रायपुर के सिलतरा (Blast in Siltara Raipur) स्थित गोदावरी इस्पात में भीषण आग लगने से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। ऑयल टैंकर फटने से आग लग गई। ब्लास्ट के बाद आसमान में आग की लपटें और गैस का गुबार उठने लगा, जिसे दूर से भी देखा जा सकता था। आसपास के लोगों ने तत्काल आग लगने की सूचना दमकल की टीम को दी। घटना की सूचना मिलने पर दो दमकल की टीम और दो फोम गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कवायद में जुट गई। दमकल की गाड़ियों के साथ-साथ उरला पुलिस भी मौके पर मौजूद है।
पढ़ें- आर्मी कैंटीन से ऑनलाइन खरीद सकेंगे सामान
उरला पुलिस ने बताया कि सिलतरा स्थित गोदावरी इस्पात में ऑयल टैंकर फटने (Blast in Siltara Raipur)से आग लग गई। जिस वक्त आग लगी, फैक्ट्री में कोई मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि ग्रीन पेट्रो फैक्ट्री में ऑयल टैंकर फटने से आग लगी है। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।