Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

हाई स्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा और डीएलएड का रिजल्ट घोषित

Document Thumbnail

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाई स्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा 2020 और डीएलएड का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिए है। परीक्षार्थी परीक्षा के परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर देख सकते हैं।





छत्तीसगढ़ राज्य औषधि पादप बोर्ड का बदला नाम





हाई स्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा 2020 में कुल 44 हजार 512 परीक्षार्थि शामिल हुए थे। जिसमें से 44 हजार 390 छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। घोषित परिणाम से कुल 33 हजार 173 परीक्षार्थी पास हुए हैं। जो कुल परीक्षार्थियों का 74.73 प्रतिशत है। परीक्षार्थियों में 7 हजार 573 छात्र प्रथम श्रेणी, 24 हजार 525 द्वितीय श्रेणी और 1 हजार 75 स्टूडेंट्स तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं।





डीएलएड (प्रथम वर्ष) का परिणाम घोषित





इसी तरह डीएलएड (प्रथम वर्ष ) मुख्य परीक्षा 2020 में कुल 5 हजार 317 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें से 5 हजार 312 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इसमें कुल डीएलएड का रिजल्ट घोषित परिणाम में 3 हजार 605 परीक्षार्थी पास हुए हैं। जो कुल परिक्षार्थीयों का 67.86 प्रतिशत है।
28 नवंबर से आयोजित हुए थी परीक्षा





छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा 2020 और डीएलएड (प्रथम वर्ष) मुख्य परीक्षा 28 नवंबर से आयोजित की गई थी।





कोविड 19 के मद्देनजर की गई थी व्यवस्था





कोरोना वायरस के मद्देनजर शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की पूरक परीक्षा के लिए विशेष प्रोटोकाल जारी किया था। परीक्षा में एक कमरे में केवल 10 परीक्षार्थीयों को बैठने की अनुमति थी।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.