Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label दैनिक प्रेम राशिफल. Show all posts
Showing posts with label दैनिक प्रेम राशिफल. Show all posts

Horoscope 12 February 2021- इन राशियों के लिए लकी होगा शुक्रवार, बरसेगी लक्ष्मी

No comments Document Thumbnail

हर व्यक्ति की राशि अलग-अलग होती है और उसी के अनुसार उसके जीवन में परिवर्तन होते रहते है। ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं। अगर आपकी राशि के बारे में आज का दिन अच्छा है, तो आप उसे सेलिब्रेट कर सकते हैं, वहीं अगर आज का दिन (Horoscope 12 February 2021) आपके लिए खराब है तो आप पंडित जी के दिए गए सुझावों को अपनाकर कुछ अच्छा कर सकते हैं।





मेष राशि (Aries todays Horoscope)





दांपत्य जीवन के सुख में वृद्धि होगी. पुत्र एवं पुत्री के द्वारा पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. कार्यालय में अनुकूल परिस्थितियां रहेंगे. व्यापार में लाभ की स्थिति रहेगी. नए कार्य या उत्तरदायित्व मिल सकते हैं. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. नए कार्य के श्री गणेश के लिए उत्तम अवसर है. संतान आपके जीवन के सुख में और अधिक वृद्धि करेगी.





वृष राशि (Taurus todays Horoscope)





प्राथमिकता के आधार पर कार्य करिए. सफलता की संभावना प्रबल हैं. यह समय आपके लिए आपके प्रयासों एवं उपकार की प्रतिष्ठा व पहचान पाने का हो सकता है. आप शत्रुओं पर विजय पाएँगे. नए मित्र भी बनाएँगे. मित्रों से सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंध सुख पूर्ण रहेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कुल मिलाकर इस अवधि में आप सफल एवं प्रसन्न रहेंगे.





मिथुन राशि (Gemini todays Horoscope)





आपको अपने व्यापार अथवा कार्यालय में साधारण दिनों से अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. अनिद्रा की स्थिति एवं कार्य की चिंता भी हो सकती है. मानसिक रुप से आप थकान महसूस कर सकते हैं. अकर्मण्यता या आलस्य भी आप पर हावी हो सकता है. धार्मिक अथवा दान , पुण्य कार्य मे सफलता मिल सकती है. जनसम्पर्क से जुड़े वर्ग राजनेता, सामाजिक कल्याण, अभिकर्ता आदि को यश, सफलता एवं व्यस्तता की स्थितियाँ मिलने की संभावना है ।





कर्क राशि (Cancer todays Horoscope)





आपको हानि हो सकती है. धन व्यय करने पर नियंत्रण रखें. स्वास्थ्य का अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. निराशा जीवन को अकर्मण्य बना सकती है. व्यवहार मे विशेष सावधान रहें. आपकी सामाजिक अप्रतिष्ठा संभव है. कार्यालय में अहम को ठेस पहुच सकती है.





सिंह राशि (Leo todays Horoscope)





यह समय (Horoscope 12 February 2021) आपको अधिक धन उपार्जन व सम्पत्ति अर्जित करने में सहायक होगा. आपको लेनदारी या उधर दी गयी धनराशि भी प्राप्त हो सकती है. व्यक्तिगत रुप से यह समय आपको प्रसन्नता, सुख व व्यक्तियों के साथ आनन्ददायक है. परिवार के सदस्यों का मेलमिलाप होगा. पुराने मित्रों के साथ पुनर्मिलन के भी सुअवसर हैं. विवाहित व्यक्तियों के दाम्पत्य सुख की पूर्ण संभावना है. इस समय आपको सुस्वादु भोजन व घर में समस्त सांसारिक सुख मिलने की संभावना है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. आप मानसिक रुप से प्रसन्न व शान्तचित्त रहेंगे. व्यापार के लिए लाभदायक विशेष रहेगा. राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े वर्ग के लिए उत्तम दिन है.





कन्या राशि (Virgo todays Horoscope)





आर्थिक दृष्टि से यह समय कठिनाइयों से परिपूर्ण है. खर्चे बढ़ेंगे. अपनी धन सम्पदा का ध्यान रखें मित्रों से सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंध सुख पूर्ण रहेंगे. अपने द्वारा किए जा रहे व्यवहर एवं कार्यों के प्रति विशेष सचेत रहें. मित्रों से सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंध सुख पूर्ण रहेंगे. आप रोग या शरीर कष्ट संभव है. कुल मिलाकर इस अवधि में आप सफल एवं प्रसन्न रहेंगे. संभव है आपको मनवांछित फल न मिले. स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है.





तुला राशि (Libra todays Horoscope)





किसी भी नए कार्य, निर्णय या परामर्श देना उचित नहीं होगा. यात्रा स्थगित रखें. दैनिक कार्यों में ही रुचि लें नए कार्यों को नहीं करना चाहिए. अच्छे समाचार मिलेंगे. मान सम्मान एवं स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. कार्यों की प्रगति से संतोष मिलेगा. परिवार एवं परिचितों से सहयोग प्राप्त होगा. आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी. व्यापारिक लाभ होगा. यश प्रताप बढ़ेंगे. कार्यों में सफलता सरलता से मिलेगी. गृह सुख उत्तम भोजन एवं दांपत्य साथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा. स्त्रियों से मित्रता बढ़ेगी. आपको सुस्वादु मनचाहा भोजन, सुविधापूर्वक उपलब्ध होगा.





वृश्चिक राशि (Scorpio todays Horoscope)





अपने व्यय पर विशेष ध्यान देने रखें. आप लोगों से व्यवहार के प्रति विशेष सतर्क रहें. इन दिनों आप कोई परामर्श,बीच वचाव या विवाद में भी न पड़ें. व्यर्थ में झगड़े की संभावना है. असावधानी अहम को ठेस पहुँचा सकती है. कार्यालय में बाधाएं आ सकती हैं. आप अविचलित रहें ,क्योंकि ये शीघ्र ही निकल जाएंगी.(Horoscope 12 February 2021)





धनु राशि (Sagittarius todays Horoscope)





चन्द्रमा की गोचर गति लक्ष्यों की प्राप्ति व प्रयासों में सफलता दर्शा रही है. आपकी ख्याति एवं यश,प्रतिष्ठा वृद्धि का समय हैं. यह दिन धन की दृष्टि से भी सौभाग्यपूर्ण है. बकाया राशि की प्राप्ति योग हैं. व्यवसाय मे धन /लाभ के अच्छे अवसर मिलने के योग हैं. प्रयास के परिणाम अपेकषा के अनुकूल ही रहेंगे. आर्थिक लाभ की आप आशा कर सकते हैं.





मकर राशि (Capricorn todays Horoscope)





यह माह का अच्छा समय है. यह समय इच्छापूर्त्ति, लक्ष्यप्राप्ति का है. सांसारिक व भौतिक सुख प्राप्त करने का है. नयी योजना निर्माण एवं कार्य प्रारम्भ के लिए सर्वोत्तम समय है. सफलता निश्चित है. ग्रहों के अनुकूल होने के कारण आप व आपका परिवार सामान्य रुप से सुखी रहेंगे. यह समय आपके कार्यस्थल के लिए भी शुभ है. आप सम्मान, पदोन्नति एवम् प्रशंसा की आशा कर सकते हैं. निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं.





कुंभ राशि (Aquarius todays Horroscope)





अच्छे लोगों से परिचय होगा कार्यों में सफलता मिलेगी. पद प्रतिष्ठा के अच्छे अवसर हैं. विद्या के क्षेत्र में यश पड़ेगा सफलता मिलेगी. राजनीति में गौरव तथा यश बढ़ेगा मित्र वर्ग से पूर्ण सहयोग मिलेगा. शासन या राज्य मैं आपके कार्य प्रगति पर रहेंगे. सज्जन वर्ग से विशेष सहयोग मिलेगा व्यापार में प्रगति होगी. समय का भाग्य बाधा के साथ सफलता योग है.





मीन राशि (Pisces todays Horroscope)





किसी शुभ समाचार की आशा मत कीजिए. सूचना भी सत्यता से परे हो सकती हैं ,ध्यान नहीं देना चाहिए. यह रोजमर्रा के जीवन में परेशानियों व बाधाओं का दिन है. आर्थिक दृष्टि से भी यह काल लाभ पूर्ण नहीं है. आपको धन वसूली में कठिनाई आ सकती है. अपने उच्चाधिकारी से कार्यालय में या रोजगार स्थल पर किसी भी प्रकार की असहमति अथवा विवाद से बचें. स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें. पाचन तंत्र व श्वसन तंत्र में समस्या हो सकती है. बाजार के काम, परामर्श देना,यात्रा, नए कार्य प्रारंभ करना उचित नही होगा.


Horoscope 9 January 2021- जानिए एकादशी तिथि पर किन राशियों का चमकेगा भाग्य, और किन्हें होगा नुकसान

No comments Document Thumbnail

हर व्यक्ति की राशि अलग-अलग होती है और उसी के अनुसार उसके जीवन में परिवर्तन होते रहते है। ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं। अगर आपकी राशि के बारे में आज का दिन अच्छा है, तो आप उसे सेलिब्रेट कर सकते हैं, वहीं अगर आज का दिन (Horoscope 9 January 2021) आपके लिए खराब है तो आप पंडित जी के दिए गए सुझावों को अपनाकर कुछ अच्छा कर सकते हैं।





मेष राशि (Aries todays Horoscope)






दांपत्य जीवन के सुख में वृद्धि होगी. पुत्र एवं पुत्री के द्वारा पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. कार्यालय में अनुकूल परिस्थितियां रहेंगे. व्यापार में लाभ की स्थिति रहेगी. नए कार्य या उत्तरदायित्व मिल सकते हैं. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. नए कार्य के श्री गणेश के लिए उत्तम अवसर है. संतान आपके जीवन के सुख में और अधिक वृद्धि करेगी.






वृष राशि (Taurus todays Horoscope)






प्राथमिकता के आधार पर कार्य करिए. सफलता की संभावना प्रबल हैं. यह समय आपके लिए आपके प्रयासों एवं उपकार की प्रतिष्ठा व पहचान पाने का हो सकता है. आप शत्रुओं पर विजय पाएँगे. नए मित्र भी बनाएँगे. मित्रों से सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंध सुख पूर्ण रहेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कुल मिलाकर इस अवधि में आप सफल एवं प्रसन्न रहेंगे.





मिथुन राशि (Gemini todays Horoscope)






आपको अपने व्यापार अथवा कार्यालय में साधारण दिनों से अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. अनिद्रा की स्थिति एवं कार्य की चिंता भी हो सकती है. मानसिक रुप से आप थकान महसूस कर सकते हैं. अकर्मण्यता या आलस्य भी आप पर हावी हो सकता है. धार्मिक अथवा दान , पुण्य कार्य मे सफलता (Horoscope 9 January 2021) मिल सकती है. जनसम्पर्क से जुड़े वर्ग राजनेता, सामाजिक कल्याण, अभिकर्ता आदि को यश, सफलता एवं व्यस्तता की स्थितियाँ मिलने की संभावना है ।





कर्क राशि (Cancer todays Horoscope)






आपको हानि हो सकती है. धन व्यय करने पर नियंत्रण रखें. स्वास्थ्य का अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. निराशा जीवन को अकर्मण्य बना सकती है. व्यवहार मे विशेष सावधान रहें. आपकी सामाजिक अप्रतिष्ठा संभव है. कार्यालय में अहम को ठेस पहुच सकती है.





सिंह राशि (Leo todays Horoscope)






यह समय आपको अधिक धन उपार्जन व सम्पत्ति अर्जित करने में सहायक होगा. आपको लेनदारी या उधर दी गयी धनराशि भी प्राप्त हो सकती है. व्यक्तिगत रुप से यह समय आपको प्रसन्नता, सुख व व्यक्तियों के साथ आनन्ददायक है. परिवार के सदस्यों का मेलमिलाप होगा. पुराने मित्रों के साथ पुनर्मिलन के भी सुअवसर हैं. विवाहित व्यक्तियों के दाम्पत्य सुख की पूर्ण संभावना है. इस समय आपको सुस्वादु भोजन व घर में समस्त सांसारिक सुख मिलने की संभावना है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. आप मानसिक रुप से प्रसन्न व शान्तचित्त रहेंगे. व्यापार के लिए लाभदायक विशेष रहेगा. राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े वर्ग के लिए उत्तम दिन है.






कन्या राशि (Virgo todays Horoscope)






आर्थिक दृष्टि से यह समय कठिनाइयों से परिपूर्ण है. खर्चे बढ़ेंगे. अपनी धन सम्पदा का ध्यान रखें मित्रों से सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंध सुख पूर्ण रहेंगे. अपने द्वारा किए जा रहे व्यवहर एवं कार्यों के प्रति विशेष सचेत रहें. मित्रों से सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंध सुख पूर्ण रहेंगे. आप रोग या शरीर कष्ट संभव है. कुल मिलाकर इस अवधि में आप सफल एवं प्रसन्न रहेंगे. संभव है आपको मनवांछित फल न मिले. स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है.





तुला राशि (Libra todays Horoscope)





किसी भी नए कार्य, निर्णय या परामर्श देना उचित नहीं होगा. यात्रा स्थगित रखें. दैनिक कार्यों में ही रुचि लें नए कार्यों को नहीं करना चाहिए. अच्छे समाचार मिलेंगे. मान सम्मान एवं स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. कार्यों की प्रगति से संतोष मिलेगा. परिवार एवं परिचितों से सहयोग प्राप्त होगा. आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी. व्यापारिक लाभ होगा. यश प्रताप बढ़ेंगे. कार्यों में सफलता सरलता से मिलेगी. गृह सुख उत्तम भोजन एवं दांपत्य साथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा. स्त्रियों से मित्रता बढ़ेगी. आपको सुस्वादु मनचाहा भोजन, सुविधापूर्वक उपलब्ध होगा.





वृश्चिक राशि (Scorpio todays Horoscope)





अपने व्यय पर विशेष ध्यान देने रखें. आप लोगों से व्यवहार के प्रति विशेष सतर्क रहें. इन दिनों आप कोई परामर्श,बीच वचाव या विवाद में भी न पड़ें. व्यर्थ में झगड़े की संभावना है. असावधानी अहम को (Horoscope 9 January 2021) ठेस पहुँचा सकती है. कार्यालय में बाधाएं आ सकती हैं. आप अविचलित रहें ,क्योंकि ये शीघ्र ही निकल जाएंगी.





राजिम जयंती महोत्सव में पूर्ण नशा बंदी के लिए समाज के लोगों से किया आव्हान : अर्जुन हिरवानी





धनु राशि (Sagittarius todays Horoscope)






चन्द्रमा की गोचर गति लक्ष्यों की प्राप्ति व प्रयासों में सफलता दर्शा रही है. आपकी ख्याति एवं यश,प्रतिष्ठा वृद्धि का समय हैं. यह दिन धन की दृष्टि से भी सौभाग्यपूर्ण है. बकाया राशि की प्राप्ति योग हैं. व्यवसाय मे धन /लाभ के अच्छे अवसर मिलने के योग हैं. प्रयास के परिणाम अपेकषा के अनुकूल ही रहेंगे. आर्थिक लाभ की आप आशा कर सकते हैं.






मकर राशि (Capricon todays Horoscope)






यह माह का अच्छा समय है. यह समय इच्छापूर्त्ति, लक्ष्यप्राप्ति का है. सांसारिक व भौतिक सुख प्राप्त करने का है. नयी योजना निर्माण एवं कार्य प्रारम्भ के लिए सर्वोत्तम समय है. सफलता निश्चित है. ग्रहों के अनुकूल होने के कारण आप व आपका परिवार सामान्य रुप से सुखी रहेंगे. यह समय आपके कार्यस्थल के लिए भी शुभ है. आप सम्मान, पदोन्नति एवम् प्रशंसा की आशा कर सकते हैं. निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं.





कुंभ राशि (Aquarius todays Horroscope)






अच्छे लोगों से परिचय होगा कार्यों में सफलता मिलेगी. पद प्रतिष्ठा के अच्छे अवसर हैं. विद्या के क्षेत्र में यश पड़ेगा सफलता मिलेगी. राजनीति में गौरव तथा यश बढ़ेगा मित्र वर्ग से पूर्ण सहयोग मिलेगा. शासन या राज्य मैं आपके कार्य प्रगति पर रहेंगे. सज्जन वर्ग से विशेष सहयोग मिलेगा व्यापार में प्रगति होगी. समय का भाग्य बाधा के साथ सफलता योग है.





मीन राशि (Pisces todays Horoscope)






किसी शुभ समाचार की आशा मत कीजिए. सूचना भी सत्यता से परे हो सकती हैं ,ध्यान नहीं देना चाहिए. यह रोजमर्रा के जीवन में परेशानियों व बाधाओं का दिन है. आर्थिक दृष्टि से भी यह काल लाभ पूर्ण नहीं है. आपको धन वसूली में कठिनाई आ सकती है. अपने उच्चाधिकारी से कार्यालय में या रोजगार स्थल पर किसी भी प्रकार की असहमति अथवा विवाद से बचें. स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें. पाचन तंत्र व श्वसन तंत्र में समस्या हो सकती है. बाजार के काम, परामर्श देना,यात्रा, नए कार्य प्रारंभ करना उचित नही होगा.


आज का राशिफल- कर्क और कन्या राशि के लोग यात्रा करते समय रहें सावधान

No comments Document Thumbnail

दैनिक राशिफल (horoscope 10 December 2020)





आज (horoscope 10 December 2020) के दिन कन्या एवं तुला राशि वाले सर्व सफलता के सुख पाएंगे, वृष राशि के लोगों के लिए कष्टदायक होगा आज का दिन...





मेष राशि  (Aries Today horoscope in hindi)





विद्या ज्ञान प्रतियोगिता के क्षेत्र में अपेक्षित सफलताएं मिलना कठिन है। प्रयास के परिणाम भविष्य में ही प्राप्त होंगे। संतान एवं आय के संदर्भ में स्थिति सामान्य रहेगी, अथवा निर्णायक भी हो सकती है। सामाजिक एवं राजनीतिक वर्ग के लिए उपयोगी है। नई योजनाओं पर विचार किया जा सकता है।प्रयासों में कमी नहीं आने दे। भविष्य में उपयोगी परिणाम मिलेंगे। मित्र वर्ग से सहयोग अति सामान्य रहेगा।





वृष राशि  (Taurus Today horoscope in hindi)





आर्थिक एवं पारिवारिक स्थिति कमजोर रहेगी या आकस्मिक खर्च की योजना बनेगी। कार्य समय पर पूर्ण नहीं होने से मन में असंतोष रहेगा ।मातृ पक्ष या संपत्ति संबंधी परेशानियां उपस्थित हो सकती है।  वाहन आदि पर व्यय के योग हैं। यात्रा के योग बन सकते हैं। अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखता उचित होगा।





मिथुन राशि   (Gemini Today horoscope in hindi)





प्रत्येक क्षेत्र में सफलता की अच्छी संभावनाएं हैं ।छोटे भाई बहनों अथवा कनिष्ठ वर्ग से पूर्ण सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य आपको साथ देता प्रतीत नहीं होगा । नई योजना बन सकती है । कार्यालय एवं व्यापार में लाभ होगा । जनसंपर्क से संबंधित कार्य में अपेक्षित सफलता है । महत्वपूर्ण एवम् नए दायित्व नहीं लेना चाहिए।





कर्क राशि  (Cancer Today horoscope in hindi)





जहां तक संभव हो यात्रा स्थगित रखें, अथवा सावधानी के साथ ही वाहन चालन तथा यात्रा आदि संपन्न करें। पारिवारिक सदस्यों के द्वारा अनपेक्षित बाधा उत्पन्न हो सकती है । बचत में कमी होगी । आकस्मिक खर्च के कारण बचत प्रभावित होगी ।रोजगार में सामान्य स्थिति रहेगी । आशा के अनुरूप कार्यों की प्रगति से मन संतुष्ट रहेगा । मित्र वर्ग से सभी प्रकार के सहयोग की आशा रखना व्यर्थ है।





सिंह राशि  (Leo Today horoscope in hindi)





महत्वपूर्ण कार्यों के लिए उपयुक्त दिन है। नए विचार प्रवेश करेंगे ।कुछ प्रकरणों में आपके पक्ष में निर्णय होंगे। मनोबल अच्छा रहेगा। प्रसन्नता बढेगी । सुखद समाचार प्राप्त होंगे। दांपत्य सुख उत्तम है। परिवार के सदस्य एवं  मित्र सहयोग करेंगे। धार्मिक कार्यों के लिए उत्तम दिन है।





कन्या राशि(Virgo Today horoscope in hindi)





ग्रहों की स्थिति आपके मानसिक सुख में वृद्धि करने के लिए तत्पर है। स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देना आवश्यक है। खर्च बढ़ेंगे। विनियोजन के लिए उपयुक्त दिन नहीं है। शारीरिक सुख आराम की संभावना योग उत्तम है ।आपके विचार से परिवार या मित्र वर्ग सहमत नहीं होगा। यात्रा के लिए उपयुक्त दिन नहीं है।





तुला राशि(Libra Today horoscope in hindi)





प्रयासों के परिणाम अच्छे मिलना कठिन है। आशा के अनुरूप कार्य संपन्न नहीं होंगे। नए कार्य के लिए उपयुक्त दिन नहीं है। उच्च अधिकारी वर्ग से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलेगा। आर्थिक सामाजिक एवं राजनीतिक तीनों दृष्टि से दिन उत्तम व्यतीत होगा। व्यापार एवं निर्णय के क्षेत्र में सफलता अपेक्षा से कम रहेगी। महत्वपूर्ण कार्य या यात्रा तथा निर्णायक हस्ताक्षर आदि करने के लिए शीघ्रता ना करें ।





वृश्चिक राशि (Scorpio Today horoscope in hindi)





महत्वपूर्ण कार्यों के श्री गणेश के लिए बहुत अच्छा दिन है । नए दायित्व कार्य हाथ में ले सकते हैं। प्रशासनिक कार्यों से जुड़े या उच्च अधिकारी वर्ग के लिए अति उत्तम दिन है। आप के निर्णय एवं प्रयास सफल होंगे । प्रत्येक क्षेत्र में आपके अनुकूल स्थितियां निर्मित होती जाएंगे। महत्वपूर्ण दिन का भरपूर उपयोग करें । भविष्य सुखद बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए।





धनु राशि (Sagittarius Today horoscope in hindi)





आपको सफलता प्राप्त अनायास ही बिना विशेष मेहनत किए मिलेगी। कार्य सफल होंगे। दैनिक कार्यों में विलंबता समाप्त  होगा । सुख बाधायेँ की स्थिति पलायन करेंगी । शारीरिक एवं मानसिक  भ्रम या  अंतर्द्वंद रहेगा। धर्म कार्यों के लिए उचित दिन है। आय वृद्धि या विनियोजन की योजना बनेगी। संतान पक्ष से मतभेद समाप्ति की संभावना है । विद्या एवं ज्ञान के क्षेत्र में रुचि उत्पन्न होगी।





मकर राशि  (Capricorn Today horoscope in hindi)





प्रशासनिक वर्ग  या उच्च पदस्थ वर्ग के लिए दिन विशेष उत्तम नहीं है। किसी भी प्रकार नये कार्य या ज़िम्मेदारी से बचना उपयोगी सिद्ध होगा। यात्रा का परामर्श नहीं दिया जा सकता है। अति आवश्यक कार्य में ही रुचि लेना चाहिए ,अन्यथा परेशानियां मानसिक कष्ट या अहम बाधक सिद्ध होंगी ।किसी से भी किसी भी प्रकार का मनोवांछित सहयोग मिलना कठिन है । आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी ।व्यापारिक लाभ अपेक्षा से कम या बचत विहीन या हानि की संभावना है।





कुंभ राशि (Aquarius Today horoscope in hindi)





लंबित कार्यों में प्रगति नहीं होने से अप्रसन्नता होगी। विरोधी वर्ग परेशानी उत्पन्न करता रहेगा। कार्यों की प्रगति की अतिअल्प संभावनाएं हैं ।रोजगार एवं व्यापार में प्रतिकूल परिणाम होगा ।स्वास्थ्य में कमी हो सकती है। मनोबल बनाए रखें ।प्रत्येक स्थिति पर से आपका नियंत्रण विस्थापित होगा। आज के दिन किए गए कार्य भविष्य उपयोगी सिद्ध होंगे। राजनेता एवं जनप्रतिनिधि वर्ग के लिए सुख विहीन  दिन है । दांपत्य सुख उत्तम रहेगा।





मीन राशि  (Pisces Today horoscope in hindi)





सफलता की संभावनाएं हैं। आर्थिक एवं सामाजिक पक्ष मजबूत होगा। मित्रों से सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी ।दांपत्य सुख उत्तम रहेगा। शारीरिक थकान या उदर से संबंधित रोग संभव है।महत्वपूर्ण कार्यों में रुचि लें । उत्तरदायित्व बढ़ सकते हैं । आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।नाना या मामा से सहयोग मिलेगा ।आपके द्वारा लिए गए निर्णय प्रशंसनीय होंगे। 







आज का राशिफल- वृश्चिक राशि की महिलाएं सावधान, अशुभ होगा आज का दिन, करें ये उपाय

No comments Document Thumbnail

दैनिक राशिफल (horoscope 9 December 2020)





आज (horoscope 9 December 2020) के दिन तुला एवं वृश्चिक राशि वाले लोगों सर्व सफलता के सुख पाएंगे, जबकि कन्या और मकर राशि वाले लोगों के जीवन में तनाव बढ़ सकता हैं।वृष राशि के लोगों के लिए कष्टदायक होगा आज का दिन..





मेष राशि  (Aries Today horoscope in hindi)





यह समय आपके लिए आपके हिस्से की प्रतिष्ठा व पहचान पाने का हो सकता है. आप शत्रुओं पर विजय पाएँगे, नए मित्र भी बनाएँगे, विशेष रुप से विरीत लिंग वालों को. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कुल मिलाकर इस अवधि में आप प्रसन्न रहें.





वृष राशि  (Taurus Today horoscope in hindi)





वित्तीय दृष्टि से भी अपके लिए ये कठिन समय है. आप कुछ रुपया गँवा सकते हैं अथवा आपको हानि हो सकती है अत: धन व्यय करने पर नियंत्रण रखें. स्वास्थ्य सदा से अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. आप पेट की समस्याओं अथवा हवा में व्याप्त कीटाणुओं के संक्रमण से बीमार हो सकते हैं. निराशा जीवन को अकर्मण्य अथवा सुस्त बना सकती है. विशेष सावधानी रहें व कुछ ऐसा न करें जिससे आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा अथवा कार्यालय में सम्मान कम हो.





अमित शाह ने अचानक बदली किसानों से मिलने की जगह





मिथुन राशि   (Gemini Today horoscope in hindi)





कार्यों की प्रगति संतोषजनक नहीं रहेगी. शारीरिक कष्ट या कार्य के अधिकता के कारण सुख बाधा रहेगी. समय पर कार्य नहीं होने से चिंता एवं असंतोष की स्थिति बन सकती है. भूमि संपत्ति वाहन आदि की समस्या या उन पर को व्यय के योग हैं. कोशिश करके नए कार्यों को प्रारंभ ना करें. महत्वपूर्ण कार्यों पर निर्णय स्थगित रखना उचित होगा.





कर्क राशि  (Cancer Today horoscope in hindi)





कार्य की प्रगति संतोषजनक रहेगी. व्यापारिक लाभ रहेगा. प्रत्येक क्षेत्र में अल्प प्रयास से ही सफलताएं दृष्टिगोचर होंगी. नए कार्य प्रारंभ करने के लिए अति उत्तम दिन है. वाद विवाद में विजय होगी. रुके कार्य प्रगति की ओर बढ़ेंगे. उच्च अधिकारी वर्ग के लिए विशेष अनुकुल दिन है. धार्मिक कार्यों में भी रुचि रहेगी. मित्रों से सहयोग मिलेगा.
शारीरिक मानसिक कम से कम सक्रिय रहे. पूर्ण मनोयोग, धैर्य, शांति एवं भावनाओं पर नियंत्रण रखिए. सक्रियता , विनियोजन,विपणन ,लेनदेन ,महत्वपूर्ण कार्य लंबित / स्थगित, रखना ही श्रेयष्कर होगा.





सिंह राशि  (Leo Today horoscope in hindi)





बचत में कमी होगी। निवेश आदि की योजना बन सकती है. नए निर्णय कष्टकारी सिद्ध हो सकते हैं. परिवार के सदस्यों से सुख प्राप्ति में बाधा होगी. शारीरिक कष्ट की संभावना है. यात्रा स्थगित करना उचित होगा. मार्केटिंग उच्च अधिकारी वर्ग के लिए दिन उत्तम नहीं है. किसी भी प्रकार के महत्वपूर्ण निर्णय को टालना उचित होगा.





कन्या राशि (Virgo Today horoscope in hindi)





नए समाचार   प्रसन्नता प्रदान करेंगे. आशा के अनुरूप कार्य की प्रगति होगी. पारिवारिक सुख उत्तम रहेगा. दैनिक कार्यों में सरलता से सफलता प्राप्त होगी. व्यापारी वर्ग के क्षेत्र में नए अवसर या नए अनुबंध हो सकते हैं. उपयोगी योजना पर विचार हो सकता है. यात्रा आदि स्थगित रखना उचित होगा|





तुला राशि  (Libra Today horoscope in hindi)





कार्य की अधिकता से परेशानी उत्पन्न हो सकती है। भागदौड़ या व्यस्तता में वृद्धि हो सकती है ।रोजगार में कष्ट या कार्य की अधिकता रहेगी ।व्यापार में सफलता के योग हैं ,परंतु तात्कालिक लाभ की स्थिति कमजोर रहेगी। खर्च की योजना बनेगी। यात्रा आदि के योग प्रबल है ।नए अवसर या नए प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं। उच्च अधिकारी वर्ग के लिए आज का दिन विभिन्न स्तर पर सुख बाधक रह सकता है ।राजनेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए अच्छा दिन सिद्ध नहीं होगा।





छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी: 10 से ज्यादा DFO का हुआ तबादला, देखें लिस्ट





वृश्चिक राशि (Scorpio Today horoscope in hindi)





दैनिक कार्यों में ही रुचि लेना उचित होगा. सामान्य तौर पर दिन उत्तम व्यतीत होगा परंतु किसी को कोई सुझाव परामर्श या कंसल्टेंसी देना उचित नहीं रहेगा. आपके दिए हुए वचन पूर्ण नहीं होंगे. नए कार्यों को प्रारंभ करने के लिए दिन उपयुक्त नहीं हैं. उच्च अधिकारी वर्ग के लिए विशेष प्रतिकूल दिन सिद्ध हो सकता है. महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रारंभ करना उचित नहीं रहेगा. केवल दैनिक कार्यों में ही अपना ध्यान केंद्रित कर कम से कम गतिशीलता लाभदायक सिद्ध होगी. स्त्री वर्ग के लिए दिन अशुभ या बाधा पूर्ण रहेगा.





धनु राशि (Sagittarius Today horoscope in hindi)





आशा के अनुरूप कार्य पूर्ण होंगे.सफलता के अच्छे योग हैं. व्यापारिक लाभ भी उत्तम होगा. रोजगार में सामान्य स्थिति रहेगी. किसी भी प्रकार के नए कार्य हाथ में लेना उचित नहीं रहेगा. अति उत्साह से बचने का प्रयास करें नए. निर्णय यात्रा मार्केटिंग किसी को परामर्श देना आदि प्रतिकूल सिद्ध होगा. अनावश्यक उत्साह के प्रयोग से बचें. प्रयासों के परिणाम पूर्ण होंगे.





मकर राशि  (Capricorn Today horoscope in hindi)





विशेष प्रयास करना पडेगे. किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए. सरलता से कोई कार्य संपन्न नहीं होगा. विद्या ,प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. रोजगार में अनुकूल सिद्धियां रहेगी. व्यापार में भविष्य उपयोगी योजना बनेगी. कोई महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हो सकता है. स्वयं कोई भी कार्य की पहल करने पर भाग्य की बाधा सामने आएगी. आर्थिक दृष्टि से दिन उत्तम रहेगा. राजनीति एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए बाधा पूर्ण दिन है.





कुंभ राशि (Aquarius Today horoscope in hindi)





कष्ट संभव, स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान दें. कोई भी कार्य समय पर होना मुश्किल है. मित्र या रिश्तेदारों से सहयोग की अपेक्षा करना व्यर्थ होगा. जहां तक संभव हो कम से कम गतिशील हो. अन्यथा व्यर्थ की भागदौड़ से सुख एवं कार्य में बाधा उत्पन्न होगी. नया कार्य उत्तरदायित्व लेने से बचें. किसी को भी किसी भी प्रकार  से वचन देना व्यर्थ होगा. खर्च के योग प्रबल है. निराशा से बचें.





मीन राशि  (Pisces Today horoscope in hindi)





जीवन में सुख सहयोग की वृद्धि होगी. व्यापारिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी. रोजगार के लिए अनुकूल स्थितियां हैं. कहीं आवेदन या कोई जानकारी देना उचित सिद्ध होगा. नए कार्य हाथ में लेने के अच्छे परिणाम मिलेंगे. आपके द्वारा किए गए कार्यों से आपका यश वृद्धि होगी. उच्च अधिकारी वर्ग के लिए कार्य की अधिकता रहेगी परंतु यशवर्धन होगा. महत्वपूर्ण कार्यों के निष्पादन के लिए उपयुक्त समय है. राजनेताओं के लिए अथवा सामाजिक कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों के लिए भी सफलता के अच्छे योग हैं.


आज का राशिफल- इन राशियों के लिए खुलेंगे सफलता के द्वार, कन्या और मकर वाले लोगों का बढ़ेगा तनाव

No comments Document Thumbnail

दैनिक राशिफल (horoscope 6 December 2020)





आज (horoscope 6 December 2020) के दिन तुला एवं वृश्चिक राशि वाले लोगों सर्व सफलता के सुख पाएंगे, जबकि कन्या और मकर राशि वाले लोगों के जीवन में तनाव बढ़ सकता हैं।





मेष राशि (Aries today's horoscope)





आपके मित्रों को मनचाही सराहना मिलेगी और इस सबसे आप और भी त्रस्त होंगे। वित्तीय दृष्टि से भी अपके लिए ये कठिन समय है। आप कुछ रूपए गंवा सकते है या आपको हानि हो सकती है अत: धन व्यय करने पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।आप पेट की समस्याओं अथवा संक्रमण से बीमार हो सकते हैं। निराशा से बचने की आवश्यकता है, जिससे जीवन में अवसाद की स्थिति दूर रहेगी।





वृष राशि (Taurus today's horoscope)






अपने आत्मविश्वास पर विशेष रुप से भरोसा रखें। अपने मानसिक संतुलन को स्थिरता प्रदान करके बनाए रखें। आर्थिक दृष्टि से यह कठिन समय है, खर्चे बढ़ सकते हैं और गलतियां कार्य को प्रभावित कर सकती है। इसलिए धन सावधानी पूर्वक खर्च करें। यह एक ऐसा समय है जब आपको अपने दोस्तों और परिवार जनों से मधुर सम्बन्ध बनाए रखने में सतर्कता बरतनी है क्योंकि इसमें परस्पर शत्रुता पनप सकती है। अनियंत्रित क्रोध पर अंकुश रखें और ऐसी हर बात से दूर रहें जो विवाद का कारण बन सकती है.





युवक को पहले फसाया प्यार के जाल में, फिर पति के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट





मिथुन राशि (Gemini today's horoscope)





घर के लिए भी यह समय सुख से परिपूर्ण है। आपको अति उत्तम भोजन, वस्त्र व मित्र वर्ग का सम्पर्क मिल सकता है। आपके सामने आने वाली हर परिस्थिति व सम्पन्न किया गया हर कार्य आपको प्रसन्नता देगा। मन में पूर्ण संतोष बना रहेगा.





कर्क राशि (Cancer today's horoscope)





कार्यालय में बाधाएं आ सकती हैं परन्तु आप विचलित ना हो, ये समय बीत जाएगा। विश्वास रखें, परिश्रम का फल अवश्य मिलता है चाहे आप थकान ही महसूस क्यों ना करें। शारीरिक रुप से आप स्वास्थ्य में गिरावट महसूस करेंगे, विशेष रुप से आँखों की समस्या हो सकती है। इस समय आँखों पर विशेष ध्यान दें व सतर्कता बरतें। इन दिनों आपको भोजन भी इतना रुचिकर नहीं लगेगा जैसा हमेशा लगता है। असंतोष सा छाया रहेगा।





सिंह राशि (Leo today's horoscope)





दाम्पत्य जीवन में आप अपने साथी के प्रेम में वृद्धि की आशा कर सकते हैं। सौभाग्य, सुख, यश,सम्मान इस अवधि की विशेषता है। यह समय आपके व आपके परिवार के लिए रोगों से मुक्त रहने का है। कोई शारीरिक व्याधि आपके पास नहीं फटकेगी। जीवन में शान्ति का मनोभाव आपको संतोष प्रदान करेगा, फिर भी प्रयत्न करिए कि आप अपनी ही भावनाओं के प्रति आवश्यकता से अधिक संवेदनशील न बन जाएं।





युवक को पहले फसाया प्यार के जाल में, फिर पति के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट





कन्या राशि (Virgo today's horoscope)





आप अकर्मण्यता अथवा ईर्ष्या की भावना से भी त्रस्त हो सकते हैं। आप अपने निर्णय लेने में तथा दूसरों से व्यवहार के प्रति विशेष सतर्क रहें तथा आवेश में न आए। अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने से पूर्व सोच लें क्योंकि संभव है आप अपने पद का लाभ उठाकर कोई अन्यायपूर्ण कार्य कर बैठें । घर पर भी सावधान रहें, ऐसा न हो कि सगे-सम्बन्धियों से व्यर्थ की शत्रुता हो जाए ।





तुला राशि (Libra today's horoscope)





दिन उत्तरोत्तर षुवद,सफलता का रहेगा। इस समय आपको सुस्वादु भोजन व घर में समस्त सांसारिक सुख मिलने की संभावना है। स्वास्थ्य उत्तम व्यक्तिगत रुप से प्रयासों मे सफलता मिलेगी। आप मानसिक रुप से प्रसन्न व शान्तचित्त रहेंगे। राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े वर्ग के लिए उत्तम दिन है |





वृश्चिक राशि (Scorpio today's horoscope)





निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। इस विशेष समय में आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी । स्वास्थ्य इस अवधि में सामान्यत: अच्छा रहेगा। इस अवधि में आपके अति उत्तम, सुस्वादु भोजन का आनन्द लेने की संभावना है। परिवार के सदस्यों का मेलमिलाप व पुराने मित्रों के साथ एकत्रित होकर पुनर्मिलन के भी सुअवसर है।






धनु राशि (Sagittarius today's horoscope)





घर व धन सम्बन्धी कठिनाइयाँ झेलनी पड़ सकती है। धन-व्यय के समय विशेष सचेत रहें। शत्रुओं पर विशेष नजर रखें क्योंकि उन्हीं के कारण हानि होने की संभावना है। संतान से विवाद अथवा झगड़ा न करे, हो सकता है कि इसके कारण वे आपसे दूर चले जायें। व्यर्थ के टकराव में न पड़कर समाज में अपनी प्रतिष्ठा व सम्मान बचाए रखें। मानसिक रुप से आप चिन्ता व अत्यधिक कार्यभार के कारण पीडि़त हो सकते है।





मकर राशि (Capricorn today's horoscope)





अपने वरिष्ठ व उच्चाधिकारी से कार्यालय में मधुर सम्बन्ध रखें क्योंकि आज अनवस्यक अनपेक्षित स्थिति निर्मित हो सकती है। उनसे किसी भी प्रकार की असहमति अथवा विवाद से बचें। स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने की भी आवश्यकता है। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें क्योंकि पाचन तंत्र व श्वसन तंत्र में समस्या हो सकती है। व्यर्थ की चिन्ता व भय विचार से दूर रहे। मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है। अच्छे भोजन का लोभ संवरण करने का प्रयत्न करें। दैनिक जीवन के प्रति कोई जोखिम मोल न लें।





कुंभ राशि (Aquarius today's horoscope)





दाम्पत्य जीवन में सुख रहेगा और आपको अपने जीवनसाथी के साथ आमोद-प्रमोद के अवसर भी मिलेंगे। संतान आपके जीवन के सुख में और अधिक वृद्धि करेगी । वर्ष की इस अवधि में स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । मन की शान्ति पुन: प्राप्त होगी । आप स्वयं अपने आप में व परिवार के साथ शान्ति अनुभव करेंगे । इस अवधि को कुल मिलाकर सुख से परिपूर्ण कहा जा सकता है।





मीन राशि (Pisces today's horoscope)





यह समय आगे बढ़ कर लक्ष्य को पकड़ लेने का है क्योंकि आप सफल हो सकते हैं। यह समय आपके लिए आपके हिस्से की प्रतिष्ठा व पहचान पाने का हो सकता है। आप शत्रुओं पर विजय पाएँगे, नए मित्र भी बनाएँगे, विशेष रुप से विरीत लिंग वालों को स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। कुल मिलाकर इस अवधि में आप प्रसन्न रहेंगे। मानसिक रुप से भी सदा की भाँति उत्फुल्ल न रहकर असंतोष अनुभव करेंगे ।





अनिष्ट नाशक एवं सफलता के उपाय-
विशेष - सभी राशियों के लिए दिन मंगलप्रद बनाने के उपयोगी टिप्स.






सुख,सौभाग्य वृद्धिके लिए
सुख,सौभाग्य वृद्धि के लिए -स्नान जल मे कनेर पुष्प ,केसर,खस, इलायची मिला कर स्नान करे।
सूर्य देव को जल अर्पण करे. मंत्र बोले-खखोलकाय नमः।






बाधा मुक्ति के लिए दान
गुड,लाल,वस्त्र,पुष्प, तांबा नारंगी वस्तु,लाल चन्दन कनेर लाल पुष्प |
दान -लाल गाय ,सूर्य मंदिर, 10 वर्ष तक के बच्चे,विष्णु,कृष्ण मंदिर मे दे सकते है।





सफलता के लिए -आज के मंत्र- सूर्य देव का मंत्र-
ओम सप्त तुरंगाय विद्महे सहस्त्र किरणाय धीमहि तन्नो सूर्यः प्रचोदयात् ।
।| आपो ज्योति रस अमृतम |परो रजसे सावदोंम |





ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः ॥ या
’ ऊँ ह्रीं अर्हं सूर्य ग्रहारिष्ट निवारक। श्री पद्म प्रभु जिनेन्द्राय नमः सर्वशांतिं कुरू कुरू स्वाहा।





भाग्योदय के लिए क्या खाये?
घर से प्रस्थान करते समय उड़द का प्रयोग करे।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.