Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बीच सड़क पर जिंदा जली महिला, देखते रहे लोग


राजस्थान के बांसवाड़ा में एक महिला टीचर की बेहद दर्दनाक तरीके (Woman burn alive in Banswara) से मौत हो गयी। 25 वर्षीय महिला टीचर अपनी स्कूटी चलाकर स्कूल जा रही थी, तभी अचानक उसके ऊपर 11KV का बिजली का तार गिर गया। हाई पावर करंट की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।





लिव इन में रहने के बाद रेप केस दर्ज करवाना चाहती हैं लड़कियां





बांसवाड़ा जिले के नोगामा क्षेत्र में घटी ये घटना रूह कपां देने वाली थी। घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक एक तेज आवाज के साथ तार सीधे स्कूटी से आ रही महिला पर जा गिरा। जिसके बाद हाई करंट के कारण महिला जिंदा जल गई (Woman burn alive in Banswara) और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों ने बताया कि करंट इतना तेज था कि महिला और उसकी स्कूटी जलकर खाक हो गई। 





बिजली विभाग ने नहीं कट की पावर





स्थानीय लोगों ने फौरन बिजली ऑफिस फोन करके पावर काटने के लिए कहा, लेकिन 20 मिनट के बाद ही पावर बंद की गई। इसके बाद लोगों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर काफी गुस्सा देखा गया। कुछ महीने पहले इसी क्षेत्र में बिजली का तार गिरने से दो पशुओं की भी मौत हो गई थी। हादसे की सूचना के बाद बागीदौरा चौकी और कलिंजरा थाने से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतका के पिता को फौरन खबर दी गई। मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है।






Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.