मसाला किंग के नाम से मशहूर एमडीएच (MDH) समालों के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी ( Mahashay Dharmpal Gulati) का निधन हो गया है। उन्होंने 98 साल की उम्र में दिल्ली में आखिरी सांस ली। खबरों के मुतबिक, धर्मपाल गुलाटी ने दिल्ली के माता चंदन देवी अस्पताल में सुबह 6 बजे आखिरी सांस ली।
यह भी पढ़ें : –Cyclone : तबाही मचाने आ रहा चक्रवात ‘बुरेवी’, रेड अलर्ट जारी
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह उन्हे हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हे अस्पताल ले जाया गया। पिछले दिनों उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona report positive) आई थी लेकिन वह कुछ दिन बाद ठीक हो गए थे। महाशय धर्मपाल गुलाटी का जन्म 27 मार्च 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था और यहीं से उनके व्यवसाय की नींव पड़ी थी।
यह भी पढ़ें : –जानिए कैसा कहता है आपका आज का राशिफल, इन राशियों के लिए अनुकूल रहेगा ये गुरुवार
विभाजन के बाद आए थे भारत
1947 में देश विभाजन के बाद वह भारत आ गए। तब उनके पास महज 1,500 रुपये थे। भारत आकर उन्होंने परिवार के भरण-पोषण के लिए तांगा चलाना शुरू किया। फिर जल्द ही उनके परिवार के पास इतनी संपत्ति जमा हो गई कि दिल्ली के करोल बाग स्थित अजमल खां रोड पर मसाले की एक दुकान खोली जा सके।
इस दुकान से मसाले का कारोबार धीरे-धीरे इतना फैलता गया कि आज उनकी (Mahashay Dharmpal Gulati)भारत और दुबई में मसाले की 18 फैक्ट्रियां हैं। इन फैक्ट्रियों में तैयार एमडीएच (MDH) मसाले दुनियाभर में पहुंचते हैं। एमडीएच (MDH) के 62 प्रॉडक्ट्स हैं। कंपनी उत्तरी भारत के 80 प्रतिशत बाजार पर कब्जे का दावा करती है। धरमपाल गुलाटी अपने उत्पादों का ऐड खुद ही करते थे। अक्सर आपने उन्हें टीवी पर अपने मसालों के बारे में बताते देखा होगा। उन्हें दुनिया का सबसे उम्रदराज ऐड स्टार माना जाता था।