Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

नए साल में छत्तीसगढ़ ने देश में लहराया परचम : 28 राज्यों और 8 संघशासित प्रदेशों की कड़ी प्रतियोगिता में हुआ प्रदेश का चयन

Document Thumbnail

गणतंत्र दिवस पर इस बार नई दिल्ली के राजपथ पर छत्तीसगढ़ के लोक संगीत का वाद्य वैभव (Instrumental splendor of folk music of Chhattisgarh) दिखेगा। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मुख्य समारोह के लिए छत्तीससगढ़ राज्य की झांकी को रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति ने लगातार दूसरे साल भी मंजूरी दे दी है। वहीं कई बड़े राज्यों की झांकी अपना स्थान बनाने से चूक गई। झांकी के चयन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने भी बधाई दी है।





Horoscope 1 January 2021- इन राशियों पर साल के पहले दिन बरसेगी लक्ष्मी, जानिए कैसा होगा आपके नए वर्ष की शुरुआत





रक्षा विभाग की कठिन चयन प्रक्रिया से गुजरने के बाद इस बार की झांकी में छत्तीसगढ़ के जनजातीय क्षेत्रों में प्रयुक्त होने वाले लोक वाद्यों को उनके सांस्कृतिक परिवेश के साथ प्रदर्शित किया जाएगा। देश के कई बड़े राज्यों को पीछे छोड़ते हुए छत्तीसगढ़ की झांकी ने अपना स्थान सुनिश्चित किया है।









साल 2020 में इस शहर में हुई सबसे ज्यादा पत्रकारों की हत्या, लगातार बढ़ रहा पत्रकारों पर हमला





बता दें कि झांकी में छत्तीसगढ़ के दक्षिण में स्थित बस्तर (Bastar situated in the south of Chhattisgarh) से लेकर उत्तर में स्थित सरगुजा तक विभिन्न अवसरों पर प्रयुक्त होने वाले लोक वाद्य शामिल किए गए हैं। इनके माध्यम से छत्तीसगढ़ के स्थानीय तीज त्योहारों और रीति रिवाजों में निहित सांस्कृतिक मूल्यों को भी रेखांकित किया गया है। इस विषयवस्तु पर आधारित झांकी को पांच राउंड की कठिन प्रक्रिया के बाद अंतिम स्वीकृति मिली है।





छत्तीसगढ़ में 99 पुलिसकर्मियों को मिला प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट





इस साल कई पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश, ओडिशा, झारखंड , तेलंगाना सहित बिहार, राजस्थान जैसे कई बड़े राज्यों की झांकी का चयन नहीं हो पाया है। देश के विभिन्न राज्यों के बीच कड़ी स्पर्धा और कई चरणों से गुजरने के बाद अंतिम रूप से छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन हुआ है। तीन महीने तक कलाकारों की वेषभूषा और संगीत पर शोध कर त्रि-आयामी मॉडल तैयार किया गया, जिसे रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ कमेटी (Expert Committee of Ministry of Defense) ने सलेक्ट किया है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.