दैनिक राशिफल (horoscope 7 December 2020)
आज 7 दिसंबर (horoscope 7 December 2020) के दिन कार्य प्रारम्भ के लिए श्रेष्ठ सफलता का समय कुभ लग्न एवं होरा -12:10-13:00 बजे तक और मिथुन लग्न एवं होरा-18:46-20:05बजे तक होगा। इस समय शुरू किए गए कार्य के सफल होने की ज्यादा संभावना है।
मेष राशि
यह समय आपके लिए आपके हिस्से की प्रतिष्ठा व पहचान पाने का हो सकता है । आप शत्रुओं पर विजय पाएँगे, नए मित्र भी बनाएँगे, विशेष रुप से विरीत लिंग वालों को । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आप नीरोग काया का आनन्द उठाएँगे। कुल मिलाकर इस अवधि में आप प्रसन्न रहेंगे ।
अपने सपनों का घर खरीदने से पहले इन बातों का रखे ख्याल
वृष राशि
वित्तीय दृष्टि से भी अपके लिए ये (horoscope 7 December 2020) कठिन समय है। आप कुछ रुपया गँवा सकते हैं अथवा आपको हानि हो सकती है अत: धन व्यय करने पर नियंत्रण रखें । स्वास्थ्य की ओ सदा से अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है । आप पेट की समस्याओं अथवा हवा में व्याप्त कीटाणुओं के संक्रमण से बीमार हो सकते हैं । निराशा जीवन को अकर्मण्य अथवा सुस्त बना सकती है । विशेष सावधानी रहें व कुछ ऐसा न करें जिससे आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा अथवा कार्यालय में सम्मान कम हो
मिथुन राशि
कार्यों की प्रगति संतोषजनक नहीं रहेगी ।शारीरिक कष्ट या कार्य के अधिकता के कारण सुख बाधा रहेगी ।समय पर कार्य नहीं होने से चिंता एवं असंतोष की स्थिति बन सकती है ।भूमि संपत्ति वाहन आदि की समस्या या उन पर को व्यय के योग हैं ।कोशिश करके नए कार्यों को प्रारंभ ना करें। महत्वपूर्ण कार्यों पर निर्णय स्थगित रखना उचित होगा। राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता वर्ग के लिए अच्छा दिन सिद्ध होगा।
कर्क राशि
कार्य की प्रगति संतोषजनक रहेगी। व्यापारिक लाभ रहेगा। प्रत्येक क्षेत्र में अल्प प्रयास से ही सफलताएं दृष्टिगोचर होंगी। नए कार्य प्रारंभ करने के लिए अति उत्तम दिन है ।वाद विवाद में विजय होगी ।रुके कार्य प्रगति की ओर बढ़ेंगे ।उच्च अधिकारी वर्ग के लिए विशेष अनुकुल दिन है ।धार्मिक कार्यों में भी रुचि रहेगी। मित्रों से सहयोग मिलेगा । शारीरिक मानसिक (horoscope 7 December 2020) कम से कम सक्रिय रहे | पूर्ण मनोयोग , धैर्य,शांति एवं भावनाओं पर नियंत्रण रखिए। सक्रियता , विनियोजन,विपणन ,लेनदेन ,महत्वपूर्ण कार्य लंबित / स्थगित, रखना ही श्रेयष्कर होगा |
बाबरी विध्वंस: 5 घंटे में गिराया था विवादित ढांचा, अतित भूल अब भविष्य देख रही अयोध्या
सिंह राशि
बचत में कमी होगी। निवेश आदि की योजना बन सकती है ।नए निर्णय कष्टकारी सिद्ध हो सकते हैं ।परिवार के सदस्यों से सुख प्राप्ति में बाधा होगी ।शारीरिक कष्ट की संभावना है ।यात्रा स्थगित करना उचित होगा ।मार्केटिंग उच्च अधिकारी वर्ग के लिए दिन उत्तम नहीं है। किसी भी प्रकार के महत्वपूर्ण निर्णय को टालना उचित होगा।
कन्या राशि
नए समाचार प्रसन्नता प्रदान करेंगे ।आशा के अनुरूप कार्य की प्रगति होगी ।पारिवारिक सुख उत्तम रहेगा। दैनिक कार्यों में सरलता से सफलता प्राप्त होगी।व्यापारी वर्ग के क्षेत्र में नए अवसर या नए अनुबंध हो सकते हैं। उपयोगी योजना पर विचार हो सकता है ।यात्रा आदि स्थगित रखना उचित होगा|
तुला राशि
कार्य की अधिकता से परेशानी उत्पन्न हो सकती है। भागदौड़ या व्यस्तता में वृद्धि हो सकती है ।रोजगार में कष्ट या कार्य की अधिकता रहेगी ।व्यापार में सफलता के योग हैं ,परंतु तात्कालिक लाभ की स्थिति कमजोर रहेगी। (horoscope 7 December 2020) खर्च की योजना बनेगी। यात्रा आदि के योग प्रबल है ।नए अवसर या नए प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं। उच्च अधिकारी वर्ग के लिए आज का दिन विभिन्न स्तर पर सुख बाधक रह सकता है ।राजनेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए अच्छा दिन सिद्ध नहीं होगा।
वृश्चिक राशि
दैनिक कार्यों में ही रुचि लेना उचित होगा ।सामान्य तौर पर दिन उत्तम व्यतीत होगा परंतु किसी को कोई सुझाव परामर्श या कंसल्टेंसी देना उचित नहीं रहेगा। आपके दिए हुए वचन पूर्ण नहीं होंगे। नए कार्यों को प्रारंभ करने के लिए दिन उपयुक्त नहीं हैं ।उच्च अधिकारी वर्ग के लिए विशेष प्रतिकूल दिन सिद्ध हो सकता है। महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रारंभ करना उचित नहीं रहेगा। केवल दैनिक कार्यों में ही अपना ध्यान केंद्रित कर कम से कम गतिशीलता लाभदायक सिद्ध होगी।
स्त्री वर्ग के लिए दिन अशुभ या बाधा पूर्ण रहेगा
धनु राशि
आशा के अनुरूप कार्य पूर्ण होंगे। सफलता के अच्छे योग हैं। व्यापारिक लाभ भी उत्तम होगा। रोजगार में सामान्य स्थिति रहेगी। किसी भी प्रकार के नए कार्य हाथ में लेना उचित नहीं रहेगा ।अति उत्साह से बचने का प्रयास करें नए। निर्णय यात्रा मार्केटिंग किसी को परामर्श देना आदि प्रतिकूल सिद्ध होगा। अनावश्यक उत्साह के प्रयोग से बचें। प्रयासों के परिणाम पूर्ण होंगे। राजनेता, सुरक्षा, प्लानिंग,वर्ग हेतु,यात्रा, नए कार्य का योग है
मकर राशि
विशेष प्रयास करना पडेगे ,किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए ।सरलता से कोई कार्य संपन्न नहीं होगा ।विद्या ,प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिलेगी ।रोजगार में अनुकूल सिद्धियां रहेगी।व्यापार में भविष्य उपयोगी योजना बनेगी ।कोई महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हो सकता है ।स्वयं कोई भी कार्य की पहल करने पर भाग्य की बाधा सामने आएगी। आर्थिक दृष्टि से दिन उत्तम रहेगा। राजनीति एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए बाधा पूर्ण दिन है
कुंभ राशि
कष्ट संभव ।स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान दें ।कोई भी कार्य समय पर होना मुश्किल है ।मित्र या रिश्तेदारों से सहयोग की अपेक्षा करना व्यर्थ होगा ।जहां तक संभव हो कम से कम गतिशील हो, अन्यथा व्यर्थ की भागदौड़ से सुख एवं कार्य में बाधा उत्पन्न होगी। नया कार्य उत्तरदायित्व लेने से बचें ।किसी को भी किसी भी प्रकार से वचन देना व्यर्थ होगा। खर्च के योग प्रबल है। निराशा से बचें ।आने वाले दिन उत्तम से धो सकते हैं।
मीन राशि
जीवन में सुख सहयोग की वृद्धि होगी। व्यापारिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी ।रोजगार के लिए अनुकूल स्थितियां हैं। कहीं आवेदन या कोई जानकारी देना उचित सिद्ध होगा। नए कार्य हाथ में लेने के अच्छे परिणाम मिलेंगे। आपके द्वारा किए गए कार्यों से आपका यश वृद्धि होगी। उच्च अधिकारी वर्ग के लिए कार्य की अधिकता रहेगी परंतु यशवर्धन होगा। महत्वपूर्ण कार्यों के निष्पादन के लिए उपयुक्त समय है ।राजनेताओं के लिए अथवा सामाजिक कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों के लिए भी सफलता के अच्छे योग हैं।
अनिष्ट नाशक एवं सफलता के उपाय (horoscope 7 December 2020)
विशेष-सभी राशियों के लिए दिन मंगलप्रद बनाने के उपयोगी टिप्स
-आज-अपना दिन कैसे सुख-शांति का बनाएं?
-अनिष्ट नाशक एवं सफलता के लिए क्या उपाय करें?
-अनिष्ट नाशक एवं सफलता के लिए क्या उपाय करें?
-सौभाग्य वृद्धि के लिए -पानी मे नदी या तीर्थ जल,चावल,मोती
शहद, जायफल ,पिपरामुल ,नदी या तीर्थ जल; मिला कर स्नान करे ||
अनिष्ट नाशक एवं सफलता के उपाय-
-सुख,सौभाग्य वृद्धि के लिए -स्नान जल मे नदी या तीर्थ जल,पंचगव्य ,
दूध , सफेद चंदन ,गोमूत्र,मिला कर स्नान करे | |
-बाधा मुक्ति के लिए दान-
दान –चावल,श्वेत पुष्प।जल दान –किसी भी कन्या वर्ग को या सफ़ेद गाय,शिव मंदिर मे करे |
सफलता के लिए -आज के मंत्र-
चंद्र देव एवं शिव की पूजा करे |मंत्र -ॐ चंद्रमसे नमः |
चन्द्र्देव का गायत्री मंत्र-ओम अमृतांगाय विद्महे कलारूपाय धीमहि तन्नो सोमः प्रचोद्यात् ।
जैन धर्म का मंत्र-
ऊँ नमोर्हते भवते श्रीमते चन्द्र प्रभु तीर्थंकराय विजय यक्ष ज्वाला-मालिनी यक्षी सहिताय ऊँ आं क्रौं ह्रीं ह्यः |सोम महा ग्रह! मम दुष्ट ग्रह रोग कष्ट निवारणं सर्वशांतिं कुरू कुरू हूँ फट् स्वाहा। ॐ ह्रीं सोम ग्रहारिष्ट निवारक-श्री चन्द्र प्रभु जिनेन्द्राय नम: सर्व शांतिं कुरुकुरु स्वाहा।
-भाग्योदय के लिए यह खाएं-न खाएं
-आरोग्य के लिए आज क्या नहीं खाएं?
-–भोजन मे फल,खटाई के पदार्थ प्रयोग नहीं करे।
-यदि जन्म 3दिसंबर से 14 दिसंबर की अवधि (Duration )मे हुआ हो।
-विभाग प्रमुख,प्रशाशकीय अधिकारी,मंत्री,पार्षद,जिलाध्यक्ष हो।
-सूर्य दशा या कुंडली मे सूर्य अशुभ स्थिति मे हो |या
-जिनकी जन्म राशि मीन,कर्क,वृश्चिक हो या जन्म नक्षत्र ज्येष्ठा हो
इष्ट देवी -देव को अर्पित करे- तिल,
दान करे – तिल;
नाश्ते में या घर से निकलते समय खाएं – उडद;
प्रभाव –यश,सफलता मंत्र पढ़े -ॐ इन्द्राय नमः ;