Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

4 साल में 44 लोगों ने नाबालिग से की हैवानियत, 32 अलग-अलग केस दर्ज

Document Thumbnail

केरल के मलप्पुरम (Malappuram in Kerala) से एक चौंकाने वाली शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां निर्भया केंद्र पर काउंसलिंग (Counseling) के दौरान 17 वर्षीय पीड़िता ने जो बयान दिया वह सुनकर पुलिस अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। बयान के मुताबिक नाबालिक लड़की से बीते चार साल में 44 अलग-अलग लोगों ने यौन उत्पीड़न (girl sexually abused) किया। पूछताछ और प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में 32 अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। आज नाबालिग की उम्र 17 साल है यानी 13 साल की उम्र से ही वो दरिंदगी का शिकार (Girl Sexually Abused in Kerala) हो रही थी।









पुलिस के मुताबिक केरल के मलप्पुरम (Kerala Latest News) जिले के पांडिक्कड़ (Pandikkad) इलाके में एक 17 साल की नाबालिग से 44 लोगों ने यौन उत्पीड़न (girl sexually abused) किया है। इसके साथ रेप और छेड़छाड़ की घटनाएं हुईं। और यह सिलसिला 32 बार से ज्यादा हुआ। पुलिस ने इस मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के लिए यह मामला चौंकाने वाला है। अपने आप में इस तरह का यह पहला मामला है।





कोचिंग जा रही 10वीं की छात्रा से बंदूक की नोक पर 5 युवकों ने किया गैंगरेप, अगवा कर दिया वारदात को अंजाम





जानकारी के मुताबिक पीड़िता के साथ 13 साल की उम्र से उत्पीड़न (Harassment) हो रहा है। पहली घटना सन 2016 में हुई थी और 2017 में भी उसे इसी दर्द से गुजरना पड़ा। फिर उसे होम में रखा गया और करीब एक साल पहले वह अपनी मां के पास आई थी। होम से निकलने के बाद वह लापता थी और दिसंबर में उसे पलक्कड़ में देखा गया। जहां से पुलिस उसे लेकर निर्भया केंद्र आ गई। इस दौरान नियमित प्रक्रिया के तहत उसकी काउंसलिंग शुरू की गई। यहां जो उसने खुलासा किया वह दिल दहला देने वाला था।





पीड़िता ने दिया 44 आरोपियों के खिलाफ बयान (girl sexually abused)





पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक भी रिश्तेदार नहीं है, हालांकि पुलिस ने कानूनी कारणों से आरोपियों के नाम भी नहीं बताए हैं, इससे पीड़िता की पहचान भी जाहिर हो सकती है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने सभी 44 आरोपियों के खिलाफ बयान दिया है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.