महासमुन्द। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साहू समाज (Sahu Samaj Seminar) के समारोह में 17 जनवरी को महासमुन्द स्थित हाईस्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे। साहू समाज द्वारा पहली बार संभाग स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय महासमुन्द में किया जा रहा है। जिसमें युवक-युवती परिचय सम्मेलन होगा। साथ ही विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय पर आधारित "नोनी बाबू परिचय पुष्प" पत्रिका का विमोचन करेंगे।
आज प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में साहू समाज के जिलाध्यक्ष धरमदास साहू, महामंत्री नोहरदास साहू, तहसील अध्यक्ष तुलसराम साहू, छ.ग. प्रदेश साहू संघ के झलकराम साहू, रिखीराम साहू, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आनंद साहू ने बताया कि 17 जनवरी को हाईस्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम दो चरणों में होगा।
प्रथम चरण के कार्यक्रम (Sahu Samaj Seminar)
प्रथम भाग में सुबह 9 बजे साहू वंश की अधिष्ठात्री देवी माता कर्मा की आरती के साथ कार्यक्रम का शुभांरभ होगा। ध्वज फहराने के साथ ही परिचय सम्मेलन प्रारंभ होगा। युवक-युवती परिचय सम्मेलन का क्रम जारी रहेगा। दोपहर दो बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मंच पर आगमन होगा और इसके साथ ही दूसरे भाग के कार्यक्रम की शुरूआत होगी।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि आज के दौर में शादी ब्याह से लेकर मृत्यु भोज पर भी लाखों रुपए खर्च हो रहा है। इस सबसे बचने के लिए साहू समाज ने मृत्यु भोज पर सादा भोजन परोसने का फैसला लिया है।
समारोह में बड़ी संख्या में सामाजिक और राजनीतिक पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। गांव समाज से लेकर प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारियों का सम्मेलन है।रायपुर संभाग के अंतर्गत रायपुर, महासमुन्द, धमतरी, गरियाबंद, बलौदाबाजार साहू समाज द्वारा जिला साहू संघ महासमुंद की अगुवाई में पहली बार संभाग स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसके पहले यह आयोजन जिला स्तर पर आयोजित होता था। इसका मुख्य उद्देश्य खर्चीली शादियों पर रोक लगाना और सामाजिक सुधार की दिशा में कारगर उपाय करना है।
कार्यक्रम को सफल बनाने और ऐतिहासिक बनाने सामाजिक कार्यकर्ता, पदाधिकारी जुटे हुए हैं। सभी मन-तन-धन से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि रोटी-बेटी के सरोकार के साथ ही साहू समाज का अपना एक गौरवशाली इतिहास है। 1975 में महासमुन्द जिले के मुनगासेर (बागबाहरा) में एक मंच पर आदर्श सामूहिक विवाह कराकर साहू समाज ने जो कीर्तिमान स्थापित किया। वह समाज सुधार की दिशा में मिल का पत्थर साबित हुआ। बाद में इसे सरकार ने भी अंगीकार कर मुख्यमंत्री कन्या दान योजना प्रारंभ किया।