की स्थिति बन सकती है. स्वजनों से मतभेद विरोध विवाद हो सकता है. धन के अपव्यय की संभावनाएं प्रबल हैं. कार्यों की सफलता मुश्किल से होगी. शारीरिक दृष्टि से भी ऊर्जा में कमी रहेगी. दांपत्य साथी को शारीरिक कष्ट रहेगा. यात्रा के योग बन सकते हैं. किसी भी प्रकार की जोखिम महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व लेने में चूक होगी.





मिथुन राशि (Gemini)





पुरुष वर्ग के लिए विशेष बाधक दिन है. नए समाचार या प्रिय आत्मीय से मिलन तथा सुखद स्थितियाँ आनंदित करेंगी. शरीर एवं मन दोनों में तेजस्विता रहेगी. मानसिक और शारीरिक स्थिति उत्तम रहेगी. भाइयों तथा दांपत्य साथी से अच्छे संपर्क के सुख मिलेंगे. यात्रा के योग हैं. मित्रों से सहयोग मिलेगा. महत्वपूर्ण समाचार सुखद सिद्ध होंगे. नए काम हाथ में लेने का अच्छा अवसर है.





कर्क राशि (Cancer)





परिवार के सुख में कमी या घर से बाहर रहने रहने के योग बनेंगे. कार्य की अधिकता रहेगी. महत्वपूर्ण लोगों से मतभेद रहेगा. आकस्मिक धन के व्यय की योजना बनेगी. स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखना उचित होगा. लंबी यात्रा के योग हैं. जिसमें उद्देश्य की सफलता संदिग्ध है. भाग्य साथ नहीं देता प्रतीत होगा. संतान के लिए भी दिन विशेष उपयोगी नहीं है.





सिंह राशि (Leo)





समग्र दृष्टि से ,ग्रह सर्व सुख शांति सफलता देने के लिए तत्पर हैं. इस माह इतना अनुकूल समय अब तक नही मिला है. प्रत्येक कार्य आपके अनुकूल होगा. स्त्री वर्ग से विशेष सहयोग मिलेगा. सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री,ब्युटि पार्लर एवं लोहा, भूमि, मशीनरी, पत्थर सीमेंट कोयला चमड़ा आदि से जुड़े वर्ग या जिनकी आजीविका इन पर निर्भर है, उनके लिए दिन बहुत अच्छा सिद्ध होगा. आरोग्य रहेगा. सेवा में पदोन्नति  यश प्रतिष्ठा मिलेगी. कनिष्ठ वर्ग से पूर्ण सहयोग मिलेगा. जनसम्पर्क एवं राजनीतिक क्षेत्र में विशेष सहयोग रहेगा. यश बढ़ेगा. आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहेगी.





Read More- मोदी सरकार की बड़ी तैयारी : 8 साल पुरानी गाड़ी रखी तो देना होगा ‘ग्रीन टैक्स’





कन्या राशि (Virgo)





पुरुष वर्ग हेतु तुलनात्मक रूप से कम शुभ. माह की सर्वश्रेष्ठ अवधि का सर्वाधिक, बिना समय का अपव्यय कर अधिकतम उपयोग प्रयोग करिए. जिस कार्य को भी प्रारम्भ करेंगे ,उसकी पूर्णता सुनिश्चित समझिए. व्यापार में विशेष लाभ होगा. विघ्न बाधाओं में कमी आएगी. धन के आगमन से प्रसन्नता रहेगी. मनोबल उच्च रहेगा. गृह सुख उत्तम है. जनसंपर्क या जनसेवा वाले वर्ग को विशेष उत्तम सिद्ध होगा. दांपत्य साथी से विशेष सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंधों में अनुकूल कार्य होंगे.





तुला राशि (Libra)





मानसिक कष्ट किन्ही कारणों से बढ़ेगा. शत्रु या मित्र वर्ग से मतभेद होगा. धार्मिक कार्यों में रूचि कम होगी. यात्रा के योग प्रबल है. परंतु उनका उद्देश्य पूर्ण नहीं होगा. भाइयों से अनबन हो सकती है. मित्र अपने दिए हुए वचन का पालन नहीं कर सकेंगे. व्यापार के लाभ में कमी आएगी. सहयोगी या कनिष्ठ वर्ग अपेक्षित कार्य नहीं करेंगे. अपयश, आरोप की स्थिति भी बन सकती है. इसलिए कोई जोखिम ना लें. भाग्य एवं संतान सुख बाधा विघ्न,बाधा ,कष्ट,स्वागत करने को आतुर हैं. अपनी भावनाओ पर नियंत्रण रखिए. आपके प्रयासो को सफलता के पंख  लगने ही वाले हैं.





वृश्चिक राशि (Scorpio)





प्रत्येक दृष्टि से बाधक,समय को शांति पूर्वक निकालिए. किसी भी प्रकार के जोखिम या निर्णय का परामर्श नहीं दिया जा सकता. शारीरिक कष्ट,यात्रा एवं वाहन से  कष्ट संभव है. कार्य की सफलता नहीं होने से क्रोध एवं चिड़चिड़ाहट बढ़ेगी. अपयश, अपमान या अवहेलना की स्थिति रहेगी. कार्यालय में कार्य की अधिकता या उच्च अधिकारी वर्ग के क्रोध का शिकार हो सकते हैं. पुत्रों से मतभेद या उनके सुख में कमी होगी. दांपत्य साथी के लिए भी दिन उत्तम नहीं है.





धनु राशि (Sagittarius)





गृह सुख उत्तम है. यात्रा के उद्देश्य पूर्ण होंगे. दांपत्य साथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. व्यापार में लाभ होगा. मनोबल अच्छा रहेगा. रोजगार एवं व्यापार में अपेक्षा से अधिक अच्छी स्थितियां बनेंगी. नए कार्य हाथ में लिए जा सकते हैं. सफलताएं एवं प्रसन्नता का वातावरण रहेगा.





मकर राशि (Capricon)





पारिवारिक सुख उत्तम रहेगा. प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी. शत्रु पर विजय प्राप्त होगी. बहुत दिन बाद प्रत्येक स्थिति आपके अनुकूल होती दिखेगी. हर स्थिति पर आपका नियंत्रण स्थापित होगा. स्थाई संपत्ति से सुख एवं उसकी योजना पूर्ण होगी. आपके सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे. उदर कष्ट संभव है. रोजगार,व्यवसाय मे आशा के अनुरूप सफलता की प्रबल संभावनाएं है. शत्रु वर्ग के विरुद्ध सफलता का उत्तम अवसर है. विवादास्पद मामलों मे प्रयासो के सुपरिणाम अवश्य ही मिलेंगे.





कुंभ राशि (Aquarius)





नारी वर्ग के लिए विशेष सुख बाधक दिन है. दांपत्य साथी के स्वास्थ्य में कमी आएगी. संतान को कष्ट होगा या उससे सुख में कमी होगी. व्यापार में मंदी की स्थिति रहेगी. प्रेम संबंधों में विरोध विवाद की स्थिति बनेगी. अच्छे लोगों के साथ समय व्यतीत होना कठिन है. छल कपट भी आपके साथ संभव है के योजनाएं सफल नहीं होंगी.





मीन राशि (Pisces)





विरोधियों पर विजय एवं लंबित कार्य मे सफलता मिलेगी. शारीरिक मानसिक कम से कम सक्रिय रहे. पूर्ण मनोयोग, धैर्य,शांति एवं भावनाओं पर नियंत्रण रखिए. सक्रियता, विनियोजन, विपणन, लेनदेन,महत्वपूर्ण कार्य लंबित स्थगित रखना ही श्रेयष्कर होगा. आकस्मिक रूप से स्वास्थ्य बाधा होगी. शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी. यात्रा या स्थान परिवर्तन की संभावना होगी. आत्मीय वर्गी  या संबंधियों से दूरी होगी. धन की कमी प्रतीत होगी. यात्रा में कष्ट होगा. सुखों में कमी एवं उपेक्षा की स्थिति बनेगी. जनसंपर्क तथा राजनीतिक वर्ग के लिए यह दिन प्रतिकूल सिद्ध होगा. अनावश्यक कुटिलता का विचार त्याग देना उचित होगा.





              - कार्य प्रारम्भ के लिए श्रेष्ठ शुभ समय  (राशिवार लग्न आधारित दुर्लभ मुहूर्त) .





समस्त दिन दोष(कंटक,कालबेला,कुलिक,यमघंट,राहू काल,चौघडिया दोष)





 आदि  एवं अन्य ग्रह कृत हजारो दोष से मुक्त मुहूर्त  |





Rayer auspicious time (zodiac based) , free from thousands of defects.





                                ( संदर्भ-मुहूर्त चिंतामणि ग्रंथ) .





 1-धनु लग्न एवं होरा-(अस्थिर एवं स्थिर कार्य(Temporary  work )-06;18 बजे तक





अस्थिर एवं स्थिर कार्य जैसे पशुओं से संबंधित, कृषि, यज्ञ समस्त शुभ - मंगल कार्य।





(वृष,मकर,राशि छोड़ कर,शेष सभी राशियों के लिए उपयुक्त)|





2-मीन लग्न एवं होरा-(अस्थिर +स्थिर कार्य ) (Temporary &fixed nature  work )





 10:06 --10:56 बजे तक





Related Work- तिलक वस्त्र अलंकार -बनवाना धारण करना एवं मंगल,शुभ कार्य |





(सिंह,राशि छोड़ कर सभी राशि के लिए उपयुक्त)|





3-  मिथुन (अस्थिर एवं स्थिर कार्य (Temporary & fixed  work ) लग्न एवं होरा-15:36-17:18बजे तक :





अस्थिर एवं स्थिर कार्य जैसे विज्ञान ,विवाद ,शिल्प, कला ,शुभ कार्य, राज्य अभिषेक।





(वृष,वृश्चिक,राशि छोड़ कर ,शेषसभी राशि के लिए उपयुक्त)|





4-    सिंह(स्थिर कार्य ) (Stable / fixed nature  work ) लग्न एवं होरा-19:46-21:16





Related Work--Job, Apply, Introduce, Announce,वस्तु क्रय विक्रय,Marketing, दुकान, Service, आभूषण निर्माण, Auspicious work, रस ,Juice, गन्ना, ।





(मकर राशि राशि छोड़ कर,शेष सभी राशियों के लिए उपयुक्त)|





5-  कन्या लग्न एवं होरा-(अस्थिर एवं स्थिर कार्य)21:52-23:30 बजे तक :





ज्ञान, विद्यारंभ, आभूषण बनवाना, समस्त  औषधि निर्माण शिक्षा समस्त मंगल कार्य।





(मिथुन,कुम्भ राशि छोड़ कर,शेष सभी राशियों के लिए उपयुक्त


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.