दिल्ली में हुए ब्लॉस्ट के बाद गृहमंत्री अमित शाह का कोलकाता दौरा रद्द हो गया है। अब शाह की जगह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पश्चिम बंगाल दौरे(Smriti Irani Bengal Tour) पर जाएंगी। रविवार को हावड़ा के डुमुरजुला में प्रस्तावित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रैली को संबोधित करेंगी।
माना एयरपोर्ट पर विजिटर्स की एंट्री बंद, सुरक्षा बढ़ी
इस रैली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे। दिल्ली में इजराइल के दूतावास के बाहर विस्फोट की घटना के बाद शाह का पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा अंतिम समय में रद्द कर दिया गया। अब कार्यक्रम में शाह की जगह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंचेंगी। भाजपा सूत्रों ने कहा कि जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह रैली को संबोधित करने की बात सामने आ रही थी, लेकिन अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बंगाल दौरा निश्चित बताया जा रहा है।
टीएमसी के पूर्व मंत्री ने थामा बीजेपी का दामन(Smriti Irani Bengal Tour)
ममता बनर्जी की कैबिनेट के पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी ने पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता के पद से इस्तीफा दे दिया था। शनिवार को राजीब बनर्जी ने अमित शाह से मुलाकात करने के बाद बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। राजीब बनर्जी तथा अन्य पूर्व टीएमसी नेता शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर आधिकारिक रूप से भाजपा में शामिल हुए। शाह ने राजीब बनर्जी, बैशाली डालमिया, प्रबीर घोषाल और रतिन चक्रवर्ती का भाजपा में स्वागत किया।