देश में रेप की घटना बढ़ती (incidence of rape cases in india) ही जा रही है। रोजाना देश के अलग-अलग राज्यों से दुष्कर्म की खबरें सामने आती रहती है। ताजा मामला यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad of Uttar Pradesh) का है,जहां एक युवक ने एक बच्ची के साथ रेप (Minor Rape in Ghaziabad) किया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी है।
IPL 2021 : निलामी से पहले इन बड़े प्लेयर्स को किया गया रिलीज
जानकारी के मुताबिक यूपी के गाजियाबाद पॉक्सो कोर्ट (ghaziabad pocso court) ने बच्ची के साथ रेप और उसकी गला दबाकर हत्या करने के मामले में फांसी की सजा सुनाई है। कोर्ट में महज 29 दिन की सुनवाई के दौरान ही ये फैसला दिया है। मामला कविनगर थाना क्षेत्र (Kavinagar police station area) के औद्योगिक क्षेत्र का है, जहां19 अक्टूबर को ढाई साल की मासूम को उसका मुंहबोला चाचा शराब के नशे में उसके पिता से मिलाने के लिए ले गया था, लेकिन रास्ते में ही उसके साथ रेप किया और गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को पास के ही नाले में फेंक दिया था।
पश्चिम बंगाल में बीजेपी नहीं करेगी सीएम उम्मीदवार की घोषणा
रात में ही बच्ची के परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। इस मामले में उन्होंने आरोपी चंदन पर शक जाहिर किया था। कुछ घंटों बाद चंदन को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव को नाले से बरामद किया था। गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने जांच के दौरान पाया कि मासूम बच्ची को अपने कंधे पर बिठाकर ले जाता हुआ चंदन CCTV कैमरे में भी कैद हुआ था। जोकि इस केस से जुड़ा एक बहुत ही अहम सुराग था, जिसे बाद में सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया गया।
2 महीने के अंदर पुलिस ने फाइल की चार्जशीट (Minor Rape in Ghaziabad)
पुलिस ने 2 महीने के अंदर ही इस केस से संबंधित चार्जशीट कोर्ट में फाइल कर दी थी। गाजियाबाद के पॉक्सो कोर्ट (pocso court) के मुख्य न्यायाधीश महेंद्र श्रीवास्तव (Chief Justice Mahendra Shrivastava) ने सुनवाई पूरी करते हुए 18 जनवरी को चंदन को दोषी करार दिया था।
स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं, सर्दियों में गुड़ वाली चाय का सेवन
मंगलवार (20 जनवरी) को सजा पर सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की तरफ से इस घटना को 'रेयरेस्ट ऑफ द रेयर' मानते हुए कैपिटल पनिशमेंट की मांग की गई थी। बाद में कोर्ट ने चंदन को फांसी की सजा सुनाई है। साथ ही डेढ़ लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। बच्ची की मां ने कहा कि दिल को तसल्ली तब मिलेगी जब चंदन को उनके सामने फांसी पर लटकाया जाए।