ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर हाल हीं में लॉन्च हुई वेब सीरीज 'आश्रम' के निर्माता और अभिनेता के खिलाफ रिवीजन एप्लीकेशन में नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। ये एप्लीकेशन जिला सत्र न्यायालय जोधपुर महानगर में पेश की गई है।
WhatsApp ने लॉन्च किए कई नए फीचर्स, इस तरह करें USE
इस रिवीजन एप्लीकेशन में हिंदू धर्म की भावनाएं के आहत होने की बात कही गई है।
बता दें कि इस वेब सीरीज में एक ऐसे संत को दिखाया गया है जो अपने आश्रम से राजनीति का संचालन करता है, महिलाओं के साथ दुष्कर्म करता है, साथ ही साथ ड्रग्स का बड़ा व्यापार चलाता है।
इस मामले में जारी नोटिस के अनुसार माना गया है कि 'आश्रम' से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। वहीं हिंदू संतों का जो चरित्र चित्रण इसमें किया गया है, वो निंदनीय है।
धार्मिक भावनाएं हो रही आहत
गौरतलब है कि वेब सीरीज में निर्माता प्रकाश झा के निर्माण, अभिनेता बॉबी देओल द्वारा संत का किरदार निभाए जाना वह उनका भ्रष्टाचारी, बलात्कारी, ड्रग माफिया की तरह दिखाए जाना शामिल है. इस अर्जी में माना गया है कि इस तरह के किरदार से सभी की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।
हालांकि लोक अभियोजक केशर सिंह ने बताया कि इस मामले में अभिनेता बॉबी देओल और प्रकाश झा से जवाब तलब भी किया गया है।