Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Careful : कोरोना का नया कोविड स्ट्रेन है 56 प्रतिशत ज्यादा खतरनाक, बच्चों पर होगा सबसे ज्यादा असर, रिसर्च में हुआ खुलासा


कोरोना वायरस (Corona virus) ने पूरी दुनिया में कहर मचाकर रखा है। दुनियाभर के अलग-अलग कोनों से रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना मरीजों (Corona virus) की पहचान हो रही हैं। इसी बीच कोरोना वैक्सीन बनाने की खबर ने सभी लोगों को इस वायरस से लड़ने के लिए एक उम्मीद जगाई थी, लेकिन इस बीच कोरोना के नए कोविड स्ट्रेन की पहचान होने से लोगों की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई है।





Alert : बुजुर्गों को मामूली लक्षण दिखने पर तुरंत कराएं कोरोना जांच – डॉ. सुंदरानी





कोरोना पहले से ही हमारी जिंदगी में कहर बरपा रहा है। इसी बीच इसकी नई किस्म ने न सिर्फ इंग्लैंड के लोगों में दहशत पैदा कर दी है बल्कि पूरी दुनिया भी सहम गई है। वहीं वैज्ञानिक नए वायरस के मूल का पता लगाने की कोशिश कर रहे है, लेकिन अब तक कुछ भी साबित नहीं हो सका है। विशेषज्ञों के मुताबिक नया वायरस 56 प्रतिशत ज्यादा संक्रामक है। रिसर्च में बताया गया है कि वायरस की नई किस्म तेज गति से फैलनेवाली और ज्यादा संक्रामक है।





रिसर्च में खुलासा





लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रोपिकल मेडिसीन के शोधकर्ताओं (Researchers at the London School of Hygiene and Tropical Medicine) ने रिसर्च के बाद कहा है कि 'कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन ब्रिटेन में ज्यादा मौत की वजह बन सकता है और लॉकडाउन से संक्रमण पर काबू पाने में उस वक्त मदद मिलेगी जब स्कूल और यूनिवर्सिटी बंद कर दिए गए हों। ' तेजी से ट्रांसमिशन की वजह से मामले भी बढ़ रहे हैं।





सावधान : लक्षण दिखने के 24 घंटे के अंदर जरूर कराएं कोरोना जांच, लापरवाही से जा रही लोगों की जान





विशेषज्ञों को डर है कि इसके चलते कोविड-19 से जुड़ी बीमारी और मौत 2021 में साल 2020 की तुलना में ज्यादा हो सकती है। विशेषज्ञों ने ये भी बताया कि लॉकडाउन नियमों में ढील वायरस के उभार का संकेत होगा। इसका मतलब हुआ कि बीमारियों के बोझ को कम करने के लिए वैक्सीन को जल्दी लाना जरूरी होगा।





ये है कोरोना के नए स्ट्रेन का नाम





कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का नाम 'VUI 202012/01' है। इसमें स्पाइक प्रोटीन में जेनेटिक म्यूटेशन शामिल है, जिससे आसानी और तेजी से वायरस का फैलाव हो सकता है और इस वजह से ज्यादा खतरनाक होता है। कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन 17 बार बदलाव ला चुका है जो वायरस के आकार को प्रभावित करता है।





कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण (Symptoms of new strain of corona)





वायरस की नई किस्म के आने के साथ तीन सबसे आम लक्षणों में बुखार, सूखी खांसी और गंध सहित स्वाद का क्षरण (Symptoms of new strain of corona) शामिल है, लेकिन सात अन्य लक्षण भी कोरोना वायरस की नई किस्म से जुड़े हुए हैं। लक्षणों में थकान, भूख की कमी, डायरिया, सिर दर्द, मांसपेशियों का दर्द और मानसिक भ्रम की स्थिति शामिल है।





कोरोना संक्रमित होने पर नहीं करना चाहिए इन चीजों का सेवन, जल्दी रिकवरी के लिए इन फूड्स को कहे ‘NO’





बच्चों पर इस तरह पड़ेगा वायरस का असर (This way the virus will affect children)





वायरस के म्यूटेशन से उसका इंसानी कोशिकाओं में घुसना आसान हो गया है। जिसके कारण बच्चों को संक्रमित होने का खतरा (virus will affect children) ज्यादा है। हालांकि युवाओं को भी इसका खतरा बराबर है। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के साथ हमें बच्चों को ज्यादा संक्रमित होते देखना पड़ सकता है। इसीलिए इस नए वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतना जरूरी है, नहीं तो यह बहुत खतरनाक हो सकता है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.