Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label आश्रम. Show all posts
Showing posts with label आश्रम. Show all posts

कथावाचक आचार्य अनिरुधाचार्य महाराज को मिली धमकी, आश्रम को बम से…

No comments Document Thumbnail

दिल्ली। आचार्य अनिरुधाचार्य महाराज के मथुरा स्थित आश्रम को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है। साथ ही पत्र में उन्हें और उनके परिवारजनों को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। इस समय अनिरुधाचार्य महाराज परदेशीपुरा में आयोजित सात दिनी भागवत कथा के लिए शहर आए हैं।


पत्र में लिखा है कि हम वृंदावन के तुम्हारे आश्रम को बम से उड़ाने आए थे और तुम्हें बर्बाद कर देंगे। साथ ही उन्होंने एक करोड़ रुपये की मांग की है। पत्र लिखने वाले की जगह भारत का एक आतंकी संगठन लिखा है। पत्र में यह भी लिखा है कि आचार्य अनिरुधाचार्य के परिवारवालों पर आतंकियों की सतत नजर है। जब इंदौर में वह कथा सुना रहे होंगे तो उन्हें परिवारजनों के बारे में किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिल सकती है।

आचार्य अनिरुधाचार्य को जान से मारने की धमकी देते हुए पत्र में लिखा है कि तुम्हें मारना हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं है। तुम कब उठते हो, कितनी बजे सोते हो, कहां-कहां जाते हो इस सबके बारे में हमें जानकारी है। आगे आप समझदार हैं।

अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि मथुरा के उनके आश्रम को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है। जिस आश्रम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है वहां हजारों की संख्या में माताएं रहती हैं। उन्होंने बताया कि पहले भी इस तरह की धमकी मिल चुकी है।

साथ ही जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह इस पर उचित कार्रवाई करे। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके जीवन पर भी कोई संकट है, तो उन्होंने कहा कि हो भी सकता है। सरकार इस पर जो भी कार्रवाई कर सकती है करे।


​​​​​​​कर्तव्य पर लापरवाही बरतने पर छात्रावास अधीक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित

No comments Document Thumbnail

बीजापुर। भैरमगढ़ ब्लाक के बालक आश्रम तामोड़ी के प्रभारी अधीक्षक मोतीराम कड़ती को कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बालक आश्रम तामोड़ी में मलेरिया के कारण कक्षा दूसरी के छात्र की मृत्यु होने की सूचना मिलने पर कलेक्टर कटारा आश्रम पहुंचकर मृतक बालक के परिजनों से मिले और इस दुःख की घड़ी में परिजनों को सात्वनां दिया। वहीं लापरवाही बरतने वाले प्रभारी अधीक्षक को मौके पर निलंबित किया गया। आश्रम में 3 बच्चों को मलेरिया पॉजिटिव्ह होने की बात पता चलने पर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेलसनार में बेहतर ईलाज के लिए भेजा गया।





कलेक्टर कटारा मौके पर उपस्थित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास प्रशांत कुशवाह को सभी आश्रम अधीक्षकों को तत्काल मीटींग कर आवश्यक दिशा-निर्देश देने एवं इस तरह की लापरवाही की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए व्यापक स्तर पर कार्यवाही करने को कहा वहीं जिले के सभी आश्रमों में साफ-सफाई मच्छरदानी का अनिवार्यतः उपयोग, दवाई का छिड़काव करने के निर्देश दिए। बीएमओ भैरमगढ़ डॉ. आदित्य साहू को सभी आश्रम एवं पोटाकेबिन में उपस्थित सभी बच्चों का शत प्रतिशत मलेरिया जांच कराने एवं पाजिटिव्ह बच्चों को आश्रम मे न रखते हुए तत्काल अस्पताल में भर्ती कर डाक्टरों की निगरानी में बेहतर उपचार के निर्देश दिए।

डॉ. आदित्य साहू ने बताया कि कुल 6 आश्रम और पोटाकेबिन है जिसमें 3 आश्रम का मलेरिया जांच हो चुका है शेष बचे आश्रम एवं पोटाकेबिन में शत प्रतिशत जांच कर बेहतर उपचार किया जाएगा। कलेक्टर कटारा ने मलेरिया के रोकथाम के लिए सभी आवश्यक उपाय को सख्ती से अमल में लाने के निर्देश दिए। मृत बालक का पोष्टमार्टम कर परिजनों को सुर्पद किए जाने की बात बीएमओ साहू ने बताया। इस दौरान प्रभारी तहसीलदार जुगल किशोर साहू सहित विभागीय अमला मौजूद थे।

आश्रम के लिए बॉबी देओल और प्रकाश झा को नोटिस

No comments Document Thumbnail

ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर हाल हीं में लॉन्च हुई वेब सीरीज 'आश्रम' के निर्माता और अभिनेता के खिलाफ रिवीजन एप्लीकेशन में नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। ये एप्लीकेशन जिला सत्र न्यायालय जोधपुर महानगर में पेश की गई है।





WhatsApp ने लॉन्च किए कई नए फीचर्स, इस तरह करें USE






इस रिवीजन एप्लीकेशन में हिंदू धर्म की भावनाएं के आहत होने की बात कही गई है।
बता दें कि इस वेब सीरीज में एक ऐसे संत को दिखाया गया है जो अपने आश्रम से राजनीति का संचालन करता है, महिलाओं के साथ दुष्कर्म करता है, साथ ही साथ ड्रग्स का बड़ा व्यापार चलाता है।





इस मामले में जारी नोटिस के अनुसार माना गया है कि 'आश्रम' से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। वहीं हिंदू संतों का जो चरित्र चित्रण इसमें किया गया है, वो निंदनीय है।





धार्मिक भावनाएं हो रही आहत






गौरतलब है कि वेब सीरीज में निर्माता प्रकाश झा के निर्माण, अभिनेता बॉबी देओल द्वारा संत का किरदार निभाए जाना वह उनका भ्रष्टाचारी, बलात्कारी, ड्रग माफिया की तरह दिखाए जाना शामिल है. इस अर्जी में माना गया है कि इस तरह के किरदार से सभी की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।






हालांकि लोक अभियोजक केशर सिंह ने बताया कि इस मामले में अभिनेता बॉबी देओल और प्रकाश झा से जवाब तलब भी किया गया है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.