आपमें से कई लोग होंगे जो एक ही बार पूरे एक साल के लिए प्री-पेड रिचार्ज कराते होंगे और कई लोग ऐसे भी होंगे जो एक ही बार में एक साल का रिचार्ज (Best Recharge plan) कराने की सोच रहे होंगे। सालाना (एनुअल) रिचार्ज कई मायनों में बढ़िया भी रहता है कि बार-बार रिचार्ज के झंझट से आजादी मिल जाती है और कई बार कुछ पैसे भी बच जाते हैं। आज की इस रिपोर्ट हम आपको Airtel, BSNL, Reliance Jio और Vi (Vodafone Idea) के बेस्ट सालाना रिचार्ज के बारे में बताएंगे।
Airtel का बेस्ट एनुअल प्लान (Best Recharge plan)
Airtel के पास ‘Truly Unlimited' नाम से एक सालाना प्लान है जिसकी कीमत 2,498 रुपये है। इस प्लान के साथ रोज 2 जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा इसमें पूरी तरह से अनलिमिटेड कॉलिंग है और रोज 100 SMS भेजने की भी सुविधा है। इस प्लान में पूरे एक साल के लिए Airtel Xstream Premium, Wynk Music और Shaw एकेडमी के साथ ऑनलाइन कोर्स करने का मौका मिलेगा। साथ ही फासटैग खरीदने पर 100 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा। एयरटेल के पास एक अन्य प्लान 2,698 रुपये का है जिसमें उपरोक्त प्लान की सुविधाओं के अलावा एक साल के लिए Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
BSNL का बेस्ट एनुअल प्लान (Best Recharge plan)
BSNL के पास 1,999 रुपये का प्लान है जो काफी लोकप्रिय है। इस प्लान की वैधता एक साल के लिए है। इसमें आपको रोज 250 मिनट की कॉलिंग मिलेगी। इसके अलावा इसमें हर रोज 3GB हाई-स्पीड डाटा मिलेगा। इस प्लान में रोज 100 SMS भेजने की भी सुविधा मिलेगी। इस प्लान में 60 दिनों के लिए लोकधुन (Lokdhun) का सब्सक्रिप्शन और 365 दिनों के लिए Eros Now का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
Jio का बेस्ट एनुअल प्लान
जियो के पास 2,399 रुपये का एनुअल प्लान है जिसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में रोज 2 जीबी डाटा के साथ रोज 100 SMS भी मिलते हैं। जियो के पास एक प्लान 2,599 रुपये का भी भी जिसमें पहले वाले प्लान के मुकाबले अतिरिक्त सुविधा के तौर पर 10 जीबी डाटा रोल ओवर और एक साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Vi का बेस्ट एनुअल प्लान
Vi के पास 2,595 रुपये का एक सालाना प्लान है जिसमें रोज 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान के साथ ZEE5 प्रीमियम का एक्सेस और Vi मूवी एप का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। वोडाफोन आइडिया के पास एक प्लान 2,399 रुपये का भी प्लान है जिसमें एक साल तक हर रोज 1.5GB डाटा मिलता है। इस प्लान में भी एक साल के लिए ZEE5 प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन है।