Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Horoscope 19 December 2020- जानिए आज किन राशियों की किस्मत चमकेगी और किन्हें होगा नुकसान

Document Thumbnail

दैनिक राशिफल (Horoscope 19 December 2020)





हर व्यक्ति की राशि अलग अलग होती है और उसी के अनुसार उसके जीवन में परिवर्तन होते रहते है। ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं। अगर आपकी राशि के बारे में आज का दिन अच्छा है, तो आप उसे सेलिब्रेट कर सकते हैं, वहीं अगर आज का दिन (Horoscope 19 December 2020) आपके लिए खराब है तो आप पंडित जी के दिए गए सुझावों को अपनाकर कुछ अच्छा कर सकते हैं.





मेष राशि (Aries)





महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता मिलेगी. नए अवसर प्राप्त होंगे. नई योजना भी प्रारंभ हो सकती है. सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में विशेष सफलता के योग हैं. व्यापार में आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. रोजगार में स्थिति आपके अनुकूल ही रहेगी. पारिवारिक सुख उत्तम रहेगा. स्वास्थ्य आदि में सुधार या सुख प्राप्त होंगे. विद्या के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता मिलने की संभावना है. लंबित कार्य पूर्ण होंगे. सुखद स्थितियाँ आनंदित करेंगी.





वृष राशि (Taurus)





कल के अनुसार आज का दिन कम उत्तम व्यतीत होगा. आशा के अनुरूप कार्य अधिक सरलता से होते प्रतीत होंगे. राजनीति में विशेष सफलता मिलेगी. सामाजिक कार्यकर्ताओं व समाजसेवी वर्ग के लिए उपलब्धि का दिन है. शासन की ओर से अनुकूल स्थितियां रहेंगी. प्रशासनिक वर्ग के लिए विशेष सफलता का सहयोग है. विद्या एवं रोजगार क्षेत्र में अच्छी सफलताएं मिलेंगी. आज के दिन का भरपूर प्रयोग लाभदायक सिद्ध हो सकता है. किसी भी प्रकार के नए कार्य या लंबी यात्रा का सुझाव देना उचित नहीं होगा आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी.

कृषि मंत्री ने लिखी किसानों के नाम चिट्ठी, पीएम ने कहा जरूर पढ़ें सभी





मिथुन राशि (Gemini)





कार्य की प्रगति मन के अनुकूल होगी. पारिवारिक सुख में बाधा रहेगी. परिचितों से सहयोग मिलेगा. मित्र अपने दिए हुए वचन को पूरा नहीं कर सकेंगे. व्यापार में सामान्य लाभ होगा. रोजगार में उल्लेखनीय बात नहीं है. कार्य की अधिकता भी हो सकती है. धन का विनियोजन संभव है. विद्या के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. प्रयासों के परिणाम देर में ही सही परंतु आप के पक्ष में ही होंगे. पुरुष वर्ग के लिए दिन अधिक व्यवधान पूर्ण रहेगा.





कर्क राशि (Cancer)





कार्य होते होते रुक जाएंगे. यात्रा योग प्रबल है. कार्य की अधिकता से परेशानी होगी. व्यवहार की त्रुटि से अनपेक्षित स्थिति बन सकती है. समय पर भोजन आदि प्राप्त होना भी कठिन है. रोजगार एवं राजनीति में प्रत्येक कार्य सूझबूझ के बाद ही करना उचित होगा. प्रत्येक कार्य में बाधा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखना उचित होगा. यात्रा को स्थगित रखें।





सिंह राशि (Leo)





प्रतिकूल परिस्थितियों पर आपका नियंत्रण रहेगा. विरोधी वर्ग नतमस्तक होगा. उदर कष्ट संभव है. भागदौड़ रहेगी. जनप्रतिनिधियों के लिए अच्छा दिन है. वाद विवाद में विजय प्राप्त होगी. कंसल्टेंसी या सुझाव देने के लिए उत्तम दिन है. नई योजना प्रारंभ की जा सकती है. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी.





कन्या राशि (Virgo)





कार्य समय पर पूर्ण होंगे. धन की दृष्टि से उत्तम दिन है. रुका धन या लंबित कार्य पूर्ण होने के योग हैं. दांपत्य सुख उत्तम रहेगा. प्रेम संबंधों में सफलता प्राप्त होगी. विवाद एवम् यात्रा से बचे. प्रशासनिक वर्ग के लिए उत्तम दिन है. कार्य की प्रगति से संतोष एवं प्रसन्नता प्राप्त होगी. नए कार्य प्रारंभ करने के लिए अच्छा दिन है.





तुला राशि (Libra)





आशा के अनुरूप कार्य सफल नहीं होंगे. पारिवारिक सुख में कमी होगी. दांपत्य साथी की ओर से अनावश्यक परेशानियां पैदा की जाएंगी वाद विवाद की स्थिति से बचें. कोई अपने दिए हुए प्रॉमिस को पूरा नहीं कर सकेगा. नए कार्य या उत्तरदायित्व लेने से बचना चाहिए. रोजगार में किसी भी प्रकार की जोखिम लेना उचित नहीं रहेगा. महत्वपूर्ण प्रपत्र या पत्र पर हस्ताक्षर से पहले सूक्ष्म करना भविष्य उपयोगी सिद्ध होगा. संतान पक्ष की ओर से चिंता या दायित्व बढ़ेगा.





वृश्चिक राशि (Scorpio)





कल की तुलना में आज का दिन और भी कठिनाइयों का सिद्ध होगा है. स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखें. मानसिक कष्ट की भी संभावना है. अहम को चोट लगेगी. आपके साथ अच्छा व्यवहार होने की संभावना कम है. वाद विवाद की स्थितियां निर्मित होंगी. मानसिक एवं शारीरिक कष्ट संभव है. यात्रा में विशेष ध्यान रखें या संभव हो तो स्थगित रखें. नई विचार या योजना की पहल ना करना ही अच्छा सिद्ध होगा. राजनीति व सामाजिक क्षेत्र में  कष्ट की संभावनाएं हैं.





धनु राशि (Sagittarius)





कार्य के लिए किए गए प्रयास से प्रसिद्धि मिलेगी. आप के निर्णय सराहे जाएंगे. भाइयों या नौकरों यह अथवा कनिष्ठ वर्ग से पूर्ण सहयोग मिलेगा. आराम की स्थिति बनेगी. मनोबल अच्छा रहेगा. विजय और  पराक्रम आपके साथ रहेंगे. कार्य पूर्ण होंगे. भाग्य साथ देगा. आज का काम आज ही निपटाना उचित होगा.





मकर राशि (Capricorn)





खर्च की योजना बनेगी. धन का निवेश होगा. मार्केटिंग शॉपिंग की सूची बनेगी. भागदौड़ या कार्य के अधिकता रहेगी. परिवार का दायित्व बढ़ेगा या परिवार के कार्यों में अधिक समय देना होगा। परिवार के सदस्यों की ओर से चिंता की स्थिति रहेगी. बाद में विबाद में ना पड़े. संतान एवं परिवार के सदस्य आलोचना या टीका टिप्पणी भी कर सकते हैं. रोजगार में अधिकारी वर्ग की आप्रसन्नता भी सामने आ सकती है. राजनीति एवं जनप्रतिनिधियों के लिए सफल दिन नहीं है.





कुंभ राशि (Aquarius)





कल की तुलना में आज का दिन और भी अच्छा व्यतीत होगा. महत्वपूर्ण समाचार प्रसन्नता वर्धक रहेंगे. आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी. व्यापारिक लाभ होगा. रोजगार में उच्च अधिकारी प्रशंसा करेंगे. कनिष्ठ वर्ग पूर्ण सहयोग करेगा. कार्य की योजना बनाकर उसको निपटाना अच्छा रहेगा. सफलता के अवसर अधिक है. नए अनुबंध या नए अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं. विद्या के क्षेत्र में श्रेष्ठ सफलता के सुयोग हैं.





मीन राशि (Pisces)





कल की तुलना में आज का दिन और भी विघ्न बाधा या परेशानी का सिद्ध हो सकता है. कार्यों की प्रगति रुक जाएगी. अपेक्षा के अनुकूल की कोई भी कार्य होना कठिन प्रतीत होता है. यात्रा सुझाव मार्केटिंग शॉपिंग आदि नहीं करना उचित नहीं होगा. वाद विवाद से बचें. ऐसी स्थितियां उत्पन्न होंगी जिन पर जिन पर आप नियंत्रण नहीं कर सकेंगे. किसी प्रकार के नए काम या उत्तरदायित्व नहीं लेना चाहिए. आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी. व्यापारिक लाभ सामान्य रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान दें. स्वास्थ्य या नेत्र के कारण कष्ट भी संभव है. मित्रों परिचितों के कारण कार्य में रूकावट या विलंब होगा. पुरुष वर्ग के लिए दिन अधिक व्यवधान पूर्ण रहेगा.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.