Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

साले की शादी में जाने के लिए सिपाही ने लिखा ऐसा आवेदन, पढ़कर उड़ गए अधिकारियों के होश

Document Thumbnail

सोशल मीडिया पर छुट्टी के लिए लिखा गया पुलिसकर्मी का एक प्रार्थना पत्र काफी वायरल हो रहा है। आवेदन पत्र मध्यप्रदेश पुलिस के एक सिपाही का बताया जा रहा है, जो भोपाल ट्रैफिक विभाग में कॉन्स्टेबल है। इस प्रार्थना पत्र में कॉन्स्टेबल ने साले की शादी में जाने के लिए पांच दिन की छुट्टी मांगी है। इस पत्र में उसने छुट्टी न मिलने पर पत्नी के दिए गए धमकी का भी जिक्र किया है। इस वजह से यह प्रार्थना पत्र सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।










प्रार्थना पत्र में कॉन्स्टेबल का नाम दिलीप कुमार अहिरवार लिखा है। उसका बैज नंबर 2339 है। दिलीप ने साले की शादी में जाने के लिए अपने वरिष्ठ अधिकारी को छुट्टी देने के लिए प्रार्थना पत्र लिखा, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।





लिखा गया प्रार्थना पत्र





प्रार्थना पत्र में लिखा है, 'सविनम्र निवेदन है कि मैं प्रार्थी आरक्षक दिलीप कुमार अहिरवार बैज क्रमांक 2339 आपके अधीनस्थ थाना यातायात भोपाल में पदस्थ हूं। श्रीमान जी प्रार्थी के सगे साले की शादी दिनांक 11/12/2020 को है, जिसमें प्रार्थी का जाना अति-आवश्यक है। अत: श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि प्रार्थी को 5 दिन का विशेष अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। प्रार्थी सदैव आपका आभारी रहेगा।






नोट करके लिखी पत्नी की धमकी





पत्र में कॉन्स्टेबल ने विशेष नोट भी लिखा है, जिसमें उसने अपनी पत्नी से मिली धमकी का जिक्र किया है। इस नोट में कॉन्स्टेबल ने लिखा है, 'प्रार्थी की पत्नी का स्पष्ट कहना है कि अगर भाई की शादी में नहीं आए तो परिणाम अच्छा नहीं होगा।'






सस्पेंड किया गया कॉन्स्टेबल





प्रार्थना पत्र वायरल होने के बाद कॉन्स्टेबल दिलीप कुमार अहिरवार को सस्पेंड कर दिया गया। इस मामले में डीआईजी ने बताया कि कॉन्स्टेबल ने अवकाश के लिए आवेदन में जो कारण लिखा, वह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इस वजह से उसे लाइन अटैच कर दिया गया।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.