हम, गोपी किशन, आंखे, बेवफा सनम, खुदा गवाह जैसी हिट फिल्मों से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर काफी सालों से बड़े पर्दे से गायब थीं। हालांकि शिल्पा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है। इसकी वजह ये है कि शिल्पा ने हाल ही में वैक्सीन लगवाई है और इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। सबसे खास बात ये है कि शिल्पा वैक्सीनेशन (Vaccination of first-indian actress) करवाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री हैं।
प्ले स्टोर पर फर्जी Co-WIN की भरमार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया सावधान
शिल्पा शिरोडकर की जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है साथ ही उनकी बाह पर हल्की सी पट्टी बंधी हुई है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- वैक्सीनेटेड और सुरक्षित….ये न्यू नॉर्मल है….2021 मैं आ रही हूं। अब शिल्पा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है। बता दें कि शिल्पा के अलावा अभी तक किसी भी भारतीय एक्ट्रेस ने वैक्सीन नहीं लगवाई है।
दुबई में लगाई वैक्सीन (Vaccination of first-indian actress)
बता दें कि उन्हें ये वैक्सीन दुबई में लगी है। करियर की बात करें तो शिल्पा ने कई सारी हिट फिल्मों में काम किया था, लेकिन फिर उन्होंने पर्दे से दूरी बना ली थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि, 'साल 2000 में शादी होने के बाद मेरे पति और मैं पांच साल कर लॉन्ग डिस्टेंस में रहे। फिर मैं दुबई चली गई। वहां परिवार के साथ खुश रहने लगीं, पर अपने काम को बहुत मिस करती थीं'।
जल्द करेंगी बॉलीवुड में एंट्री
हालांकि अब शिल्पा बहुत जल्द बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है। फिल्मों में कमबैक को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि, 'मेरे दौर से लेकर अभी तक सिनेमा में बहुत कुछ बदल चुका है। अब लोग ज्यादा प्रोफेशनल हो गए हैं। मैं अपने करियर के जिस स्टेज पर हूं वहां रोमांटिक लीड कैरेक्टर प्ले करने के बारे में नहीं सोच सकती'।
फैंस को दिया सरप्राइज
शिल्पा ने बताया कि उन्हें वापस पर्दे पर आने की खुशी हो रही है। शिल्पा फिल्मो में तो वापसी करेंगी ही, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी सालों से एक्टिव हैं। उनके फैंस तस्वीरों को काफी पसंद भी करते हैं। अब शिल्पा ने कोरोना वैक्सीन (Vaccination of first-indian actress) लगवाकर अपने फैंस को एक और सरप्राइज दे दिया है। फैंस उनके इस पोस्ट पर खुश हो रहे हैं और प्रतिक्रिया दे रहे हैं।