Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Honor killing : धारदार हथियार से हमला कर दामाद को उतारा मौत के घाट, दो गिरफ्तार


देश में क्राइम लगातार (Crime in increasing in india) बढ़ते जा रहे है। रोजाना देश के अलग-अलग हिस्सों से हत्या, लूटपाट रेप और चोरी की खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला केरल के पालक्काड़ जिले का है, जहां एक 27 साल के युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई है।





Crime : दुल्‍हन बन चुकी गर्लफ्रेंड को लेने उसके घर पहुंचा प्रेमी, गंवानी पड़ी जान





जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम अनीष है, जिसकी तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। पुलिस के मुताबिक ये मामला ऑनर किलिंग (Honor killing in Kerala) का है। आरोप है कि अनीष की हत्या उसके ससुर और पत्नी के चाचा ने मिलकर की है। यह पूरी घटना थेनकुरुस्सी की है। पुलिस ने अनीष की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी के पिता प्रभुकुमार और चाचा सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है।





पुलिस ने दी जानकारी





पुलिस के मुताबिक अनीष पिछले काफी दिनों से एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में रह रहा था। लड़की अमीर घर की है। तीन महीने पहले ही दोनों ने शादी की थी, जबकि लड़की के माता-पिता उसकी शादी का लगातार विरोध कर रहे थे।इस वजह से पिछले काफी दिनों से दोनों पक्षों के बीच तनाव भी चल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और लड़की के मां-बाप मान गए। हालांकि ऐसा लग रहा है कि लड़की के परिवार वालों की तरफ से आगे भी लड़के वालों को धमकी मिल रही थी। जिसके बाद शुक्रवार को अनीष कहीं से वापस घर आ रहा था, तभी उसपर धारदार हथियार से हमला किया गया। बाद में अस्पताल ले जाते समय अनीष की मौत हो गई।





Crime : पति-पत्नी में विवाद के कारण 8 साल के बच्चे की हत्या, जांच में जुटी पुलिस





पुलिस के मुताबिक फिलहाल अनीष की पत्नी के पिता प्रभुकुमार और चाचा सुरेश को कस्टडी में ले लिया गया है। पुलिस के मुताबिक चश्मदीद ने भी प्रभुकुमार और चाचा सुरेश की हमलावर के तौर पर पहचान की है।





लगातार बढ़ रहे अपराध





बता दें कि देश में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। 23 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के देवरिया में विवाहित गर्लफ्रेंड (married girlfriend) को लेने उसके ससुराल पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों सहित प्रेमिका के पति और ससुराल वालों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार ( Murder of married girlfriend’s lover) दिया। इस मामले में बनकटा पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.