Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

टाइगर श्रॉफ का गाना ‘कैसनोवा’ रिलीज, वीडियो में जबरदस्त डांस मूव करते नजर आ रहे हीरो

Document Thumbnail

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) ने अपने एक्शन सीन (action scene)को लेकर खूब नाम कमाया । अब टाइगर सिंगिंग की दुनिया में भी अपने आप को साबित करने में जुटे हैं। टाइगर श्रॉफ का एक और नया गाना (Tiger Shroff song Casanova) यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है । जिसका नाम है ‘कैसनोवा’। इस गाने में टाइगर खतरनाक डांसिग मूव्‍ज (dangerous dancing moves) के साथ परफेक्ट एब्स (abs) को फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं।





बता दें ये गाना हाल ही में रिलीज हुआ । टाइगर के इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं ।अपने लाइक्स और कमेंटस (likes and comment) द्वारा प्यार भी दे रहे हैं। इससे पहले टाइगर ने सांग ‘अनबिलिवेबल’ रिलीज किया था, ज‍िसे फैंस ने खूब पसंद किया था ।





इन चीजों से बढ़ सकता है ब्रेन कैंसर का खतरा, न करें इनका सेवन





टाइगर ने अपने सांग ‘कैसनोवा’ का वीडियो क्लिप अपने इंस्टाग्राम (instagram) पर भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा “मैं बेहद ही उत्सुक हूं अपना अगला सिंगल गाना प्रेजेंट करने के लिए, मुझे आशा है आप सभी को ये गाना पसंद आएगा” उनके इस गाने पर उनके फैंस खूब प्रतिक्रियां भी दे रहे हैं ।बता दें  टाइगर श्रॉफ का ये पहला गाना (Tiger Shroff song Casanova) नहीं जो उन्होंने गाया हो, इससे पहले भी वो ‘अनबिलिवेबल’ गाना गा चुके हैं। जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया था । सांग ‘अनबिलिवेबल’ से टाइगर के शानदार एंट्री मारी थी।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.