भारत सरकार एक नया डिजिटल पेमेंट एप लॉन्च किया है। इस एप के जरिए आप न सिर्फ डिजिटल पेमेंट बल्कि इससे संबंधित बैंक और डाक की अन्य सुविधाएं भी मिलेगी। DakPay एप को आप फ्री में गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद नाम, मोबाइल नंबर और पिन कोड के साथ एप में प्रोफाइल बनानी होगी। इसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट को एप से लिंक कर सकते हैं।
भारतीय डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक्स (IPPB) ने एक नया डिजिटिल पेमेंट एप डाकपे (DakPay) लॉन्च किया है। डाकपे एप में भी डिजिटल पेमेंट के लिए क्यूआर कोड स्कैन करने की सुविधा है। DakPay एप की लॉन्चिंग आज एक वर्चुअल इवेंट में हुई जिसमें आईटी एवं दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे।
ऐसे करता है काम
आप चाहें तो एक से अधिक बैंकों को भी लिंक कर सकते हैं। इसके बाद आप यूपीआई या किसी अन्य तरह का मनी ट्रांसफर कर सकेंगे। इस एप में भी आपको यूपीआई एप की तरह चार अंकों का एक पिन बनाना होगा। इस एप से आप किराना स्टोर से लेकर शॉपिंग मॉल तक हर जगह पेमेंट कर सकते हैं।
डाक पे की 10 खास बातें-
- DakPay से यूजर डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर (DMT), QR कोड को स्कैन करके, वर्चुअल डेबिट कार्ड और UPI के जरिये डिटिटल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
- यह ऐप बायोमेट्रिक्स की मदद से कैशलेस इकोसिस्सटम बनाने में मदद करेगा। इसकी मदद से यूजर बैंकिंग सेवाओं और यूटिलिटी पेमेंट सर्विस का लाभ ले सकेंगे।
- इस ऐप के जरिये यूजर्स को बैंकिंग और पोस्टल प्रोडक्ट्स सर्विसेज ऑनलाइन मिलेंगी, साथ ही इससे पोस्टल फाइनेंशियल सर्विस अपने घर पर पा सकेंगे।
- इस ऐप से बचत खाते को जोड़ा जा सकता है। इसके तहत रेगुलर, डिजिटल, बेसिक सेविंग्स अकाउंट में पैसे जमा के लिए यूपीआई को जोड़ा गया है। इसके जरिये घर बैठे बैंक से जुड़े सारे काम हो जाएंगे।
- इसकी ऐप से किसी भी बैंक खाते से रुपये IPPB खाते में भेज सकेंगे। रिक्वेस्ट मनी के माध्यम से किसी अन्य खाताधारक से गूगल पे, फोन पे और अन्य पेमेंट ऐप की तरह रुपये मंगवा सकेंगे।
- स्कैन और पे के माध्यम से कैशलेस ट्रांजेक्शन सीधे ऐप के माध्यम से की जा सकती है। बाजार में खरीदारी करने पर नकद भुगतान न करके इसके जरिए पेमेंट कर सकेंगे।
- इस ऐप में क्यूआर कोड को स्कैन करके सीधे खाते में भुगतान करने की सहूलियत प्रदान की गई है, यह सुविधा कोविड-19 के समय में काफी उपयोगी साबित होगी।
- हाल ही में IPPB ने पेंशनधारकों के लिए डोरस्टेप DLC सेवा शुरू की है। इस ऐप के जरिये इस सेवा का लाभ भी उठा सकेंगे।
- पेंशघारक अब डोरस्टेप DLC सेवा का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए बेहद मामूली फीस देनी होगी।
- इस ऐप का मकसद विकसित और पिछड़े इलाकों के बीच की खाई को पाटना है। सरकार का कहना है कि इस ऐप से अंतिम पायदान पर खड़े लोग भी डिजिटल बैंकिंग और पेमेंट सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।