Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

UGC अब हर महीने देगा छात्रों को फेलोशिप की राशि

Document Thumbnail

यूजीसी की तरफ से फैसला लिया गया है कि अब छात्रों को हर महीने फेलोशिप दी जाएगी। कोरोना महामारी के दौरान छात्रों को आ रही आर्थिक परेशानियों को देखते हुए यूजीसी की तरफ से यह फैसला लिया गया है। जो छात्रवृत्ति और फेलोशिप छात्रों को तीन-तीन महीने के बाद दी जाती थी, वह अब हर महीने उनके अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।





बाबरी विध्वंस: 5 घंटे में गिराया था विवादित ढांचा, अतित भूल अब भविष्य देख रही अयोध्या





यूजीसी के सचिव रजनीश जैन की तरफ से एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।जिसमें जानकारी दी गई है कि पहले छात्रों को 3 महीने के अंतराल में फेलोशिप दी जाती थी, लेकिन अब हर महीने छात्रों के अकाउंट में यह राशि भेजी जाएगी। अक्टूबर महीने तक की छात्रवृत्ति और फेलोशिप छात्रों के अकाउंट में ट्रांसफर की जा चुकी है और अब नवंबर महीने की राशि भेजी जाएगी।





शिक्षा मंत्रालय ने दिया था निर्देश





इससे पहले शिक्षा मंत्रालय ने विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की थी, इस बैठक में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने यूजीसी को निर्देश दिया था कि सभी छात्रों की छात्रवृत्ति सुनिश्चित की जाए, समय पर उनके खातों में राशि पहुंचायी जाए। इससे पहले कई बार कोरोना काल में छात्रों की तरफ से ही शिकायत सामने आ रही थी।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.