छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) के ढाई-ढाई साल के सीएम के फॉर्मूले वाले बयान पर पूर्व सीएम रमन सिंह (Former CM Raman Singh) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा (Raman Singh Reaction over TS Singhdeo statement) है कि 'राजा साहब जो बोलते हैं, बहुत सही बोलते हैं। वो दिल की बात बोलते हैं, अंर्तरात्मा की बात बोलते हैं।'

कोरिया में भालू के हमले से 4 ग्रामीणों की मौत, 5 घायल
पूर्व सीएम रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) ने आगे कहा कि 'मैंने विधानसभा के अंदर देखा है कि वो कभी झूठ नहीं बोलते। उन्होंने कहा कि ये उनकी दिल की आवाज है कि किसी का कार्यकाल फिक्स नहीं होता। संभावना दिख रही है, इसलिए वो लोगों को बता रहे हैं कि संभावनाओं का क्रियान्वयन आने वाले वक्त में हो भी सकता है।'
राजनीतिक दबाव में अब बंद नहीं होगी दुकानें- चेम्बर ऑफ कॉमर्स
दरअसल ढाई-ढाई के फॉर्मूले पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बयान (Health Minister TS Singhdeo statement) दिया था कि 'ये सभी बातें हाईकमान तय करता है। सिंहदेव ने ये भी कहा कि 'कार्य अवधि किसी की तय नहीं रहती। हमने अर्जुन सिंह के रूप में दो दिन का मुख्यमंत्री भी देखा और 15-15 साल का सीएम भी देख रहे हैं। मंत्री सिंहदेव ने आगे कहा कि समय और परिस्थिति के हिसाब से हाईकमान इसका निर्णय करता है।' इसी बयान को लेकर पूर्व सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि 17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को बने दो साल पूरे हो जाएंगे।

सीएम के पद के लिए सिंहदेव भी थे दावेदार
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस में सीएम के पद को लेकर काफी खींचतान हुआ था। बता दें कि भूपेश बघेल और ताम्रध्वज साहू के साथ टीएस सिंहदेव भी सीएम पद के उम्मीदवारों की रेस में शामिल थे, लेकिन हाईकमान के निर्देश के बाद भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ का सीएम बनाया गया था। बता दें कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार बनाने के लिए भी 50-50 का फॉर्मूला उछला था।