दैनिक राशिफल (horoscope 12 December 2020)
हर व्यक्ति की राशि अलग अलग होती है और उसी के अनुसार उसके जीवन में परिवर्तन होते रहते है। ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं। अगर आपकी राशि के बारे में आज का दिन अच्छा है, तो आप उसे सेलिब्रेट कर सकते हैं, वहीं अगर आज का दिन (horoscope 12 December 2020) आपके लिए खराब है तो आप पंडित जी के दिए गए सुझावों को अपनाकर कुछ अच्छा कर सकते हैं।
मेष राशि (Aries Today horoscope in hindi)
आप शत्रुओं पर विजय पाएँगे. नए मित्र भी बनाएँगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कुल मिलाकर इस अवधि में आप प्रसन्न रहेंगे. विशेष रुप से महिला मित्रो से सुख मिलेगा. उदर कष्ट संभव है. यह समय आगे बढ़ कर लक्ष्य को पकड़ लेने का है. आप सफल हो सकते हैं. कुल मिलाकर इस अवधि में आप प्रसन्न रहेंगे. विशेष रुप से महिला मित्रो से सुख मिलेगा. उदर कष्ट संभव है.
वृष राशि (Taurus Today horoscope in hindi)
आशा के अनुरूप काम होंगे. विवाद मे विजय मिलेगी. रुके हुए काम पूर्ण होंगे. बाधा दूर होंगी, धन प्राप्त होगा. परचित सहयोगी रहेंगे. यात्रा या खर्च के योग हैं. नए काम या किम्मेदारी मिल सकती है. नेत्र कष्ट संभव है.
मिथुन राशि (Gemini Today horoscope in hindi)
वित्तीय दृष्टि से आपके लिए ये कठिन समय है. आप कुछ रुपया ख़र्च कर सकते हैं अथवा आपको हानि हो सकती है. स्वास्थ्य की ओ सदा से अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. आप पेट की समस्याओं अथवा हवा में व्याप्त कीटाणुओं के संक्रमण से बीमार हो सकते हैं. निराशा जीवन को अकर्मण्य अथवा सुस्त बना सकती है. व्यवहार मे विशेष सावधानी रहें. आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा अथवा कार्यालय में सम्मान कम होने के योग हैं.
कर्क राशि (Cancer Today horoscope in hindi)
यह एक ऐसा समय है जब आपको अपने आत्मीयजनों से मधुर सम्बन्ध बनाए रखने में सतर्कता बरतनी है. अनियंत्रित क्रोध पर अंकुश रखें और ऐसी हर बात से दूर रहें जो इसका कारण बने. स्वास्थ्य में गिरावट चिन्ता का विषय बन सकता है. परिवार के किसी सदस्य अथवा सम्बन्धी का स्वास्थ्य चिन्ता का कारण बन सकता है. अपने मानसिक संतुलन को स्थिरता प्रदान करके बनाए रखें. खर्चे बढ़ सकते हैं और आप द्वारा की गई गलतियाँ कार्य को प्रभावित कर सकती हैं. परचितों,रिशतेदारों से परस्पर शत्रुता पनप सकती है. धन सावधानी पूर्वक खर्च करें.
सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 25 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
सिंह राशि (Leo Today horoscope in hindi)
मन में पूर्ण संतोष का साम्राज्य रहेगा. यदि आप पुरुष हैं स्त्री मित्र और स्त्री हैं तो पुरुष बनेंगे और उनके साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. बकाया राशि की प्राप्ति, धन की प्राप्ति योग हैं. कार्य या व्यापार के फलस्वरुप आर्थिक लाभ की आप आशा कर सकते हैं. परिवार एवं मित्रों से सहयोग मिलेगा. सुखद दिन व्यतीत होगा. आज का काम कल पर नहीं टाले.
कन्या राशि (Virgo Today horoscope in hindi)
शारीरिक रुप से आप स्वास्थ्य में गिरावट महसूस करेंगे, विशेष रुप से आँखों की समस्या हो सकती है. मानसिक रुप से भी सदा की भाँति उत्फुल्ल न रहकर असंतोष अनुभव करेंगे. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें व सतर्कता बरतें. इन दिनों आपको भोजन भी रुचिकर नहीं लगेगा. दिन में एक असंतोष सा रहेगा. अपने व्यय पर विशेष ध्यान देने रखें. आय मे कमी होगी. आप लोगों से अपने व्यवहार के प्रति विशेष सतर्क रहें.
तुला राशि(Libra Today horoscope in hindi)
अवधि में चन्द्रमा आपके प्रथम भाव में होता हुआ गोचर करेगा. सफलता,सौभाग्य, सुख व सम्मान इस दिन की विशेषता है. यह समय आपके व आपके परिवार के लिए रोगों से मुक्त रहने का है. जीवन में शान्ति का मनोभाव आपको संतोष प्रदान करेगा. अपनी ही भावनाओं के प्रति आवश्यकता से अधिक संवेदनशील न बन जाएं. आर्थिक रुप से भी यह एक अच्छा समय है. दाम्पत्य जीवन में आप अपने साथी के प्रेम में वृद्धि की आशा कर सकते हैं.
वृश्चिक राशि (Scorpio Today horoscope in hindi)
आप अपने निर्णय लेने में तथा दूसरों से व्यवहार के प्रति विशेष सतर्क रहें. शीघ्र अभिमत,निर्णय या आवेश में न आएँ. अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने से पूर्व सोच लें. संभव है आप अपने पद अधिकार के मद मे कोई त्रुटि या अन्यायपूर्ण कार्य कर बैठें. ऐसा न हो कि सगे-सम्बन्धियों से व्यर्थ की शत्रुता हो जाए. अपना सम्मान व प्रतिष्ठा बनाए रखने का विशेष ध्यान रखना पड़ सकता है. खर्चे बढ़ेंगे. आपकी कोई वस्तु खो सकती है,टूट सकती है या उपहार मे जा सकती है.
ईपीएफओ दिसंबर तक PF खाते में एकमुश्त जमा करेगा ब्याज की राशि
धनु राशि (Sagittarius Today horoscope in hindi)
स्वास्थ्य इस अवधि में सामान्यत: अच्छा रहेगा. इस अवधि में आपके अति उत्तम, सुस्वादु भोजन का आनन्द लेने की संभावना है. आज किए गए कार्य की सफलता निश्चित है. इस काल के अनुकूल होने के कारण आप व आपका परिवार सामान्य रुप से सुखी रहेंगे. आज निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं. इस विशेष समय में आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. महिला वर्ग के लिए कष्ट का दिन है.
मकर राशि (Capricorn Today horoscope in hindi)
विवाहित व्यक्तियों के दाम्पत्य सुख की पूर्ण संभावना है. यदि आप अविवाहित हैं आदर्श साथी या महिला मित्र से प्रस्ताव मिलने के पूर्ण अवसर हैं. इस समय आपको सुस्वादु भोजन व घर में समस्त सांसारिक सुख मिलने की संभावना है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. परिवार के सदस्यों का मेलमिलाप व पुराने मित्रों के साथ एकत्रित होकर पुनर्मिलन के भी सुअवसर हैं. आर्थिक रूप से दिन उत्तम है.
कुंभ राशि (Aquarius Today horoscope in hindi)
स्वास्थ्य इस अवधि में सामान्यत: अच्छा रहेगा. इस अवधि में आपके अति उत्तम, सुस्वादु भोजन का आनन्द लेने की संभावना है. आज किए गए कार्य की सफलता निश्चित है. इस काल के अनुकूल होने के कारण आप व आपका परिवार सामान्य रुप से सुखी रहेंगे. आज निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं. इस विशेष समय में आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. महिला वर्ग के लिए कष्ट का दिन है.
मीन राशि (Pisces Today horoscope in hindi)
स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें. व्यर्थ की चिन्ता व भय को पास न फटकने दें. मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है. अच्छे भोजन का लोभ संवरण करने का प्रयत्न करें. दैनिक जीवन मे कोई जोखिम या कोई खतरा मोल न लें. यह रोजमर्रा के जीवन में परेशानियों व बाधाओं का द्योतक है. कार्यालय मे किसी भी प्रकार की असहमति अथवा विवाद से बचें. प्रतिकूल स्थिति मे धैर्य रखे.